Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

30+teamwork quotes in hindi/leadership quotes in hindi(2020)



Teamwork-quotes-hindi-2020
Teamwork quotes in hindi.


30+Teamwork quotes in hindi/leadership quotes in hindi



Team work quotes in hindi:-
क्या आप जानते हैं कि teamwork आपकी व्यावसायिक सफलता के लिए एक निर्णायक कारण हो सकता है? यदि आप एक अपनी team  चाहते हैं जो सहयोग को प्रोत्साहित करती है, तो टीमवर्क supportive है। उपरोक्त युक्तियों का उपयोग करके leadership quotes in hindi के उपयोग से आप अपनी टीम को एक साथ ला सकते हैं और अपने कार्यस्थल को एक अच्छी जगह बना सकते हैं। क्योंकि टीम का रिश्ता जितना मजबूत होगा, टीम उतनी ही मजबूत होगी। इसे ध्यान में रखते हुए, आपके लिए लाए है महान व्यक्तियोँ के महान टीमवर्क विचार.अपनी टीम को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने के लिए इन टीम वर्क कोट्स का उपयोग करें।


टीमवर्क कोट्स हिंदी/teamwork quotes hindi

Teamwork quotes in hindi.
Teamwork quotes in hindi.


बिज़नेस में, अकेला इंसान सिर्फ एक पानी के बून्द समान है,और पूरी टीम एक समुंदर के समान है।


 अकेला इंसान वह सबकुछ नही कर सकता है।जो बहोत सारे इंसान एकसाथ मिलकर सबकुछ कर सकते हैं।


teamwork leadership quotes in hindi
teamwork leadership quotes in hindi


टैलेंट से आप सिर्फ खेल जीत सकते हो, लेकिन टीमवर्क और इंटेलीजेंस से आप पूरी चैंपियनशिप जीत सकते हो।


inspiring positive teamwork quotes


टीम वर्क हममें एक क्षमता पैदा करती है, मिलकर किसी एक लक्ष्यको हासिल करने के लिए। यह एक फ्यूल के तरह काम करके हमे असाधारण चीजो को हासिल करने में मदत करता है।



किसी खेल में हर टीम की ताकत हर एक खिलाड़ी पर निर्भर होती है, उसी तरह हर खिलाड़ी की ताक़त उसके टीम पर निर्भर होती है।

encouraging teamwork quotes in hindi
encouraging teamwork quotes in hindi


किसी मिशन की शुरुवात करनी हो या किसी बिज़नेस की हमेशा हात मिलाकर ही आगे बढ़ना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिज़नेस अक्सर सबसे बड़ा गरीब होता है।


अगर आपकी कृति दुसरो को सपने देखने मे, ज्यादा सीखने में, कुछ ज्यादा करने के लिए inspire करती है तो समझ लेना आप एक लीडर हो।

Teamwork thoughts in hindi.
Teamwork thoughts in hindi.


अपने आपको ऊपर देखने के लिए आप को दूसरों को ऊपर उठने में मदत करनी चाहिए , यही है  एक अच्छी टीमवर्क की ताकत।


जहाँपर टीमवर्क और एकता होती है, वहाँ पे कोई भी चीज असाधारण नही रहती है।


अगर तुम्हें कही जल्दी पोहचना है तो अकेले जाओ,
और कही दूर पोहोचना है, तो एकसाथ जाओ।


Leadership-quotes-in-hindi
Leadership quotes in hindi



आप खुद उतना अच्छा काम नही कर सकते जितना आप एक अच्छी टीम के साथ कर सकते हो।



सक्सेस मिलने से नही, उसे बाँटने से बड़ी होती है।
एक दूसरे से बुरा बर्ताब आप की टीम की एकता खराब करती है।

good team work quotes in hindi
good team work quotes in hindi.


उन लोगो के साथ अपना पूरा समय बिताओ जो आपको चुनोतियाँ देते है, आपको प्रेरीत करते है। उनके संपर्क में रहने से आपका पूरा जीवन बदल सकता है।



अच्छे टीम लीडर की निशानी वो होती है , जो अपने टीम को inspire करे, नाकी उसे expire करे।



एकसाथ मिलकर कुछ साधरण लोग, असाधारण चीजे हासिल कर सकते है।

inspirational team work quotes in hindi
inspirational team work quotes in hindi


एक साथ आना एक शुरुवात होती है। और एक साथ काम करना जीत की निशानी होती है।


टीम वर्क के साथ हम अपने आउटपुट को दुगुना करने और व्यक्तिगत इनपुट को कम करने में सक्षम बन सकते हैं।

motivation teamwork quotes in hindi
motivation teamwork quotes in hindi.


हर बिज़नेस में महान चीजे कभी किसी एक व्यक्ति के द्वारा नही पाई जाती है, उसे हासिल करने के पीछे पूरे टीम की मेहनत होती है।


सेल्फ मेड आदमी जैसी कोई चीज ही नही है।
आप दूसरों के मदत के बिना कभी अपने लक्ष्य तक  पहोच नही पाओए।



दुसरो को सक्सेस प्राप्त करने में मदत करनेवाला कभी unsuccessfull नही हो सकता।



हम आशा, मदद और टीम वर्क के बारे में बहुत सारी बातें करते हैं। हमारा पूरा संदेश यह है कि हम एक साथ अधिक शक्तिशाली बन सकते हैं।



तेज रहो, पहले रहो, लेकिन कभी अकेले मत रहो। कोई चीज टीमवर्क के मूल्य को कम नहीं कर सकती है।



में वो कर सकता हु जो आप नही कर सकते, और आप वो कर सकते हो जो में नही कर सकता।
लेकिन हम दोनों मिलकर कुछ भी हासिल कर सकते है।
बाज़ार में जीतने के लिए आपको पहले कार्यस्थल में जीतना होगा।



आपको इस बात से अवगत होने की आवश्यकता है कि दूसरे क्या कर रहे हैं, उनके प्रयासों की सराहना करें, उनकी सफलताओं को स्वीकार करें और उनकी खोज में उन्हें प्रोत्साहित करें। जब हम सभी एक दूसरे की मदद करते हैं, तो हर कोई जीतता है।



यदि टीम में हर कोई निर्णय ले रहा है और मिलकर काम  कर रहा है, तो आपके पास इनोवेशन के बहोत बड़ी सन्धि है।


Leadership quotes in hindi/ लीडरशिप सुविचार हिंदी में🤹


आपके लिए लाए है, कुछ  leadership quotes, thoughts in hindi, आशा करते है आपको पसंद जेएँगी।

Leadership quotes in hindi
लीडरशिप कोट्स इन हिंदी.

अगर आपकी कृति दुसरो को सपने देखने मे, ज्यादा सीखने में, कुछ ज्यादा करने के लिए inspire करती है तो समझ लेना आप एक लीडर हो।


Quote #1

यदि आप उड़ नहीं सकते, तो दौड़ो। यदि दौड़ नहीं सकते, तो चलो। यदि चल भी नहीं सकते तो रेंगते हुए चलो। लेकिन हमेशा आगे बढ़ते रहो।


Quote #2

मैं हमेशा किसी कठिन काम को करने के लिए, किसी आलसी इन्सान को चुनुँगा, क्योंकि वह आलसी इन्सान उस कठिन काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका ढूंढ निकालेगा।


Quote #3

एक सच्चे लीडर में अकेले खड़े होने का आत्मविश्वास होता हैं, कठिन निर्णय लेने का साहस होता हैं और दूसरों की जरूरतों को समझने की काबिलियत होती हैं|


Quote #4

भीड़ का अनुसरण मत कीजिए, कुछ ऐसा कीजिए कि भीड़ आपका अनुसरण करे|


Quote #5

अपने हर दिन का मुल्यांकन इस बात पर मत करो कि आपने कितनी फसल काटी हैं बल्कि इस बात पर करो कि आपने कितने बीज बोये हैं|

Quote #6

वह व्यक्ति जिसने कभी भी कोई गलती नहीं की, उसने कभी भी कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं की|

Quote #7

अपनी नियति को नियंत्रित कीजिये, नहीं तो कोई और कर लेगा|

Quote #8

लोगों को यह न बताएं कि कार्य कैसे करना हैं, उन्हें केवल यह बताएं कि क्या कार्य करना हैं| उनके परिणामों आपको चकित कर सकते हैं|

Quote#9

एक समूह के प्रयास के लिए व्यक्तिगत प्रतिबद्धता – यही एक टीम काम करती है, एक कंपनी काम करती है, एक समाज कार्य, एक सभ्यता काम करती है।

Quote#10

“एक लीडर बनने से पहले सफलता का मतलब आपको  स्वयं का विकास करना होगा ; और एक नेता बनने के बाद सफलता का मतलब दूसरों को आगे बढ़ाना होगा।”

Quote#11

“जब लोग बात करते हैं, तो उसे पूरी तरह से सुनें।” 

Quote#12

“मुझे  लगता है पहले नेता का मतलब था ताकत, लेकिन अब नेता का मतलब है लोगो को साथ मिलकर आगे बढ़ना।”

Quote#13

“एक लीडर का काम है समाधान ढूंढना, न कि गलतियों को ढूढ़ना।” 
एक अच्छे लीडर को यह पता होता है कि उसकी जीत उसके अपने लोगों पर निर्भर होती है।



लीडरशिप एक शक्ति है जो दूर की सोच को सच्चाई में बदल देती है।



एक अच्छा लीडर साधारण लोगोको उनकी असाधारण क्षमताएं दिखाने में मदत करता है।



एक अच्छा लीडर कभी आपको बताएगा नही के क्या करना है पहले वह करके दिखायेगा और बादमे दुरोको सिखाएगा।



एक सच्चा लीडर कभी अपनी गलतियों को छुपाता नही बल्कि उसे सुधारने में विश्वास रखता है।



एक leader की सबसे बड़ी चुनोतियाँ यह होती है।
के उसे,
उसे अच्छा बर्ताव करना है, नाकी बुरा।
उसे सभ्यता से पेश आना है, नाकी असभ्यता से।
उसे अपने आप पर नाज करना है, नाकी अपमानित।



बॉस और लीडर में बड़ा अंतर है।
बॉस कहता है, जाओ, और लीडर कहता है, चलो मिलके जाते है।


लीडरशिप एक कृति है, नाकी एक खुर्ची।



Strong लीडर्स कभी followers नही बनाते है, वह उन्के जैसे और लीडर्स बनाते है।

इसे पढ़े👇

☝️टाइम कोट्स इन हिंदी
👌Life Quotes In Hindi


Conclusion:- टीमवर्क उस तरह से होता है जिस तरह से माना जाता है, तो चीजें बदल जाती हैं। टीम में हर कोई समान रूप से भाग लेता है, लोग तेजी से काम करते हैं, और नवाचार होने लगते हैं। टीम का प्रत्येक सदस्य लक्ष्य-उन्मुख है.

 अगर आपको हमारा यह प्रयास पसंद आयाहो तो, कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.
आपके पास कोई सुझाव होतो जरूर हमे ईमेल या कमेंट करके हमारी मदत करे।

धन्यवाद।