४५+शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी|marriage anniversary wishes hindi|मैरिज एनिवर्सरी इमेजेज हिंदी 2021
Marriage Anniversary Wishes Hindi Language/शादी के सालगिरह मुबारक
Happy marriage anniversary wishes |
Wedding anniversary wishes hindi: wishing you happy marriage life. Marriage is the most special occasion in everyones life. If you are looking for marriage anniversary wishes quotes in hindi to wishe newly married couple around you, or you are husband or wife to wishe your wife or husband to make this day special, then you are at the right place.
We have brought bunch of marriage anniversary special images with hindi wishes,Happy marriage anniversary wishes,मैरिज एनिवर्सरी इमेजेज इन हिंदी,शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश,शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं इन हिंदी,शादी की सालगिरह पर पत्नी को संदेश,वेडिंग एनिवर्सरी विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी,मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी लैंग्वेज,मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी.
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश/marriage anniversary message
Marriage Anniversary Wishes in Hindi |
#1
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें।
Happy marriage anniversary sister.
Anniversary Shayari For Wife in Hindi |
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे, खुदा वो
जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो.
Happy marriage anniversary.
#3
मेरे प्यारे दीदी और जीजू सबसे खूबसूरत जोड़ी को
मेरी और से शादी के सालगिरह
की हार्दिक शुभकामनाएँ एव ढेरों बधाई।
Happy marriage anniversary brother and sister
#4
भगवान आपको और आपके परिवार को
सुख्य समृद्धि से जोड़े रखे और दिन प्रतिदिन
तरक्की की और ले जाए। आपको
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy marriage anniversary friend.
#5
आप दोनों को शादी की सालगिरह
मुबारक हो आप दोनों
को भगवान हमेशा खुश रखें
#शादी मुबारक
Happy marriage anniversary
#6
जीवन की बगियां हरी रहें,जीवन
में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं
ही बनी रहें,सौ सालों तक यूं हीं सजी रहें।
Happy marriage anniversary papa&maa.
#7
कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं
आ कर एक बार मुझसे चुरालो मुझे।
Happy marriage anniversary
#8
हर मुश्किल में साथ एक-दुरसरे को पायें;
हँसते-हँसते जिंदगी सवारे;
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम;
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम !
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy marriage anniversary aunty
#शादी मुबारक
#9
मैरिज एनिवर्सरी इमेजेज इन हिंदी |
सालगिराह मुबारक
थामे एक-दूज का हाथ, बना रहे आपना
साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ..
#शादी मुबारक
#10
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी |
इस शादी की साल गिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हों,
ना आप कभी रूठे, ना वो कभी रूठे,
थोड़ी सी नोक झोक और ढेर सारा प्यार हो...
वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
सबके दिलीं में एहसास अलग होता है
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है।
आंखें तो सबकी एक जैसी होती है।
पर सबके देखने का अंदाज अलग होता है।
#शुभकामना सन्देश
Happy marriage anniversary didi& jiju
#11
हमसब एक दुसरे के बिना कुछ बी नही।
#शुभकामना सन्देश
#12
आप दोनों का प्यार दिनों दिन
बढ़ता ही रहे खशियां आपके
जीवन में बढ़ती रहे
आप दोनों को शादी की सालगिरह
मुबारक हो।
Happy marriage anniversary sister& brother
#13
हमेशा तुम दोनों को भगवान
खुश और स्वास्थ्य रखें।
#14
जीवन की बगियां हरी रहें,जीवन
में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं
ही बनी रहें,सौ सालों तक यूं ही
सजी रहें।
#15
आप दोनों की जोड़ी
सदा सलामत रहे,
प्यार विश्वास समर्पण हमेशा बढ़ता रहे।
#शादी मुबारक
Happy marriage anniversary।
#16
हमेशा खुश रहना चाहिए,
क्योंकि परेशान होने से
कल की मुश्किल दूर नही होती
बल्कि....
आज का सुकून भी चला जाता है.
#17
आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो
भगवान हमेशा तुम दोनों को
खुश और स्वास्थ्य रखें।
Happy marriage anniversary प
Mom&dad.
#18
आप दोनों की जोड़ी
सदा सलामत रहे,
प्यार विश्वास
समर्पण हमेशा बढ़ता रहे।
#शादी मुबारक
Happy marriage anniversary my didi.
#19
जीवन की बगियां हरी रहें,जीवन
में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं
ही बनी रहें,सौ सालों तक यूं ही
सजी रहें।
Happy marriage anniversary sister.
#20
सबके दिलो में एहसास अलग हीता है
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है।
आंखें तो. सबकी एक जैसी होती है।
पर सबके देखने का अंदाज अलग होता है
#शुभकामना सन्देश
Happy marriage anniversary
#21
दिन -ब -दिन यूँ आपका प्यार बढ़ता रहे
दीया और बाती के जैसे साथ निभाते रहे
कदम से कदम मिला कर चले संग एक दूसरे के
खुदा करे ये जोड़ी हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहे
शादी की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर
आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
#22
तेरी तारीफ़ में क़सीदा है।
मेरे अल्फ़ाज़ में ही
तेरी मोहब्बत पोशीदा है।
मुस्कुराहट से लबरेज़
तू जिंदादिल पोषिन्दा है।
Happy marriage anniversary.
#23
तेरी नोंक झोंक भी
मेरी बहुत पसंदीदा है।
#24
खैर आफ़ियत से जलता रहे
अपने रिशते का चिराग़
बाक़ी, शायरी का क्या है।
लफ़्ज़ दर लफ़्ज़ झूठ का पुलिंदा है।
#25
और सदा आप दोनों का
जीवन खुशियों से महकता रहे।।
मम्मी-पापा आप दोनों को आपके
विवाह की 30 वीं वर्षगाँठ की
हार्दिक शुभकामनाएँ..
Happy marriage anniversary mammi&pappa.
#26
कुछ हाथ सिर्फ हाथ नही होते
होते हैं पूरी किताब अल्फाजों से भरे
मुकम्मल किताब और कुछ उंगलियाँ
होती हैं .
#27
हथेली पर लफ्ज़ बोते पोर
रूह के हर छोर में
रौशनाई भूरते जाते है।
कर जाते हैं रंगीन
#28
शिव पार्वती जैसा आप
दोनों का अटूट साथ रहे।
और राधा कृष्ण जैसा
एक दूजे के प्रति प्रेम भाव रहे।।
विश्वास के पवित्र धागों से
हमेशा आपका रिश्ता जुड़ा रहे।
#29
हमें पता है कितने मुश्किल हालातो में इन्होंने हमको पाला हैं
हर दिन बचपन का खुश रखने कि ख्वाईश में निकाला है,
खुद़ के सपने धूमिल कर
इन्होने (माता-पिताश्री) हने संवारं है,
इनके चरणों की धूल मात्र से उन्जवल हुआ अंधियारा हैं ।
शादी सालगिरह मुबारक्।
#30
जीवन भर का बंधा ये बधन, प्यार भरा अहसास हो।
प्रेम मय उर में बसे छवि,मन में सुकून का वास हो।
जीवन सुंदर मधुर हो,संगीतमय पल का आगाज हो।
मेरी दुआओं की बारिश में, सुरीले सुर का साज हो।
सदियों की ये मुहब्बत यूँ ही चलती रहे
तेरी आँखों ,तेरे दामन में खुशियाँ पलती रहें
सालगिरह मुबारक साथी,
Happy marriage anniversary my wife.
#31
Mr Banker and Mrs Teacher.
प्यार व आपसी विश्वास रूपी 'fevikol' से हमेशा
जुड़ा रहे आपके रिश्तों का 'furniture'.
#32
मुक्कमल इश्क़ की आज फिर उतारनी नज़र
एक और कदम आगे बढ़ा ये खूबसूरत सफर है।
शायद दुआओं - आशीर्वाद का ही असर है।
जो भाई को मिला आपके जैसा हमसफर है!!!
#33
मिलते मिलाते अपने सुर ताल
देखो बीत गया एक और साल
पहाड़ी 'दीप..
#34
मिलते मिलाते अपने सुर ताल
देखो बीत गया एक और साल
चाहे रहे पास या रहे दूर कभी
तुझे मेरा और मुझे तेरा ख्याल
समझा है जिंदगी का हिसाब यही।
तू ही जवाब है तू ही सवाल
तुझको जो पाया है जीवन मे मैंने
अब और क्या पाता इससे कमाल
तुझ से हूं मै और मुझ से है तू
बाकी ये दुनिया एक मायाजाल
मिलते मिलाते अपने सुर ताल
देखो बीत गया एक और साल
#शादी की_ सालगिरह #my wife.
#35
हर कदम पर रहे तुम दोनों का साथ
मुश्किलें जितनी भी आये ज़िन्दगी में
थाम के रखना इक दूजे का हाथ।।
।।शादी की सालगिरह मुबारक हो।।
#36
जन्मों-जन्मों तक आपका साथ रहे,
अटूट सदा आप दोनों में विश्वास रहें.
चहु दिशी शीतल सुखों की पवन वहे…
#37
घर में वैभव-लक्ष्मी का वास रहे,
सर पे गुरुजनों का सदा आशीर्वाद रहे.
स्वर्णाक्षरों में अंकित आपका इतिहास रहे..
विवाह वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.
#38
विवाह मन से मन का बंधन हैं।
जीवन साथी तेरा मेरा ये प्रेम समर्पण हैं
सात जन्म और सात फेरों का
ये अनोखा पवित्र गठबंधन है
जीवन के रास्तों का साथी
अटूट हृदय सूत्र स्पेद़न हैं
#39
अभिलाष और विनती का
सफल बिश्वास दर्पण हैं !
Happy Anniversary Bhaiya & Bhabhi !दुआ करते है आप दोनों की खुशी के लिए,
#40
हर पल की मुस्कुराहट के लिए,
आपका जीवन खुशियों से इंतना भर जाए की लोग तरस जाए एंसी खूबसूरत जोड़ी के लिए।
शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
#41
प्यार के बंधन में
कितना प्यारा है दो दिलों का संगम ये
सलामत रहे आपकी जोड़ी हमेशा यूंही
सदा चले आप कदम से कदम मिलाकर
एक दूजे के संग में.
#42
दिल की गहराई से इतनी ही दुआ है हमारी
खुशियां ही खुशियां हो बस आपके दामन में
देखो कैसा इतेफ़ाक़ है ना 8 मई को तुम्हारे मां- पापा ke शादी का सालगिरह होता है,
और 8 अक्टूबर को हमारा होता था।
#43
मम्मी पप्पा से: अच्छाजी मैं हारी चलो मान
जाओ ना..
पप्पा मम्मी से: तुझे जीवन की डोर से बांध
लिया है.
मेटे मम्मी पप्पा की जोड़ी ऐसी है: रठे पल
में, तो माने मुहीनों में।
सालगिरह की बहोत सारी
शुभकामनाएँ और प्यार मम्मी पप्पा।
#44
नेह का ये बंधन
जन्मों से हैं हमारा
यूँ नहीं मिला हैं
हमें साथ ये तुम्हारा
नेह का ये बंधन---
जन्मों-जनम रहेगा
ये साथ हमारा
#45
बदलेगा तन ये कपड़ा
दिल तो वही रहेगा ।
नेह का ये बंधन
जन्मों से हैं हमारा
यूँ नहीं मिला हैं
हमें साथ ये तुम्हारा
नेह का ये बंधन---
#46
हाथ पकड़ने वाले इश्क-ए-शख्सियत महबूब हैं,
जीवन भर साथ निभाने वाले जीवन साथी वजूट हैं,
इन्होंने जोड़े हैं रिश्ते हगसे सिंदूर सजा गैरी गांग में,
सिंदुर सजाने वाले की मैं शिवांगी वो मेरे शिव हैं!
#47
फूफा और बुआ जी सादर प्रणाम।....
बहोत खुशी होति है। तोल भी खुशहाल होती है
जब प्यार सच्चा होता है।
तो वफ़ा भी शानदार होती है
#48
जिनगी का सफर तो लेम्ब ता है।
कई बार इस राश्ते में अरत में
गर प्यार की रौशनी मिलजा
तो े सफर सुहाना हो।
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
#49
शिव हैं मेरे वो उनकी अर्धांगिनी हु।
भीजपुरी के लाल हैं वो मैं उनकी जीवनयांगिनी,
#40
मुझे जिंदगी से बस यही ख्वायिश हैं।
कि हम जन्मों-जनम तक एक दूसरे के साथ हों।
औट हमारा प्यार,रीश्ता, साथ कभी खत्म ना हों।
मुबाटक हों 2ा दी की वर्षगाठँ।
#41
आप दोनों ने ही मुझे सिखाया है कि
कठिन समय होने पर भी मुश्किलों
का सामना कैसे करे....!!
आप इस संसार के सबसे अच्छे
माँ और पापा है।
Happy anniversary
#42
शायद ऊपर वाले को कुछ तो तरस मुझपे आया होगा...
तभी आप जैसे फरिश्ते को मुझसे मिलाया होगा.
सुना था खाली नहीं जाती मांगी हुई दुआएं..
उन्हीं दुआओं के बदले मैंने तुम्हें पाया होगा..
मैरिज anniversary मय वाइफ।
#43
इशक ए-अदा कहीं गुमनाम नहीं है,
गोह्वत की बरा यही पैगाम राही है,
अरे सिंढूरी रिश्ता जो बनाए आप इनरो,
शुक्रगुजार इस रिश्ते का खुहा भी तो है।।
#44
जिस रिश्ते का महल विश्वास पे बनाया गया,
इस रिश्ते का नींव पंडित के पाती से सीखा गया,
अरे, यह अटूढ रिश्ता विश्वास के धागे से बंधा रहे,
ए खुदा इस जोड़ी को किसी की नजर न लग जाए।
#45
प्यार व खुशियों रूपी जमापूँजी में हमेशा बनी
रहें चक्रवृद्धि ब्याज वाली दर।
#46
सिलसिला दोस्ती से शुरू हुआ,
फिर नजरों का अजब खेल हुआ!
फिर दिन मुक़र्र हुआ शादी का,
फिर दो दिलों का वो मेल हुआ!
#47
हर बार की तरह ही आया
विवाह उत्सव का दिन
अटूट मिलन का पल
दम यूँ साथ बीत जाए जनमोजनम का
साजन।
Happy MarriagAnnersary
#48
भैया औभी
आज का दिन कुछ खास है।
क्योंकि तुम दोनों का जो साथ है।
आज के दिन तुम एक हुए थे।
देखते ही देखते कब एक साल बीता गया
ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात है।
तुम प्यार से यूही मुस्कुराते रहना।
हमेशा खुश रहना और हमेशा निभाते रहना।
हैप्पी मैरिज एनीवर्सरी my वाइफ.
Read this👇👇👌
Happy birthday wishes for friends in Hindi
बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं 2021
Note:- We Hope these marriage anniversary wishes in hindi,marriage anniversary wishes in hindi for wife,marriage anniversary wishes in hindi font,marriage anniversary wishes in hindi song,marriage anniversary wishes in hindi for husband.
Note please:- If you liked मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी,marriage anniversary wishes in hindi,poetry for husband,marriage anniversary wishes in hindi for sister and jiju,marriage anniversary wishes in hindi for bhaiya and bhabhi. Then do share it with your friends family relative, do wishes newly couples around you to make their day special by sending these wedding anniversary message in hindi with images on social media whatsapp and facebook.
Note please:- If you have written some of your own marriage anniversary wishes quotes status in hindi then do share it with us by commenting on comment box.we would love to make part of this article.
Thank you.🙏
🎊We wishe you happy marriage anniversary.🎊