Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Good Morning Whatsapp Suvichar In Hindi (2021)


Good-morning-whatsapp-suvichar-hindi
Good morning suvichar


Good Morning Suvichar Friends:-गुड मॉर्निंग दोस्तो आपके लिए हम खास लेकर आये है, गुड मॉर्निंग सुविचार अपने व्हाट्सएप के लिए।


हम अपने रोज के दिनचर्या में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है, हम हर दिन सुबह को अपने मित्रों को व्हाट्सएप पर good morning सुविचार भेजते रहते है, 


हम अपने प्रियजनों को उनका दिन शुभ जाने के लिए वह हमारे स्मरण में दिन भर रहे इस लिए, हम हर दिन सवेरे good morning messagess भेजते है।


अगर कुछ best whatsapp good morning messages,thoughts, suvichar चाहते हो, तो जरूर आप एकबार नीचे दिए मेस्सजस को पढ़ना न भूले।


Good Morning Suvichar/Good morning shubh vichar/whatsapp good morning shubh vichar.


beautiful good morning whatsapp status
beautiful good morning whatsapp status



मौन और मुस्कान, दोनों का,

इस्तेमाल कीजिए...

मौन "रक्षा" कवच है,

तो मुस्कान, स्वागत -द्वार..!!!



सफलता की सबसे खास बात

है कि वह मेहनत करने वालों

पर फिदा हो जाती है।


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼



गम तो खुदा ने सबके

नसीब में लिखा है जनाब

फर्क बस इतना है की

कोई बताता है तो कोई छुपाता है.



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼




इंतज़ार करने वालों को

सिर्फ उतना ही मिलता है।

जितना कोशिश करने वाले

छोड़ देते हैं।


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼




वो मजबूर थी दो रोटी चोरी करने में,

बच्चो को पता ही नही माँ ने पैर

खो दिया उनका पेट भरने के लिए ।


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼



प्यार, परवाह, शरारत,

और थोड़ा समय...

यही वो दौलत है,

जो अक्सर हमारे अपने,

हमसे चाहते हैं..और

हम अपनों से चाहते हैं।


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼


गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखो.

चाहे कोइ अपना ही गलत क्यों ना हो ।

और अच्छे को अच्छा कहेने की भी हिम्मत

रखना . चाहे वो पराया ही क्यों ना हो ।।



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

बेवजह यूँ खामोश हो के बैठा है,

ना जाने कौन सा अफ़सोस ले के बैठा है।

ख्वाइशों की पतंग को थोड़ी ढील दे,

अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दे ।।



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼



good morning images
good morning images




अच्छा सोचिए; अच्छा बोलिए

और अच्छा कीजिए क्योंकि

सब आपके पास वापस लौटकर आता है..



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

कभी किसी के साथ इतनी

उम्मीद ना रखना

के उम्मीद के साथ तुम भी

टूट जाओ...!



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

आप होशियार है

अच्छी बात हैं प...

दूसरों को मुर्ख नसमझना,

यह उससे भी अच्छी बात हैं.


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼


मोह खत्म होते ही,

खोने का डर भी

निकल जाता है,

चाहे दौलत हो, वस्तु हो,

रिश्ता हो, या जिंदगी...


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼


झूठी शान के

परिदे ही ज्यादा

फड़फड़ाते हैं।

बाज़ की उडान

में कभी आवाज़ नहीं होती.


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼


किसीके आने या जाने से

जिन्दगी नहीं रूकती,

बस जीने का अंदाज बदल

जाता है!!



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

गुजरा समय वापस नहीं आता

यह संच है

लेकिन किया गया अच्छा या बुरा

कर्म भविष्य बनकर

अवश्य सामने आता हैं.


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼


वक्त लड़कर से

जो नसीब बदल दे !!

इन्सान वही जो

अपनी तक़दीर बदल दे !!



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

कल क्या होगा

कभी मत सोचो !!

क्या पता कल वक्त खुद

अपनी तस्वीर बदल दे !!



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

रिश्तों को संभालते संभालते

थकान सी होने लगी है

रोज़ कोई न कोई यहां

नाराज़ हो जाता है।



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

जिंदगी को केवल दो ही

शब्द नष्ट करते है।

पहला अहम और

दूसरा वहम

अपनों का साथ बहुत

आवश्यक है.


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

सुख हो तो बढ़ जाता है और

दुख हो तो बंट

जाता है..!


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

लोग अफसोस से

कहते हैं की

कोई किसीका नहीं

और खुद खुदसे

पूछना भूल जाते हैं की

हम किसके हैं।


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼


सत्य" बोलने से

हमेशा 'दिल' साफ़ रहता है,

"अच्छे काम" करने से

हमेशा 'मन' साफ़ रहता है,

"मेहनत" करने से

हमेशा 'दिमाग़' साफ़ रहता हैं।


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

अगर आप सही हो,

तो कुछ सही साबित करने की

कोशिश ना करो,

बस सही बने रहो

गवाही खुद वक्त देगा!



🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

रिश्तो की सिलाई अगर*

*भावनाओ से हुई है

*तो टूटना मुश्किल है..*

*और अगर स्वार्थ से हुई है,

*तो टिकना मुश्किल है...s*


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼


जैसे हो वैसे ही रहो

क्योंकि

ओरीजनल की कीमत

डुप्लीकेट से जयादा होती है.


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼

काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और

मेहनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता।


🌻🌼🌻🙏❤️🌻🌻🌼


किसी कि मदद करने के लिए

धन कि नहीं एक अच्छे मन की

जरूरत होती है।

इन्सान के जिस्म का सबसे

खुबसूरत हिस्सा दिल है,और अगर

वो ही साफ़ ना हो तो चमकता चहेरा

किसी काम का नहीं !!





घर तब तक नहीं टूटता जब तक

फैसला बड़ों के हाथ में होता

है, जब घर का हर कोई बड़ा

बनने लगे तो फिर घर टूटने में देर

नहीं लगती..




अगर कोई आपके रास्ते में गड्डा खोदे

तो परेशान मत होना क्योंकि यह वही

लोग हैं जो आपको छलाँग मारना

सिखायेंगे!





इस तरह मुस्कुराने की आदत डालिये कि..!

परिस्थिति भी आपको परेशान कर - कर के

थक जाए...!!

और जाते जाते जिंदगी भी मुस्कुरा कर बोले..!!!




दुनिया में कोई भी चीज

कितनी भी कीमती क्यों

न हो। परंतु

नींद,शांति,और आनंद

से बढ़कर कुछ भी नहीं।





जिंदगी का मजा अपने तरीके से ही

लेना चाहिए लोगों की खुशी के चक्कर

में तो शेर को भी स्कस में नाचना पड़ता है।"

इंसान की बुद्धिमानी

उसके चेहरे और

कपड़ो से नहीं बल्कि

उसकी आदतों और

बातचीत करने के

तरीके से झलकती है।





बिना स्वार्थ किसी का

भला करके देखिये

आपकी तमाम उलझने

ऊपर वाला सुलझा देगा

संस्कारों से बड़ी कोई

वसीयत नहीं होती और

ईमानदारी से बड़ी कोई

विरासत नहीं होती।





इन्सान हंसता तो सबके सामने है।

लेकिन रोता उसी के सामने है,

जिस पर उसे खुद से ज्यादा भरोसा होता है..!





जितना हो सके खामोश रहना ही

अच्छा है,

कयोंकि सबसे ज्यादा गुनाह इंसान से

जुबान ही करवाती है...!




बहुत ही अनमोल चीज है,

इसकी हर किसी से

उम्मीद ना रखे क्योकि

बहुत ही कम लोग

दिल का मोल जानते है।




जैसे हो वैसे ही रहो

क्योंकि

ओरीजनल की कीमत

डुप्लीकेट से जयादा होती है.




गुरुर में इंसान को इंसान

नहीं दिखता जैसे छत

पर चढ़ जाओ तो अपना

मकान ही नहीं दिखता..




जीवन में 'तकलीफ

उसी को आती है, जो

हमेशा जिम्मेदारी' उठाने

को तैयार रहते हैं, और

जिम्मेदारी लेने वाले

कभी हारते नहीं, या तो

जीतते' है या फिर 'सिखते' है।





जन्म से मिले रिश्ते

ती प्रकृति की देन हैं,

लेकिन..रिश्ते

आपकी पूँजी हैं!

खुद के त

इन्हें सहेज कर रखिये!




परिस्थिति की पाठशाला

ही इंसान को

वास्तविक शिक्षा देती हैं,,





सादगी परम सौंदर्य है,

क्षमा उत्कृष्ट बल है.

विनम्रता सबसे अच्छा तर्क है..

और अपनापन सर्वश्रेष्ठ रिश्ता है..

सच्चे रिश्ते की खूबसूरती एक दूसरे की

गलतियों को सहन करने में है

क्योंकि बिना गलतियों के इंसान ढूंढने

निकले तो ज़िंदगीभर अकेले रह जाओगे।







कभी कुछ नया पाने के लिये,

वो मत खो देना

जो पहले से आपका है.






रास्ते कहाँ खत्म होते हैं,

ज़िंदगी के सफर में;

मंज़िलें तो वही हैं,

जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ ।




अपनों का साथ बहुत आवश्यक है

सुख हो तो बढ़ जाता है और

दुख हो तो बट जाता है.!!




मुस्कुराने का असर

सेहत पर होता है,

इसलिये मुस्कुराकर

खुद को सेहतमंद बनाएं।




हंसते रहोगे तो

दुनिया साथ है

वरना आंसूओं को तो

आंखों में भी

जगह नहीं मिलती..




खुशियों का दौलत से क्या वास्ता

ढूंढने वाले इन्हें धूल में भी

तलाश लेते हैं।




मेहनत करे तो धन बने..

सब्र करे तो काम..!!

मीठा बोले तो पहचान बने..

और इज़्ज़त करे तो नाम..!!!




जीवन एक यात्रा है

रो कर जीने से

बहुत लम्बी लगेगी

और हंस कर जीने पर

कब पूरी हो जाएगी

पता भी नहीं चलेगा।





माना कि जिंदगी आसान नहीं

मगर मुस्कुरा कर चलने में

कोई नुकसान नहीं





मंजर धुंधला हो सकता है,

मंजिल नही..!

दौर बुरा हो सकता है,

जिंदगी नही.







जिंदगी तुम्हे वो नहीं देगी

जो तुम्हे चाहिए...

जिंदगी तुम्हे वो देगी

जिसके काबिल तुम हो.






सुई जब चलती है,तब

सुन्दर पोशाक बनता है,

हर चुभने वाली चीज का

मकसद गलत नहीं होता...*




कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है,

पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक

जैसी ही होती है !!




जब विचार, प्रार्थना और

इरादा सब पॉज़िटिव हो तो

ज़िंदगी अपने आप

पॉज़िटिव हो जाती है।




सफलता का आधार है !

सकारात्मक सोच

और निरंतर प्रयास...





प्रशंसा में छुपा झूठे और

आलोचना में छुपा सच

जिसने जान लिया समझी

उसने अच्छे और

बुरे की पहचान लिया...!!














मेहनत करे तो धन बने..
सब्र करे तो काम..!!
मीठा बोले तो पहचान बने..
और इज़्ज़त करे तो नाम..!!!



किसी की नजरो में ना बसो,

क्योकि नजरों में सिर्फ सपने

बसते हैं,

बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,

क्योकि दिल में सिर्फ "अपने" बसते हैं.





दो बोल प्यार के

क्या कमाल दिखाते हैं..

लगते हैं दिल पर

और चेहरे खिल जाते हैं..





एक एक कर इतनी कमियां

निकाली लोगों ने मुझमे.

की अब बस "खुबियाँ

ही रह गयी हैं मुझमें।





 खुदा तेरे साथ है,

अपनों पे भरोसा है

तो, हर दुआ तेरे साथ है,

ज़िन्दगी से हार मत जाना,

पे भरोसा है तो, ज़माना हो न हो,

ये दोस्त का प्यार तेरे साथ है...





इंसान की आर्थिक स्थिति

कितनी भी अच्छी हो

लेकिन जीवन का सही आनंद लेने के

 लिये मन की स्थिति अच्छी होनी जरुरी हैं।





जो मन की तकलीफों को

नहीं बता पता

उसे ही क्रोध सबसे अधिक

आता है।




जो झुकते हैं जिंदगी में,

वो क़तई मूर्ख अथवा बुऱदिल नहीं होते,

यह हुनर होता है,

उनका हर रिश्ता निभाने का...!!





रंग तो बहुत है दुनिया मे

पर सबसे प्यारा रंग

दोस्ती का है..

जिसमे न कोई बंधन न कोई सीमा

न ही कोई स्वार्थ है...!





जीवन में सुखी रहने के

लिए दो शक्तियों का होना ज़रूरी है।

पहली सहन शक्ति और

दूसरी समझ शक्ति!






खूबसूरत सुबह मुस्कराने की

वजह ना ढूंढों वरना ज़िन्दगी

गुज़र जाएगी।

कभी बेवजह भी मुस्कुरा कर देखो

आपके साथ ज़िन्दगी मुस्कुराएगी।






रिश्ते बनाने के लिए

बस एक पल चाहिए

पर उसे निभाने के लिए

एक दिल चाहिए

खेलता तो सागर भी है लहरो से

पर उसे थामने के लिए

भी साहिल चाहिए..






कर्म का धर्म से अधिक महत्व है,

क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना

पड़ता है ,पर कर्म करने से भगवान

स्वयं फल देता है..!!





रिश्तों को जेब में नहीं,

हुजूर दिलों में रखिए..

क्योंकि वक़्त से शातिर

कोई जेब कतरा नहीं होता..






खुशी के फूल उन्ही के

दिलो मे खिलते हैं जो

अपनो से अपनो की

तरह मिलते हैं।






माह खत्म होते ही, खोने का

डर भी निकल जाता है, चाहे

दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ते हो,

या जिंदगी।






अमूल्य संबंधों की तुलना

कभी धन से न करें।

क्योंकि

धन दो दिन काम आयेगा,

जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे

सुप्रभात ।






खुशियाँ पैसों पर नहीं

परिस्थितियों पर निर्भर करती है।

एक बच्चा गुब्बारा खरीद कर

खुश होता है।

तो दूसरा उसे बेच कर।






अहंकार उसी को होता है

जिसे बिना संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है

जो अपनी मेहनत से हासिल करता है

वह हमेशा दूसरों की कद्र करता है.






पीड़ा सारी मिट गई

लिया जो तेरा नाम

गजब कृपा है आपकी

पवन पुत्र हनुमान

सबको राम राम जी।






दुनिया में रहने

की सबसे, अच्छी दो

जगह किसी के दिल में

या दुआओं में





गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी

प्रेरणा से किसी का चरित्र

बदल जाये, और

मित्र वही श्रेष्ठ होता है

जिसकी संगत से रंगत बद जाये।





कुछ हंस कर बोल दो

कुछ हंस कर टाल दो

तोपरेशानियां बहुत हैं कुछ वक्त पर डाल दो।

Have a Nice day




जो आपके शब्दों का

मूल्य" नहीं समझता,

उसके सामने मौन रहना ही

बेहतर है।।





पहांड पर चढ़ते पर हमको यह

सीखने को मिलता है कि

जब ऊंचा उठना हो तो

झुकना पड़ता है।






मुश्किल " वक्त का सबसे

बड़ा सहारा है " उम्मीद

जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर

कानों में " धीरे से कहती है

सब अच्छा होगा।






कुछ रिश्तों को

मुलाकातों की गरज नहीं होती

दिल से ही याद करो'

वो निखर जाया करते हैं।





सादगी से बढ़कर कोई

श्रृंगार नहीं होता! और

विनम्रता से बढ़कर कोई

व्यवहार नहीं होता!!





बेशुमार पैसा और दुनिया का कोई

भी ब्रांड आपको वो खुशी नहीं दे

सकता जो आपको आपका परिवार

दे सकता है।





उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती..

"ठीक उसी प्रकार"..

"परेशान मन से समाधान भी नहीं दिखते"।

"शान्त रहिए"!

"सभी समस्याओं का हल मिल जायेगा"!





अपनों के लिए चिंता हृदय में होती है

शब्दों में नहीं

और अपनों के लिए

गुस्सा शब्दों में होता है।





विश्वास करने वाला नहीं,

विश्वास तोड़ने वाला मूर्ख

होता है क्योंकि वह अपने

छोटे से स्वार्थ के लिए एक

अच्छे इंसान को खो देता है..






सुख और दुःख

हमारे पारिवारिक सदस्य नहीं,

मेहमान है...

बारी बारी से आयेंगे

कुछ दिन ठहरकर चले जायेंगे,

अगर वो नहीं आयेंगे

तो हम अनुभव कहाँ से लायेंगे..!!!






पतझड़ हुए बिना

पेड़ पर पते नहीं आते,

उसी तरह

कठिनाई और संघर्ष

सहे बिना अच्छे

दिन नहीं आते।।।






जब इंसान बिना "चाबी के"

कोई "ताला" नहीं बनाता तो "आप"

ऐसे क्यु सोचते है की "परमात्मा

आपको ऐसी "मुसीबत" मे "डालेगा"

जिसका "हल ही ना हो"






भुलाया उनको जाता है जो

दिमाग में बसते है,

दिल में बसने वालो को भूलना नामुमकिन है !!






कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी

ज्यादा स्पेशल होता है क्योंकि स्माइल

तो सबके लिए होता है मगर गुस्सा

सिर्फ उसके लिए होता है जिसे

हम कभी खोना नहीं चाहते।






जो सम्मान से कभी गर्वित

नहीं होते,

अपमान से क्रोधित नहीं होते

और

क्रोधित होकर भी जो कभी

कठोर नहीं बोलते हैं,

वास्तव में ऐसे व्यक्ति ही

सबसे "श्रेष्ठ" होते हैं।






मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार ही

इंसान को बादशाह बना देते है

केवल पैसों से आदमी

धनवान नहीं होता,

असली धनवान वह है जिसके पास

अच्छी सोच, मधुर व्यवहार,

और सुंदर विचार है।






एक बात आज तक

समझ नहीं आयी जो लोग

दिल के अच्छे होते हैं उनकी

किस्मत क्यों ख़राब

होती है..!





हर सुबह उठकर

यह प्रार्थना किया करो कि..

हे प्रभू।

रात सुख की बीत गई!

दिन निकला है।

मेरी वाणी से, मेरे हृढय से

मेरी आँखों से, मेरे हाथों से

किसी का बुरा ना हो !





ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही

ख़्वाहिशों का है..

ना तो किसी को गम चाहिए और,

ना ही किसी को कम चाहिए....!!

Good Morning Ji






जीवन में आपको

रोकने टोकने वाला कोई है,

तो उसका एहसान मानिए।

क्योंकि ज़िन बागों में माली नहीं होते,

वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं।





हदी शायरी का बेहतरीन पेज

जब धन कमाते हैं,

तो घर में चीजें आती है,, लेकिन जब

किसी की दुआएं कमाते हैं,

तो धन के साथ,

खुशी,सेहत और प्यार भी आता है...






इंसान की फितरत ही

यही है की

वो किसी भी चीज की कद्र

सिर्फ दो बार करता है।

एक मिलने से पहले और

दूसरा खोने के बाद।





चमचा जिस बर्तन में होता है

उसे ही खाली कर देता है...

बात बहुतहरी है, परन्तु सत्य है.






दुनिया में सबसे भाग्यवान वही है।

जिसके पास भोजन के साथ भूख है;

बिस्तर के साथ नींद है और धन

के साथ धर्म है..






अनुमान गलत हो सकता है पर अनुभव

कभी गलत नहीं हो सकता क्योंकि,

अनुमान हमारे मन की कल्पना है।

और अनुभव हमारे जीवन की सीख है।





किसी का कष्ट देखकर अगर

तुम्हे भी कष्ट होता है तो समझ

लेना तुम्हारी आत्मा में परमात्मा विराजमान है।"





मोह इतना ना करें कि

बुराइयां देख ना पाएं और

घृणा इतनी ना करें कि

अच्छाइयां देख ना पाएं।





रूप से की गई आलोचना

अपमान मैं बदल जाती है,

ओर एकांत में बताने पर

सलाह बन जाती है ।





मौका सबकों मिलता है

वक्त सबका आता हैं, कोई चाल

चल जाता है तो कोई

बर्दाशत कर जाता हैं..!





कौन कहता है।

दोस्ती बर्बाद करती है

निभाने वाला मिल जाएँ तो

दुनिया याद करती है।




गलती उसी से होती है

जो मेहनत करता है

निकम्मों की जिंदगी तो

दूसरों की गलती खोजने

में ही खत्म हो जाती है:




जीसे तुम आम समझ कर

छोड़ देते हो,

उसे कोई खास समझ कर

अपना लेता है...!





जीवन में श्वास और विश्वास की..

एक समान जरूरत होती है!!

श्वास खत्म तो जिंदगी का अंत,

विश्वास खत्म तो संबंध का अंत !!!





खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है,

खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है !!






अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार

और अच्छे विचार

जिसके पास होते हैं

उसे दुनिया की कोई भी ताकत

हरा नहीं सकती।





कर्म वो फसल है।

जिसे इंसान को में

हर हाल काटना ही पड़ता है।

इसलिए हमेशा

अच्छे बीज बोये ताकि फसल अच्छी हो।

हर जरुरत पैसे से पूरी नहीं होती

कुछ के लिए दुआओ की जरुरत पड़ती है।





जिसने दुसरो की खुशी में खुद की खुशी

देखने का हुनर सीखा है वह इंसान

कभी भी दुखी नही हो सकता।






जरुरी नहीं जिसके पास पैसा

हो वही अमीर होता है,

कुछ लोग दिल से भी अमीर होते है..





भगवान सिर्फ वहां नहीं है

जहां हम प्रार्थना करते है,

भगवान वहां भी है जहां

हम गुनाह करते है।





रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता

नीम के पेड़ जैसा भी रखना,

जो सीख भले ही कड़वी देता

हो पर, तकलीफ में

मरहम भी बनता है...।






चैन से जीने के लिए

4 रोटी और 2 कपड़े काफी है!

पर बेचैनी से जीने के लिए

4 गाड़ी और 2 बंगले भी कम है!






गलत होकर खुद को

सही सबित करना ,

उतना "मुश्किल" नहीं होता

जितना कि "सही होकर"

खुद को सही" सबित करना।






अपने अंदर का बचपना हमेशा

जिंदा रखो क्योंकि ज्यादा

समझदारी Life को Boring बना देती हैं।






दूसरों को झुकाने की जिद अहंकार है

और

खुद झुक कर आनंदित होना संस्कार है !!






जब थोड़ी सी

मुस्कान से फ़ोटो

अच्छी आ सकती है,

तो हमेशा मुस्कुराने से जिंदगी

अच्छी क्यों नहीं हो सकती,

इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो ।





हम भी वही होते हैं,

रिश्ते भी वही होते हैं,

और रास्ते भी वही होते हैं,

बदलता है तो बस,

समय, एहसास, और नज़रिया..






जो अपने कदमो की

काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,,

वौ ही अक्सर

मंज़िल पर पाहुचते हैं..





आज का सुविचार

कोशिश हमेशा परिणाम

मिलने तक करें.....

क्योंकि दुनिया सिर्फ

परिणामों को सला करती ही

कोशिशों को नहीं।





उम्मीद और "भरोसा"

कभी "गलत" नहीं होते,

ये हमारे "निर्णय" पर "निर्भर"

करता है हमने किससे

"उम्मीद" की और किस पर

"भरोसा।





क्रोध को प्यार से, बुराई को

अच्छाई से, स्वार्थी को

उदारता से और झूठे

व्यक्ति को सच्चाई से जीता

जा सकता है।






अहंकार उसी को होता है

जिसे बिना संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है।

जो अपनी मेहनत से हासिल करता है।

वह हमेशा दूसरों की कद्र करता है.





खुशियाँ पैसों पर नहीं

परिस्थितियों पर निर्भर करती है।

एक बच्चा गुब्बारा खरीद कर

खुश होता है।






खुद को ज्ञानी समझो लेकिन

दूसरों को मूर्ख समझने की

मूर्खता मत करो।





किसी के बुरे

वक़्त पर हँसने

की गलती मत करना !

ये"वक्त" है, चेहरे याद

रखता है !






अपनी सुंदरता

दर्पण में नहीं

लोगों के हृदय में खोजें.





किसी को देने के लिए सबसे

अच्छा gift..

उसकी feeling को समझना

और उसे respect देना।






जो है "जितना" है उसी में

खुश रहना चाहिए

क्योंकि

जरूरत से ज्यादा "रौशनी" भी

इंसान को अंधा बना देती है...





खूबी और खामी

दौनों ही होती है हर इंसान में.

जो तराशता है उसे खूबी

नजर आती है

और जो तलाशता है उसे

खामी नजर आती है।






वो हैं जो,

अपना मूल्यांकन

स्वयं कटते टहते हैं।

पटेशान वो हैं जो,

दूसटों का मूल्यांकन करते हैं।






सदा उनके कर्जदार रहिये

जो आपके लिए खुद का

वक़्त नहीं देखता

और सदा ही उनके वफादार

रहिये जो व्यस्त होने के

बावजूद आपके लिए

वक़्त निकालते है।






फर्क बहुत है

तेरे और मेरे

तालीम में..क्यूँकि

तूने उस्तादों से

सीखा है और मैंने

हालातों से।






गुस्से के वक़्त

थोड़ा रुक जाने से,

और गलती के वक़्त

थोड़ा झुक जाने से,

ज़िन्दगी आसान

हो जाती है!





अकेले होना और अकेले रोना इंसान को

बेहिसाब मजबूत बना देता है।





गलतियां सुधारी जा सकती

है; गलतफहमियां भी

सुधारी जा सकती है; मगर

गलत सोच कभी नहीं सुधारी जा सकती..





परेशानी में कोई सलाह मांगे

तो सलाह के साथ अपना

साथ भी देना,

क्योकि सलाह गलत हो

सकती है, साथ नहीं..!!