![]() |
motivational-shayari-in-hindi |
Best Motivational Shayari In Hindi For What's app
काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं,
युद्ध का अभी आगाज बाकी है,
तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो,
हौसलों में भी अभी जान बाकी है।"
समाधान हर मुश्किल का है।
बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है।
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं
बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है।
आज असफलता मिली तो क्या,
असफलताओं में भी सफलता की तलाश है,
और रही बात आसमां में उड़ने की,
तो एक पंछी भी उड़ना सीखता है।
गिर गिर कर ही।
बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं,
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत,
आयेगा तुम्हारा दौर कभी।
Life main pehele Apne Carrier ko
iyada dhyan do Kyun ki Apne Maa
aur Papa ki umid apse juda hota hai
use mat dubne do,
अंधेरी है रात तो क्या,
ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या,
जुनून भी तो रखता हूं,
आसमां में उड़ने का।"
असफलताओं का विनाश कर,
संघर्ष के बाण से,
मुसिबतों को चीरकर,
मंजिलों के गम में रोने से मंजिलें नहीं मिलती,
हौसलें भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।।
आज असफलता मिली तो क्या,
असफलताओं में भी सफलता की तलाश है,
और रही बात आसमां में उड़ने की,
तो एक पंछी भी उड़ना सीखता है।
गिर गिर कर ही।"
दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है,
केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं।
वो है रिस्क न लेना.
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की जिंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी जिंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं,
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत,
आयेगा तुम्हारा दौर कभी।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे
जि कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे।
Maya Tripathi
जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एकबार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं।
आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे।
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे।
हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है।
हकीकत बनाना है एक फसाने को,
अज्म दिखाना है अपना जमाने को,
जब मौत भी दस्तक दे कर पलट गई,
तो अब बचा ही क्या है आजमाने को।
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
Achcha Wagt Khushiyan De jata hai
Magar Bura Waqt Kuchh Sikha kar jata hai.
Read this👇👇☝️👍
1)motivational status in hindi