Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

55+Ghamand Status Hindi/Ghamand Quotes Hindi/Ghamand Shayari Hindi/घमंड स्टेटस हिंदी में(2022)


 Ghamand status in hindi/घमंड स्टेटस हिंदी में(2022)


We have brought some best Ego-related quotes status and Shayari in Hindi with beautiful images to download.

We have also brought many status related to ego like घमंड करने से क्या होता है,इतराने पर शायरी,अहंकार पर शेर,अहंकार और संस्कार में अंतर,घमंड तोड़ने वाली शायरी डाउनलोड,आदमी का घमंड,मनुष्य को कभी घमंड नहीं करना चाहिए,अहंकार पर स्टेटस,पैसे का घमंड स्टेटस इन हिंदी,Ghamand Quotes in English.and many more to read.





बात बहुत ज्यादा गंभीर है

वो मुझसे ज्यादा अपने घमंड के करीब है






उनके जेहन में घमंड का आना लाज़मी था,

हमनें मोहब्बत ही इस कदर किया था.!!





उस पत्थर को बहुत घमंड था अपने वजन पर,

टूटा जब,पानी मे डूब गया।



पैसे का घमंड स्टेटस इन हिंदी
पैसे का घमंड स्टेटस इन हिंदी



मिट्टी का तन है

उसमे भी बहुत घमंड है.!!





उन्होंने पूछा कि "किस चीज़ का घमंड हैं 'अभि' तुम्हारे पास"

हमने कहा "क्योंकि खोने के लिए कोई चीज़ नही हमारे पास"





उसे गैरों का होता देख मेरा दिल रोता है

उसे अपने मर्द होने पर घमंड होता है






लोग कहते हैं,'धवल'... प्यार को तेरे घमंड बडा है,

भला प्यार है मेरा !!, घमंड में भी मेरे साथ खड़ा है।





ख्वाबों का तकिया भी था

सुकून की चादर भी।





हमनें घमंड की ओर करवट क्या बदली

तकिया भी गिर गया, चादर भी फिसल गई।





अकड़ है धूल का क्या कहा जाए

'बल है हवा का शाम ढले पांव तले ही आ जाए.





घमंड एक ऐसा हथियार है,

जिसका इस्तेमाल इंसान,

स्वयं की बर्बादी के लिए करता है।



घमंड किस बात का है जनाब
घमंड किस बात का है जनाब




खुश ऐसे रहो कि, ज़िन्दगी कहें इसको किस बात का

घमंड हैं ...।घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए

मानो खुद के बनाए हुए बाज़ारों में नीलाम हुए






खुद पे घमंड होना जरूरी है, वरना लोग तुम्हें

वहाँ भी दबाने की कोशिश करेंगे जहाँ हुकूमत

तुम्हारी होगी.



घमंड शायरी 2 लाइन 2022


Ghamand status in hindi
Ghamand status in hindi


उनको घमंड है उनके चाहने वाले बहुत है,

अब उस पागल को कौन समझाए की

सस्ती चीजों का खरीदार बहुत होते है.!!





ऐ आसमां इतरा ले तू भी हमारे सितारे को चुराकर ,

हमें भी बहुत घमंड था उसके साथ होने पर





घमंड को जेबों में रखो,

बिकती नही है , अब ये बाजार में...




घमंड तोड़ने वाली शायरी फोटो 2022


गुरूर स्टेटस इन हिंदी
गुरूर स्टेटस इन हिंदी



जब इंसान को उसकी हैसियत 

से ज़्यादा मिलने लग जाता है

तो उसके घमंड का सर उसके

 कद से भी ज़्यादा बढ़ जाता है





नज़र मत कर,अपनी खूबसूरती पर घमंड,

अक्सर,खूबसूरत चीजों को ही,

सबकी नज़र लगती है।।




घमंड चाहता है मैं उसे करूँ,

पर औकात मेरी मुझे पता है।





कहते हैं इंसान को कभी

घमंड नहीं करना चाहिए

लेकिन अगर हुनर हो तो

थोड़ा बहुत घमंड इंसान

को हो ही जाता है..।






घमंड ना कर इतना , मेरे

दोस्त,

कस्ती तो सबकी डूबती है।





मत कर इतना दौलत का घंमड ए इंसान

किसी का दिल दुखाकर क्या पाएगा,

खाली हाथ ही तो आया था..

खाली हाथ जाएगा..!!






पढ़ा लिखा पानी हुआ, मन में भरा घमंड

घमंड ज्ञान दोनों कभी, रहते नहीं है संग।।





वक्त वक्त की बात 

आज तुम्हारा है,

इसका मतलब ये नही कि

कल भी तुम्हारा ही हो।



घमंड शायरी 2 लाइन/Ghamand Shayari 2 line


घमंड शायरी 2 लाइन
घमंड शायरी 2 लाइन



मानो या न मानो कोई बात तो मुझमें ज़रूर ह

जिसे भी तवज्जो दे दी मैंने वही घमंड में चूर है!!





घमंड मत करना कभी।।

वक़्त वजुद और विरासत

कब खत्म हो जाए

पता भी नही चलता किसी को।






कहने की बात तो बस इतनी सी है,

जीतने की उन्हें ग़लतफ़हमी सी है

उन्हें घमंड की गर्मी सी है,

हम पर खुदा की रहमी सी है..."





घमंड किस बात का करते हो यारो

मरने के बाद तो अपने भी मुड़कर नहीं देखते

कुछ समय बाद वे भी भूल जाया करते हैं!!!






तुझे तेरा घमंड ही हरायेगा

मैं कौन हूं ये तो वक्त • बताएगा





घमंड किसी का भी

नहीं रहता साहब टूटने से

पहले गुल्लक को भी लगता है

कि सारे पैसे उसी के है..!





जिस खूटी के दम पर उछलते हो।

ये खूटियाँ भी उखड़ जाती हैं

घमंड के पहाड़ पर चढ़कर क्या मुस्कुराते हो।

बड़ी बड़ी हस्तियां भी मिट्टी में मिल जाती हैं।





जिन्हें घमण्ड हैं अपनी दौलत पर ओर जो अपनी

शान-ओ-शौक़त पर इतराते हैं,

वो देख ले मुक्तिधाम ओर कब्रिस्तान

तुम्हें बेहतर लोग यहाँ ख़ाक हो जाते हैं और दफ़नाए जाते हैं।





कभी भी अपनी दौलत-शौहरत पर घमण्ड न करना।

यहाँ कोई अमर नही।






सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए,

अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे घमंड छिपा होता है।।







Meri पसंद को mai

पसंद हूं... बस,

इसी बात का घमंड है

मुझे...!!!





हाँ,,होगा घमंड तुम्हें अपने धन-दौलत का

पर हर कोई बिकाऊ भी नही यहाँ!!





बहुत घमंड भी था मुझे तुम्हारा होने का,

पर घमंड था ना,

एक दिन टूटना ही था..!!





घमंड किस बात का है जनाब,

मंजिल तो हमारी एक ही है श्मशान....





घमंड नहीं मुझे खुद पर, बस कुछ रिश्तो ने

खामोश रहना सिखा दिया।





घमंड करने से क्या होगा,

जो है वो भी खो जाएगा।

आखिर लेकर क्या जाना है,

यहाँ का है यहीं रह जाएगा।





मैं अच्छा हूँ ये स्वाभिमान की बात है

मग़र सिर्फ मैं ही अच्छा हूँ ये अभिमान की बात है"





अपने घमंड को तुम जल में प्रवाहित कर आना

और नव वर्ष में तुम प्रेम से रहना सीख जाना।





किस बात का इतना घमंड

किस बात का इतना गुरूर

वक्त के हाथों बने सब शेर

वक्त ही करे सब चकनाचूर





मत कर इतना घमंड अपने आप पर ऐ दोस्त

हम घमंडी लोगों से रब्त जब्त करना छोड़ देते हैं




न कर घमंड, तु स्वयं पर इतना,

वक्त बदला तो हो जाएगी दुर्घटना।





लोगों को घमण्ड तो इतना है जनाब, यह स्टेटस दिखाने की होङ न होती

तो यह जालिम दुनिया हर किसी का नम्बर सेव न करती





बहुत घमंड था,

पंखे को पंखा होने पर

झट से खमोश हो गया,

ज़रा लाइट क्या गयी तो।





घमंड भी किस बात का करें हम,

जिस इंसान को बेहद पसंद थे ।।

आज उन्हीं को हमारे अन्दर,

हजारों कमियां दिख रही हैं ।।






घमंड करना ही है

तो अपनी कमाई पर कीजिए,

दूसरों के हिस्से या चीजों

पर हक जमा कर

घमंड करना सही नहीं साहब।





अक्सर बातें जुबां पे,

लाने में हिचकिचाती हूँ

लोग घमंड समझ लेते है उसे,

और में बेचारी

खुद की मासूमियत का,

शिकार हो जाती हूँ





किस बात का इतना घमंड है "जनाब"

कल किसका दिन भारी है देखते हैं..


-




घमंड का भी क्या खुमार होता है जनाब

जब तक होश आता है

तब तक इस ज़िन्दगी से बहुत कुछ दूर हो चुका

होता है।






अपने हद में रह के करना,

प्यार हो चाहे घृणा,

वरना तुम गुरुर से अपने,

खाक में खुद मिल जाओगे!!






घमंड में हस्तियाँ,

और तूफान में कश्तियाँ

अक्सर डूब जाया करती है जनाब...





केवल अपने पर घमंड कर ए दिल

क्योंकि जिंदगी तो उनकी भी जाती है

जिनके जायदाद होती है





खुद पे थोड़ा घमंड जरूरी है

जिंदगी कुछ आसान हो जाएगी

सीधे-सादे को खुशियां नहीं मिलती।

और अगर भोले बनोगे यहाँ,तो

जिन्दगी बर्बाद तमाम हो जाएगी।।।






घमंड तो हमे सिर्फ

इस बात का है।के हमे...

कोई घमंड नहीं AC






घमंड किस बात का है जनाब

आज मिट्टी के ऊपर हैं

तो कल मिट्टी के नीचे होंगे






एक बात याद रखना

घमंड के दिन चार होते है,

समय जब आता है ना

तब हर तरफ से वार होते है.





किसी को पैसों पे घमंड है,

किसी को ओहदे पे घमंड है,

हम क्या घमंड करे जनाब............

हमे तो अपने दोस्तों के दोस्ती पे घमंड है.






जीत का इतना घमंड ना करो साहब

आप जीते हो तो, हमे भी जीतने क

तजुर्बा हासिल हुआ हैं !!






एक चिंगारी काफी होती है,

आग लगने के लिए,

यहाँ तो बात तुम्हारे घमंड की आ गयी,

तो रिश्ते कैसे खराब न होते।





जिन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना,

सब कुछ हासिल करना, लेकिन घमंड कभी मत

करना..





सफलता और घमंड का गहरा नाता

जहाँ जाए सफलता, घमंड साथ ले जाता

ये कैसी है उनकी मित्रता

जो दूसरों की दोस्ती को तोड़ जाता।





कहने की बात तो बस इतनी सी है,

जीतने की उन्हें गलतफ़हमी सी है,

उन पर घमंड की गर्मी सी है,

और हम पर खुदा की रहमी सी है..."





मुश्किलो से कह दे

ज्यादा घमंड ना कर

वक़्त तेरा भी आएगा ए वक़्त

ज्यादा गुरुर ना कर





मैं कर सकता हूँ"

"मैं ही कर सकता हूँ"

आत्मविश्वास और घमंड में बहुत कम फर्क होता है..






एक रिश्ते ने आज फिर घमंड को चुना

और प्यारने दिल पर पत्थर रख विदा ली।






खुद को खुदा मत समझ ऐ बंदे

घमंड के पर ज्यादा

दिनों तक नहीं चलते।






इंसान में घमंड और सब्जी में नमक,

स्वादानुसार ही होना चाहिए।।





जो घमंड में चूर है

खुद में मगरूर है

दूसरों को देखकर न सीखता है

न दूसरों को कुछ सिखाता है

हे ईश्वर! तू इन्हें क्यों बनाता है।






घमंड न करना अपनी दौलत प

याद रखना एक दिन सब छोड़कर

हमें मिट्टी में मिल जाना है




एक बात याद रखना

घमंड के दिन चार होते है,

समय जब आता है न

तब हर तरफ से वार होते है.






गुस्सा और घमंड वहाँ जा कर दिखाओ जहाँ जायज़ है

फ़िजूल का हर पर उड़ेल कर अपना ही खून क्या जलाना





खुदा से उस शक्स को पाने की

दुआ कर बैठे है

जिसे खुद के होने पे ही इतना गमड है






घमंड किस बात का है?

जब सोने-चाँदी में नहीं, मिट्टी में

ही जा मिलना है तुम्हें।।






ज्यादा अच्छा बनने की कोशिश में, वो घमंडी हो गए

और हम हैं कि,

आज भी उनके घमंड पर घमंड करते हैं.!





जिनके पास कुछ नहीं होता।

उनके पास घमंड होता है।





अक्सर ताले वही टूटते हैं जिन्हें अपने बड़े होने

का घमंड होता है।...




घमण्ड और इश्क जब सर पे चढ़ते हैं न

तो अक्सर सर्वनाश कर के ही मानते हैं




relationship ego quotes in Hindi, hurt ego quotes in Hindi,dard ghamand Shayari, Matlab rishte ghamand Shayari, attitude amend quotes in English, paise ka amends quotes in English, attitude ghamand quotes,rishte ghamand Shayari.