आज का सुविचार हिंदी में/aaj ka suvichar in hindi
Anamol Vachan Sangrah-आज का शुभ विचार Subh Vichar-जीवन से जुड़ी बातें जो नई राह और नई दृष्टि पर बड़ी उपयोगी बातें.
आज का सुविचार–Subh Vichar in hindi
Subh vichar शुभ विचार 1
शुभ रविवार
हर सुबह इस यकीन के साथ उठो
कि मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा।
शुभ बुधबार
जहां सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है।
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है.
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती है जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत बनाएरखती हैं.
जिनका वक्त खराब है। उनका साथ जरूर दे, मगर जिनकी नियत खराब है उनसे दूर रहना ही बेहतर है ।
सुप्रभात
स्वास्थ्य सबसे बड़ी सम्पत्ति
मुस्कराहट सबसे बड़ी ताकत
सबसे बड़ा उपहार सन्तुष्टिव
फादारी सबसे अच्छा रिश्ता है॥
जहाँ सूर्य की किरण हो...
वही प्रकाश होता है...
जहाँ माँ बाप का सम्मान हो...
वही भव पार होता है...
जहाँ संतों की वाणी हो...
वही उद्धार होता हैं...
और...
जहाँ प्रेम की भाषा हो ...
वही सच्चा परिवार होता हैं...
इसे पढ़िये👇👇👇👇
☝️👍Swami vivekananda jayanti wishes 🙏
🌻🌼Good morning thoughts in hindi🌼🌻
👉100 motivational quotes in hindi👍
Subh vichar शुभ विचार 2
वह हाथ सदा पवित्र होते हैं
जो प्रार्थना से ज्यादा
सेवा के लिए उठते हैं।
![]() |
Shubh vichar in hindi |
Subh vichar शुभ विचार 4
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत
सुबह होती हैं,
जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत
बनाए रखती है.
Subh vichar शुभ विचार 6
कुछ रिश्ते ऊपर बनते हैं कुछ रिश्ते
लोग बनाते हैं,
वो लोग बहुत खास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं।
Subh vichar शुभ विचार 7
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नये सपनों के साथ,
हँसतें रहें अपनो के साथ!
Subh vichar शुभ विचार 8
मनुष्य को अपनी ओर
खींचने वाला यदि दुनिया में कोई
असली चुम्बक है, तो
वह है आपका प्रेम...
और आपका व्यवहार...
Subh vichar शुभ विचार 9
🌿मकड़ी जैसे मत उलझो गम के तानेबाने में... तितली जैसे रंग बिखेरो हँसकर इस ज़माने में.🌿
![]() |
Shubh vichar in hindi |
🌿मिट्टी ने की तो ईंट बनी ईट ने की तो दीवार बनी दीवार ने की तो घर बना बेजान चीजे हैं..ये जब एक हो सकते हैं तो हम तो इंसान हैं🌿
🌿शक अंदर प्रवेश करता है, प्यार और विश्वास उसी दरवाजे से बाहर निकल जाते हैं.🌿
![]() |
शुभ विचार इन हिंदी good morning |
🌿रिश्तों का क्षेत्रफल भी कितना अजीब है, लोग लंबाई चौड़ाई तो नापते हैं लेकिन गहराई कोई देखता ही नहीं 🌿
![]() |
Good thoughts in hindi |
🌿लॉकडाउन से मिली सीख मुश्किल तरीके से
जिंदगी जीना आसान है,
लेकिन आसान तरीके से जिंदगी जीना बहुत मुश्किल🌿
![]() |
Aaj ke shubh vichar |
🌿बात सौ टके की बहुत मुश्किल नहीं है ज़िन्दगी की सच्चाई समझना जिस तराजू पर दूसरो को तोलते हैं।
उस पर कभी खुद बैठ के देखिये🌿
![]() |
Shubh vichar शुभ विचार |
shubh vichar in hindi image
🌿अच्छा वक्त उन्ही का होता है जो कभी किसी का
बुरा नहीं सोचते है !!🌿
![]() |
Good thoughts in hindi |
🌿कोई दिल से दुआ करे तो बात बनें ।
जुबान से तो हर कोई कह देता है, खुश रहो ।।🌿
![]() |
शुभ विचार |
🌿खुशियों के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं।
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं...🌿
![]() |
आज के शुभ विचार |
Subh Vichar In Hindi
🌿किसी को इतना भी हक़ मत दो कि, वो फैसला करे की कब आपको हंसना है, और कब आपको रोना है..🌿
![]() |
Shubh-vichar-in-hindi |
🌿हर किसी की क्षमता और कमजोरिया
अलग अलग होती है ! इसलिए ना किसी से
अपनी तुलना करें और ना किसी के जैसा
बनने की कोशिश करें...🌿
![]() |
अच्छे विचार हिंदी |
🌿बुराई की खासियत है कि वो कभी हार नहीं मानती,
अच्छाई की खासियत है कि वो कभी हारती नहीं है।🌿
![]() |
Motivational thoughts in hindi |
🌿जीवन मे चाहे कितने भी विपरीत हालात क्यों न आयें,
याद रखिये कि उसमें भ कुछ न कुछ पॉजिटिव जरुर होता है।🌿
![]() |
शुभ विचार इन हिंदी |
🌿हौसला और रुतबा बनोए रखिए जनाब
दिन अच्छे बुरे तो आते जाते रहेंगे। कलभ से क्रांति🌿
🌿जब भी जिंदगी में दिशाहीन हो जाओ औट
खुद को एवो बैठो तब भगवतगीता का सहारा लो वो
आपको मार्ग जरूट दिएवाएगी🌿
![]() |
Anmol shubh Vichar in Hindi |
🌿जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई हरा नहीं सकता।🌿
![]() |
2 Line-shubh vichar in hindi |
🌿जहा अभिमान होता है वहाँ
अपमान की फिलिंगजरूर आती है। !!🌿
🌿खुश होना हो तो बेवजह हो जाइये साहब..
वजह आज कल महँगी हो गई है...🌿
🌿कहीं ना कहीं कर्मों का डर सबको है,
वरना गंगा पर इतनी भीड़ क्यों होती!🌿
शुभ विचार इन हिंदी Good Morning
🌿हमारे कारण कोई रोये तो जीवन व्यर्थ है...
हमारे लिए कोई रोये तो जीवन का अर्थ है...🌿
![]() |
Subh vichar in Hindi 2 Line |
🌿भरोसा करें लेकिन सावधानी के साथ
क्योकि कभी कभी हमारे खुद के दांत भी
हमारी खुद की जीभ को काट लेते है!🌿
![]() |
Subh vichar in Hindi Facebook |
🌿ज़िन्दगी में "धोखा" खाना बहुत जरूरी है
क्योंकि "चलना" माँ बाप सिखा देते है
पर "संभलना" खुद सिखना पता है।🌿
🌿बचपन कितना खुबसुरत था,
तब खिलौने जिन्दगी थे आज जिन्दगी खिलौना ..!!🌿
🌿जीवन एक यात्रा है। रो कर जीने से बहुत लम्बी लगेगी
और हंस कर जीने पर कब पूरी हो जाएगी पता भी नहीं चलेगा।🌿
![]() |
Shubh vichar Whatsapp |
🌿छल करोगे तो छल मिलेगा आज नहीं तो कल मिलेगा
जो जिओगे जिंदगी सच्चाई से तो सुकून हर पल मिलेगा🌿
🌿दुख के दिन में क्या घबराना सुख के दिन भी आयेंगे
श्याम शरणं मे आजा बंदे भाग्य तेरे जग जाएंगे🌿
🌿गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।🌿
🌿दुआओं का कोई रंग नहीं होता,
पर जब ये कबूल होती है।
तो पूरी जिंदगी खुशियों के रंगों से भर जाती है।🌿
![]() |
शुभ विचार इन हिन्दी |
🌿बड़ों के द्वारा दिये गए उपदेश चौराहे की रेड लाइट
की तरह है जो बुरा मानने के लिए नहीं, बल्कि एक्सीडेंट
रोकने के लिए होते है।🌿
उच्च विचार इन हिंदी
🌿अपनी सफलता का रौब माता-पिता को
मत दिखाओ उन्होंने अपनी जिंदगी हारकर आपको जिताया है🌿
🌿हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है और
हंस कर किया हुआ काम आपकी पहचान बढ़ाता है।🌿
🌿चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं।
जो उम्मीद औरों से की थी वो अंब खुद से करते हैं।🌿
🌿माना कठिनाई आने से आदमी अकेला हो जाता है।
लेकिन कठिनाई आने पर ही अकेला
व्यक्ति मजबूत होना सीख जाता है।🌿
🌿जो चादर से ज्यादा पांव पसारते हैं
उन्हें एक दिन हाथ भी पसारने पड़ते हैं🌿
🌿अपनी लड़ाई तुम्हें खुद लड़नी है, क्योंकि
लोग ज्ञान देते है,साथ नहीं..🌿
shubh vichar in hindi 2 line
🌿उम्र भर साथ कौन निभाता है
कोई आज तो कोई कल साथ छोड़ ही जाता है।🌿
🌿मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे🌿
🌿कभी-कभी शिकायत करने से अच्छा
खामोश रहना होता है। क्योंकि जब फर्क ही
नहीं पड़ता तो शिकायत कैसी..?🌿
🌿दुनिया में हज़ारों रिश्ते बनाओ लेकिन एक रिश्ता ऐसा
बनाओ कि जब हज़ारों आपके खिलाफ हो तो वो एक आपके साथ हो।🌿
🌿वो राम की खिंचड़ी भी खाता है रहीम की खीर भी खाता है वो भूखा है जनाब उसे कहाँ मजहब समझ आता है🌿
शेयरचैट शुभ विचार
🌿किसी ने पूछा कि 'उम्र' और 'जिंदगी
में क्या फर्क है ? बहुत सुन्दर जवाब जो अपनों के बिना बीती वो 'उम्र'और जो अपनों के साथ बीती वो 'जिंदगी'🌿
🌿पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है
लेकिन अपनों से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है,🌿
🌿किसी ने मटके से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों
रहते हो? मटके ने मुस्कुराकर जवाब दिया- जिसका भूत, भविष्य और वर्तमान सब मिट्टी से बना हो उसे घमंड और गर्मी किस बात की🌿
🌿ईमानदारी एक महंगा शौक है जो हर कीसी के बस की बात नहीं है🌿
🌿दुसरो पर पीएचडी करने से बेहतर है हम
खुद ग्रेजुएट हो जाये...🌿
🌿सादगी परम सौंदर्य है, क्षमा उत्कृष्ट बल है..
विनम्रता सबसे अच्छा तर्क है.. और अपनापन सर्वश्रेष्ठ रिश्ता है..🌿
🌿समय, विश्वास और सम्मान यह ऐसे पक्षी है...
जो एक बार उड़ जाये तो वापस नहीं आते !!🌿
🌿जैसे-जैसे उम्र गुज़रती है
एहसास होने लगता है,
माँ-बाप हर चीज़ के बारे में
सही कहते थे!🌿
🌿आंखे बंद होने से पहले,
आंखें खुल जाए, तो पूरी
जिंदगी सुधर जाए..!!🌿
🌿दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वर्ना गैरों को क्या पता
आपको तकलीफ
किस बात से होती है.🌿
🌿गलतफहमियों के किस्से
इतने दिलचस्प है, हर ईंट
सोचती है दीवार मुझपर
टिकी है।🌿
🌿जो इंसान खुद के लिये जीता है.
उसका एक दिन "मरण" होता है.
पर जो इंसान दूसरों के लिये जीता
है.उसका हमेशा "स्मरण" होता है.🌿
🌿हर रिश्ते में अमृत बरसेगा,
शर्त इतनी है कि, शरारतें
करो पर, साजिशें नहीं🌿
🌿किसी अच्छे इंसान से कोई
गलती हो तो सहन कर लो
क्योंकि मोती अगर कचरे में
भी गिर जाये तो भी कीमती
रहता है।🌿
🌿बहुत सारी उलझनों का
जवाब यही है, मैं अपनी जगह सही हूँ,
और वो अपनी जगह सही है।🌿
🌿पत्थर में एक ही कमी है कि
वो पिघलता नही.. लेकिन यही उसकी
खूबी है कि वो बदलता भी नही..🌿
🌿बात करने का मजा तो
उन लोगों के साथ आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले
कुछ सौचना न पड़ें।🌿
🌿सब्र' और "सच्चाई" एक
ऐसी सवारी है। जो अपने सवार को
कभी गिरने नहीं देती ना किसी के कदमो में
और ना किसी की नज़रों में"🌿
🌿जिन्दगी वही है जो हम आज जी ले..
कल हम जो जिएंगे, वो उम्मीद होगी..🌿
🌿संगत मे शुद्ध विचार और
पंगत मे शुद्ध आहार न हो तो,
छोड़ देने मे ही बुद्धिमानी है🌿
🌿जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
हासिल उन्हें होती हैं सफलता;
जो वक्त और हालात पर रोया नही करते ।🌿
🌿जीवनकी हर मुश्किल ट्रेफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ा इंतज़ार कर ले तो वह
फिर से हरी हो जाती है।
धैर्यारखें, थोड़ा इंतज़ार करें
आने वाला कल निश्चित ही
अच्छा होगा।🌿
🌿ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि
धन की तुम्हें रक्षा करनी पड़ती है, पर
ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है.🌿
🌿सारा जहा उसी का है। जो मुस्कुराना जानता है
रोशनीं भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है
हर जगहू मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है,
लेकीन इश्वर तो उँसीका है जो"सर" झुकाना जानता है!🌿
🌿आज का विचार
रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज इतना अकेला हो गया है इन्सान कि कोई फोटो लेने वाला ही नही सेल्फी लेनी पड़ती है। जिसे लोग फैशन मानते है।
shubh vichar in hindi hd wallpaper
🌿जीवन का सत्य कितनी भी मंहगी
गाडी में घुम लो। अंतिम सफर बांस से
बनी अर्थी पर ही करना पडेगा..🌿
🌿दूसरों के घर जाकर पंचायत वही करते हैं,
जिन्हें खुद के घर में कोई इज्जत नहीं मिलती....🌿
जय श्री कृष्ण
🌿दुनिया के रैन बसेरे मे पता नही कितने दिन रहना है
जीत लो सब क़े दिलो को बस यही जीवन का गहना है🌿
🌿शाखे रही तो फूल भी और पत्ते भी आएँगे..
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आएँगे..🌿
🌿जिंदा लोगों की चुग़लियाँ और मरे लोगों
की तारीफ़ क्या फ़ितरत हैं दुनिया की।🌿
shubh vichar in hindi status
🌿ये तय है जो दिया है।
वो लौट के आएगा तो क्यों ना सिर्फ दुआएँ ही दी जाएँ🌿
🌿सुखी सिर्फ वहीं रह सकता है
जो जान गया हो कि दुनिया में हट किसी
के पास गम है. तकदीर बदलती रहती है।
शीशा वही रहता है। बस तस्वीर
बदलती रहती है।🌿
🌿सारी दुनिया आपके सामने झुके,
ऐसी दुआ कभी मत मांगना..
लेकिन दुनिया की कीई ताकत आपको
झुका ना सके ये दुआ जरूर मांगना..🌿
🌿जिंदगी पल - पल ढलती है।
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है..!
शिकवे कितने भी हो हर पल
फिर भी हंसते रहना क्यूंकि...!!
ये जिंदगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है...!!!🌿
शुभ विचार स्टेटस-shubh vichar in hindi status
🌿तेरे गिरने में तेरी हार नहीं तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं...🌿
🌿ज़िंदगी ने मेरे मर्ज का बढ़िया इलाज़ बताया
वक़्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया
बीत जाती है ज़िन्दगी ये ढूँढने में, कि ढूँढना क्या है..
जबकि मालूम नहीं ये भी, कि जो मिला है, उसका करना क्या है....🌿
🌿आप स्वस्थ ओर सुरक्षित रहे अपना दर्दसबको न बताए
क्योंकि, सबके घर में मरहम नहीं होता, मगर नमक हर
एक घर में होता है...🌿
🌿सब की असलियत से वाकिफ़ है हम...
ख़ामोश जरूर हैं लेकिन अंधे नहीं.🌿
🌿दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना
है,तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना
बंद करना होगा..🌿
🌿यदि कोई मनुष्य अपने कार्य को पूरी लगन के
साथ करता है तो आज नहीं तो कल
उसकी जीत निश्चित होती है।
"रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार
जाते है! तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं🌿
शुभ विचार सुप्रभात-good morning thoughts
🌿नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए, बातें तो कोई भी
अच्छी कर सकता है..🌿
🌿अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनाये रखना...! क्या पता कोई उदास चेहरा आपको देखकर
मुस्कुराये....🌿
🌿अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो
ये उसकी मजबूरी नहीं आपसे लगाव
और विश्वास है.!🌿
🌿जमाना उस मोड़ पर आ पहुँचा है,
जिस इंसान की दिल से मदद
करने की सोचो, वही इंसान पीछे
से वार कर देता है!🌿
🌿रिश्तें वो नहीं, जिंसमें रोज बात हो ।
रिश्तें वो भी नहीं, जिंसमें रोज साथ हो ।
रिश्तें तो वो है, जिंसमें कितनी भी दुरीया हो,
लेकीन दिलमें हमेंशा उनकी याद हो...!🌿
शुभ विचार शुभ प्रभात-inspirational thoughts in hindi
🌿कल की फ़िक्र मत करो ... जिस रब ने
आज तक संभाला है वह आगे भी सम्भाल लेगा..!!🌿
🌿हादसे तो बहुत होते है। इस दुनिया में...
लेकिन कुछ हादसे ऐसे होते है जहां
मरने वाले से कोई रिश्ता भी ना हो
पर तकलीफ़ अपनो जैसी होती है...🌿
🌿रिश्तो का अहसास एक बेतनरीन परितारिक पैज
मासूम लोगों को ज़िन्दगी की कठिनाइयां नहीं, धोखेबाज
लोगो का साथ मार देता है! जितना अधिक आप शांत रहोगे उतना अधिक आप सुन और समझ पाओगे"🌿
🌿ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ नही होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतज़ार करती है.!🌿
🌿आपके विचारों में विनम्रता ही समझदारी की निशानी है। आपकी सफलता की वही लिखती कहानी है।
ज़िन्दगी में ख़तम होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा, एक नई शुटआत आपका इंतेज़ाट कटती है🌿
बहुत अच्छे विचार-motivational thoughts
🌿रिश्ते हमेशा हम से ही बनते हैं.
मैं किसी भी रिश्ते को नहीं बनाता,🌿
🌿राख की कई परतों के नीचे तक देखा पर अफसोस
वो वो रुतबा, वो पद गुरुर,
कही नजर नहीं आया जो सारी उम्रओढ़े बैठे थे...🌿
🌿कोशिशआखिरी सांस तक करनी चाहिए यतीय हासिल होगा यनुभव चीजें दीनों ही अच्छी है।🌿
🌿एक दूसरे के बारे में
बोलने की बजाय
अगर हम एक दूसरे से
बोले तो बहुत सारी
गलतफहमी दूर हो जाएगी🌿
🌿ज़िन्दगी में कुछ बनकर दिखाओ,
फिर प्यार करना सोचो..!
क्यूँकी आज के जमाने में लोग
उन्हीं को पसंद करते हैं,
जिनका आनेवाला वक़्त अच्छा हो
और जेब में पैसा हो..!!🌿
शुभ विचार डाउनलोड-good thoughts download
🌿अहंकार और संस्कार शर सुविचार
में फर्क है. अहंकार दूसरे को झुका
कर खुश होता है.. संस्कार स्वयं झुक
कर खुश होता है...🌿
🌿हर सागर के दो किनारे होते है, कुछ
लीग जान से भी प्यारे होते है, ये
जरूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी
सहारे होते है ।🌿
🌿काबिल लोग न तो किसी से
दबते है और ना ही किसी को
दबाते हैं, जवाब देना तो उन्हें
भी खूब आता है पर, कीचड़
में पत्थर कौन मारे यही सोचकर
चुप रह जाते हैं..🌿
🌿दिल के सच्चे लोग जीवन में
भले ही अकेले रह जाते है,
लेकिन भगवान उनका साथ
कभी नही छोड़ता।
जैसे फल और फूल किसी की
प्रेरणा के बिना ही अपने समय पर
वृक्षों में लग जाते है,🌿
🌿अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार
जिसके पास होते हैं उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती🌿
🌿उजाले" में तो मिल जाएगा
कोई ना कोई, तलाश उनकी करो जो
अंधेरे" में भी साथ दे।🌿
🌿मुखौटे लगे चेहरे क्यूँ पसन्दआते हैं।
सबको..सादगी भरे सच्चे लोग क्यूँ
तन्हा रह जाते हैं।।🌿
🌿रिश्तो को सफल बनाने के
लिए केवल यकीन करना
सीखिए शक तो सारी दुनिया
करती है...🌿
🌿जो इंसान जितना खामोश रहता हैं,
वो अपनी इज़्जत को उतना ही
मेहफूज रखता हैं ।🌿
उच्च विचार इन हिंदी-best thoughts in hindi
🌿जिंदगी में कुछ नेक काम
ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा
गवाह ना हो..🌿
🌿उम्र चाहे कितनी भी हो,
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती।🌿
🌿अच्छे इंसान बनो. लेकिन खुद को
अच्छा साबित करने के लिए की
रिश्तों शहसास (रिश्तों काअहसास
वक्त बर्बाद मत करो..🌿
🌿अपने रिश्तों की और पैसों की
क़दर एक समान करे
क्योंकि-दोनों कमान मुश्किल है
और ग़वाने आसान🌿
🌿परिस्थितियां जब विपरीत होती है,
तब व्यक्ति का "प्रभाव और पैसा"
नहीं🌿
🌿मासूम बने रहना क़िसे अच्छा
नहीं लगता है.... ये तो ज़िन्दगी है
जो रोज़ थोड़ा - थोड़ा
समजदार किए जा रही है...!!🌿
🌿मेरे बारे में अपनी सोच
को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग
तू घर से निकल के देख.....!👑
🌿कभी भी उनसे मित्रता
नहीं करें, जो आपसे कम या
ज्यादा प्रतिष्ठावान् हों।
ऐसी मित्रता कभी आपको
खुशी नहीं देगी।🌿
🌿कभी कभी उदासी की आग हैं जिंदगी,
कभी कभी खुशियों का बाग हैं जिंदगी,
हंसता और रुलाता राग है जिंदगी,
कड़के और मीठे अनुभवों का स्वाद है जिंदगी,
पर अंत मे तो अपने किये हुए कर्मा का,
हिसाब है जिंदगीं,।🌿
🌿गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का
हिस्सा बनने से बेहतर है सही दिशा में
अकेले चलें।🌿
इसे पढ़िये👇👇👇
👉Good morning quotes hindi👍
👉Good night quotes hindi👍
👍Happy new user 20201 in hindi👌
हमे आशा हे के आप को हमारे यह शुभ हिंदी विचार जरूर पसंद आये होंगे।अगर आपके पास भी कोई शुभ विचार इन हिन्दी हो तो जरूर हमारे साथ शेयर करना न भूले।
आवेदन:- अगर आपको shubh vichar in hindi तो जरूर आप अपने व्हाट्स एप्प या इंस्टाग्राम पर शेयर करना न भूले, जिससे हमें और नए नए आर्टिकल्स लिखनेकी प्रेरणा मिलती है।
0 टिप्पणियां