Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

100+Motivational Quotes Hindi|Motivational Status Hindi(April 2022)


Motivational Status In Hindi


मोटिवेशन एक जरूरत है, हर उस इंसान की जो अपने जीवन मे कुछ बदलाव लाना चाहता है, जो अपने जीवन को एक दिशा देना चाहता है और अपने सपने पूरे करना चाहता है।

MOTIVATIONAL QUOTES FOR STUDENTS/मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स(April-2022)



Life जितनी Hard होगी,

आप उतने ही Strong बनोगे,

आप जितने Strong बनोगे,

Life उतनी ही Easy होगी !



मोटिवेशनल कोट्स फ़ॉर लाइफ
मोटिवेशनल कोट्स फ़ॉर लाइफ


इतने

कामयाब

तो जरूर बनो कि जो आज मजाक

उड़ा रहे हैं वो कल शर्मिंदा

हो जाए। 






नशा मेहनत का

करो ताकि आपको बिमारी भी

success वाली लगें...!




Success Quotes in hindi/कामयाबी कोट्स हिंदी में(April 2022)


Motivational Quotes in Hindi for Success
Motivational Quotes in Hindi for Success



हमेशा खुद पर विश्वास ररवना क्योंकि एक पेड.

पर बैठा पक्षी कभी भी डाल टूटने

से नहीं डरता है क्योंकि उसका भरोसा डाल पर

नहीं, ब्लकि खुद के परवो पर होता है...!!





जिंदगी

science की तरह

होती है...

जितने xperiments करोगे

Result उतने ही

Better मिलेंगे.





तीन बेहतरीन सलाह

1. सोचो मत, शुरुआत करो।

2. वादा मत करो, साबित करो।

3. बताओ मत, करके दिखाओ।



hard work student motivational quotes in hindi



Hindi Motivational Quotes/हिंदी मोटिवशनल कोट्स(APRIL-2022)


प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स


  मुश्किलों का आना
part of life है...
और उनमे से हसकर बाहर
आना...
Art of life है..





सपने और लक्ष में
एक अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद
चाहिए, और लक्ष के लिए बिना
नींद की मेहनत।







आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ,
लोग वही बोलेंगे जिससे आपका
मनोबल कम होगा।


छात्रों मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस/Motivational Quotes



कोन अपने साथ है कोन नहीं
इससे अच्छा अकेले चलना सीख लो!



जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये
कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन
से समंदर भी कभी सूखा नही करते



success motivational shayari



विनर और कोई नहीं होता है वह
वही लूजर होता है जो हारने के
खद एक बार और प्रयास करता है।




अपने अस्तित्व और हक के लिए
जरूर लड़े चाहे आप कितने ही
कमजोर क्यों ना हो !



self motivation motivational thoughts in hindi
self motivation motivational thoughts in hindi



तुमने खुद को कमजोर मान रखा है,
वरना तुम जो कर सकते हो वो कोई दूसरा नही कर सकता।





जब अकेले चलने लगा तब
मुझे समझ आया कि में भी किसमत
से कम नहीं!



वही इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है,
जिसके रगों में खून नहीं
जूनून दौड़ता है !



किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से
बेहतर है, अपने कर्मों के तूफान पैदा
करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।


inspirational quotes in hindi/इंस्पिरेशनल कोट्स हिंदी(2022)




जब आप कामयाब बन जाओगे तो
बुराई करने वाले भी तारीफ करने
लग जाएंगे अगर सहमत हो तो
लाइक जरूर करना.



आंखों, में
नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे
खोना नहीं है।
💪👉✍️👍🤘






अगर मेहनत आदत बन जाए
तो कामयाबी 'मुकद्दर' बन जाती है।


positive thinking motivational quotes in hindi


मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं ।





आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी !!

success quotes in hindi/सक्सेस कोट्स हिंदी(2022)




कठिन समय कभी अंततः नही रहता, रहते है तो सिर्फ वो लोक जो कठिन समय को जड़ से उखाड़ फेंकते है।





याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है।






जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा।




दिमाव ठंडा हो तो decisions गलत नही होते,
और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नही जाते।





बदला लेंगे हर एक अपमान
का वक्त आ गया हैं ऊंची उडान का !

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ/Motivational Quotes For Life(2022)




हार मत मान मेरे दोस्त
एक दिन तेरा भी नाम होगा!



जब ठोकरे खाकर भी ना गिरो, तो समझ लेना
दुवाओं ने थाम रखा है.




अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है।





अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में।




तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना।





Winner वो होता है,
जो बार बार हारने के बाद एक और बार प्रयास करता है।



 जो महकता है उसे को बुझा सकता है।
औऱ जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।




किसी भी कार्य मे एक्सपर्ट बनने के लिए
एकहि तरीका है। हर दिन की प्रैक्टिस।




हमेशा याद रखना, अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।




कड़ी मेहनत करो, शमा करना सिखों,
और देखो कैसे आश्चर्यजनक चीजें होंगी।






जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.






अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं..
💪👉✍️👍🤘






जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते"
💪👉✍️👍🤘






उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े






मेहनत अगर आदत बन
जाए, तो कामयाबी मुकद्दर
बन जाती है !




कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।



बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।


Motivational thoughts Hindi/मोटीवेशनल थॉट्स हिंदी(2022)





अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो।



जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा..




जो.
व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।




सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा




Life Motivational Quotes In Hind/मोटिवेशनल कोट्स हिंदी(2022)




जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.




आपकी आज गवाई हुई नींद ,
आपको कल अच्छे से सोने का
मौका देगी !!




हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।


positive quotes hindi/पॉजिटिव कोट्स हिंदी(2022)




हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा।



मुझे पता है, मुझे तबतक कोई हरा नही सकेगा जबतक में अपने आप से नही हार जाता।




जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए।
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।




जीवन मे कुछ लोग जरूर गरीब लगते है।
लेकिन दिलसे बड़े अमीर होते है।






motivesan image in hindi/मोटिवेशन इन हिंदी(2022)




कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।




याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।




मेहनत करना आप का काम ।।
बाकी सब ऊपर वाले के नाम।





प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में विद्यार्थियों के लिए(2022)


हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
रास्ते खत्म नही होते।




मैदान में हारा हुवा फ़िरसे जीत की उम्मीद कर सकता है।लेकिन मन से हारा हुवा उम्मीद हार चुका होता है।





धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता।
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता।




thoughts in hindi/थॉट्स इन हिंदी(2022)




कामयाब लोग खुद बोलने से
ज्यादा दुरोको सुनना पसंद करते है.





हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो!





दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.





जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती।
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती।




अक्सर दरवाज़े उनलोगोंके लिए खुल्ते है,
जो उन्हें खटखटाने से कतराते नही।







खुशी से काम करोगे तो ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी।
इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं,
बल्कि जिद्दी लोग रचते है।




जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं।




चलता रहूँगा पथ पर,चलने में माहिर
बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल
जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन
जाऊंगा !!


जो सचमें कुछ पाना चाहता है,
वो उसे पाने के लिए आखरी दम तक लढता रहेगा।



जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।




वो कभी अपनी मजबूरी का डंका नही बजाते।
वह किसी भी परिस्थितियों में चलना पसंद करते है।




में अलग पहचान बनाने में विश्वास रखता हूं।
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत रखता हूं।
इसलिए में हमेशा खुश रहता हूं।








अपने आप को विकसित करें,
याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है।





आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो।
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो।




खुश राहा करो उनकें लिये जो
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखणा चाहते हे।




रिश्ता चाहे कोई भी हो
लेकिन पस्सवॉर्ड एक ही है विश्वास।




जिंदगी में कभी न हार मानने
वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है।



किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से खुद की छाव निर्माण नही होती, खुद की छाव बनाने के लिए कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है।




लाइफ में सबकुछ आसान है जब आप busy हो।
लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो।



कुछ भी आसानी से नही मिलता,
उसे hardwork से हासिल करना होता है।




माना के आज बड़ी तकलीफे है।
पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी।





आप अपनी समस्याओं औऱ कठनाईयों से
छुटकारा नही पा सकते जबतक
आप दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हो।






कभी भी उन बातों से और परिस्तिति से
निराश मत होना, जो आप के हातो में नही है.



अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है।



यह भी पढिये👇👇👌🎊🔥


Conclusion:-

 दोस्तो, हम आशा करते है, की आपको हमारा यह प्रयास जरूर पसंद आया होंगा।

अगर आपको हमारे 100 मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी ,motivational quotes in hindi for students lifeमोटिवेशन इन हिंदी
पसंद आये तो जस्तों के संग शेयर करना न भूले,

अगर आपके पास भी कुछ ऐसे खुदके बनाये मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ story
मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ,मोटिवेशनल कोट्स in english hindi
motivational in hindi,गोल्डन कोट्स इन हिंदी,स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी,
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर हो तो हमे शेयर करना न