Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

80+चाणक्य नीति कोट्स हिंदी में/chanakya niti quotes hindi/chanakya thoughts hindi/chanakya sayings hindi(2021)


 Best Chanakya Quotes Hindi/
सर्वोत्कृष्ट चाणक्य कोट्स हिंदी में✍️👌👍


chanakya-quotes-in-hindi
chanakya quotes in hindi for students

नमस्ते दोस्तो हम आपके लिए लाए है, Best Chanakya Quotes In Hindi और आपको कुछ करने के लिए प्रेरित करने के लिए chanakya niti quotes hindi और chanakya sayings hindi अगर आपको आपके क्षेत्र में success चाहिए तो chanakya quotes in hindi for students कुछ महान व्यक्तियों के chanakya quotes hindi for students success जीवन से जुड़े कुछ chanakya quotes in hindi images व लाइफ विद्यार्थियों के लिए.

/>

Chanakya niti sayings hindi/चाणक्य नीति हिंदी विचार


धन को बर्बाद करने पर सिर्फ

आप निर्धन होते हैं लेकिन

समय बर्बाद करने पर आप

अपने जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा गंवा देते  है।


--#--


सन्देह मुसीबत के पहाड़ों का निर्माण करता है.

और विश्वास पहाड़ों में से भी रास्ते का निर्माण करता है।


--#--



जिंदगी में खत्म होने

जैसा कुछ नहीं होता

हमेशा नई राह आपका

इंतजार कर रही होती है।


--#--



नसीहत वह सच्चाई है

जिसे हम कभी गौर से नहीं सुनते

और तारीफ वह धोखा है

जिसे हम पूरे ध्यान से सुनते हैं।



--#--



पराजय तब नहीं होती

जब आप गिर जाते हैं,

पराजय तब होती है जब

आप उठने से इनकार कर देते हैं ।


--#--



क्या क्या खोया है

इस पर विचार करके अपना समय

नष्ट करने से अच्छा क्या

क्या पाना है इस पर विचार

करे तो ज्यादा अच्छा है.



--#--


जरूरी नहीं कि हर उपहार कोई वस्तु ही हो प्रेम,

परवाह और इज्जत बहुत अच्छे उपहार हैं

किसी को देने के लिए...!!


--#--



मित्र, पुस्तके, रास्ता और सोच

अगर गलत हो तो गुमराह कर देते हैं

और अगर यही सही हो तो

जीवन भी बना देते हैं

इसलिए इनका चुनावं अच्छी तरह सोच

समझ कर करें।



--#--



नसीहत वह सच्चाई है

जिसे हम कभी गौर से

नहीं सुनते और तारीफ

वह धोखा है जिसे हम पूरे

ध्यान से सुनते हैं।



--#--



जिंदगी में खत्म होने

जैसा कुछ नहीं होता

हमेशा नई राह आपका

इंतजार कर रही होती है.



--#--



chanakya niti quotes hindi/ चाणक्य नीति कोट्स हिंदी



शिक्षक कभी साधारण नहीं होता।

प्रलय और निर्माण उसके गोद में

खेलतें हैं। आचार्य चाणक्य



--#--


शत्रु के चाल के हिसाब से

तब तक चलते रहे जब तक

उसको यह विश्वास ना हो जाए

कि आप उसके जाल में फंस

चुके हो फिर उसे उसी की

चाल में उलझा कर मार देना ही उचित है।



--#--



मीठी मीठी बातें करने वाले लोग

आपके कभी शुभ चिंतक नहीं हो सकते।

इसलिए इनकी बातों में उलझ कर

अपनी हानि करवाने से अच्छा है।

इनके साथ बुद्धि के साथ रहा जाए।


--#--



खुद को बदलने का आसान तरीका है

स्वीकारना जिस समय हम गलतियों को

स्वीकार लेते हैं, उसी समय

परिवर्तन प्रारम्भ हो जाता है।



--#--



परमात्मा सभी को एक ही मिट्टी से बनाता है

बस फर्क इतना है कि कोई बाहर से खूबसूरत होता है ..

तो कोई भीतर से...!!


--#--



मित्र, पुस्तके, रास्ता और सोच

अगर गलत हो तो गुमराह कर देते हैं

और अगर यही सही हो तो

जीवन भी बना देते हैं इसलिए

इनका चुनावं अच्छी तरह सोच

समझ कर करें।



--#--




हर सूर्यास्त हमारे जीवन से

एक दिन कम कर देता है

लेकिन हर सू्योदय हमें आशा

भरा एक और दिन दे देता है।

इसलिये सदैव बेहतर की उम्मीद करें।


--#--



अहंकार ' तभी उत्पन्न होता है

जब मनुष्य यह भूल जाता है कि प्रशंसा

उसकी नही बल्कि उसके गुणों ' की हो रही है।


--#--


पैर को लगने वाली चोट

संभल कर चलना सिखाती है

और मन को लगने वाली

चोट समझदारी से जीना सिखाती है.



--#--


इंसान की फितरत ही यही है

की वो किसीभी चीज

की कद्र सिर्फ दो बार करता है

मिलने से पहले और दूसरा खोने के बाद।


--#--

Chanakya thoughts in hindi /चाणक्य विचार हिंदी 


इतनी जल्दी दुनिया की

कोई चीज नहीं बदलती

जितनी जल्दी इंसान की जाती हैं।


--#--



बार - बार धोखे को माफ़ करने वाले

व्यक्ति दयालु नहीं मूर्ख कहलाते हैं।


--#--



जीवन में सबसे कठिन दौर वह नहीं

जब तुम्हें कोई समझता नहीं है, 

बल्कि वह तब होता है

जब तुम अपने आपको ही समझ नहीं पाते ।


--#--



धन मित्रता को खा जाता है

क्रोध बुद्धि को खा जाती है

और अभिमान आत्मज्ञान को खा जाता।


--#--


आप स्वयं को तब तक स्वतंत्र

नही कह सकते, जब तक आप दूसरों को प्रभावित

करने के लिए खुद में बदलाव लाते रहेंगे...!!


--#--


जीवन में सबसे कठिन दौर वह

नहीं जब तुम्हें कोई समझता

नहीं है, बल्कि वह तब होता

है जब तुम अपने आपको ही

समझ नहीं पाते ।


--#--



जब आपके एक से अधिक दुश्मन हो

तो वहा शारीरिक तौर पर नहीं

दिमागी तौर पर लड़ना शुरू करें।


--#--


जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं

बल्कि शांत छोड़ देते है

जिससे गंदगी अपने आप नीचे

बैठ जाती है इसी प्रकार जीवन

में परेशानी आने पर बैचेन होने

के बजाय शांत रहकर विचार

करे हल जरूर निकलेगा !!


--#--


भाग्य से जितनी ज्यादा

उम्मीद करोगे वो उतना ही

ज्यादा निराश करेगा और

कर्मों पर जितना जोर दोगे;

वो हमेशा उम्मीद से भी ज्यादा देगा।


--#--




विश्वास करने वाले से ज्यादा

मूर्ख विश्वास तोड़ने वाला होता हैं,

क्योंकि वह अपने छोटे से स्वार्थ के

लिए एक अच्छे इंसान को खो देता हैं.



--#--


चाणक्य नीति प्रेरणादायक विचार/chanakya niti motivational quotes


दो चीजे हमारा परिचय देती है

हमारा धैर्य जब हमारे पास कुछ न हो और

हमारा व्यवहार जब हमारे पास सब कुछ हो।


--#--


लोग क्या कहेंगे अगर ये सोचकर

आप कुछ नही कर रहे है, तो आप

जीवन की पहली परीक्षा में हार गए है.



--#--


जो दो पल की खुशी आपको

आने वाले कल में अत्यंत दुखी करने वाली हो

उसे आज ही जहर की तरह त्याग देना ही उचित है।


--#--


किसी भी काम का फैसला तब तक ना करें

जब तक आपके दिमाग और मन का संतुलन

स्थिर ना हो।


--#--



शब्दों को दो ही लोग ढंग से पढ़ते और समझते है

ज्ञान प्राप्त करने वाले और ग़लती निकालने वाले....!!


--#--



सही दिशा और सही

समय का ज्ञान न हो,

तो उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।


--#--


ज्ञान चाहे किसी भी प्रकार का हो

जब उसका मंथन ना हो तब तक

उस ज्ञान के अमृत को चखना नहीं चाहिए

अर्थात जानकारी पूरी होनी चाहिए,।


--#--



जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो,

और जो बुरा लगे उसका त्याग.

फिर चाहे वह विचार हो, कर्म हो , या मनुष्य।



--#--


मन से ज्यादा" ऊपजाउ

जगह और कोई नही हैं क्योंकि

यहाँ जो कुछ ' बोया ' जाये,

बढता ज़रूर हैं फिर चाहे वो

प्यार हो 'भ्रम' हो 'इच्छाएं हो या विचार..


--#--



यदि आप अपनी सोच को छोटी रखेंगे

तो समस्या बड़ी हो जाएगी

और यदि आप अपनी सोच को बड़ी रखेंगे

तो समस्या छोटी हो जाएगी।


--#--


Chanakya niti sayings in hindi/चाणक्य बोली हिंदी में


अच्छे समय से ज्यादा,

अच्छे इंसान के साथ रिश्ता रखो,

अच्छा इंसान अच्छा समय ला सकता है,

लेकिन अच्छा समय अच्छा इंसान नहीं ला सकता !



--#--



सफलता का मतलब यह नहीं है कि

आपको किसी दूसरे से बेहतर बनना है

बल्कि सफलता का मतलब हैं जो

आप अभी हैं उससे बेहतर बनना।


--#--



जो लोग उन लोगों के सामने

अपनी अच्छाई का प्रदर्शन

करते रहते हैं, जिनका उनके

जीवन में कोई स्थान ही नहीं है

वह हर समय दुखी ही रहते हैं।


--#--



प्रशंसा अगर हो रही हो

तो प्रसन्न नहीं बल्कि

ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।



--#--



जो लोग दोहरे चरित्र में नहीं रह पाते

उन्हें सदैव अकेलेपन का आभास होता रहता है ।


--#--



जो बीत गया, सो बीत गया।

यदि हमसे कोई गलत काम हो गया है

तो उसकी चिंता न करते हुए

वर्तमान को सुधारकर भविष्य को संवारना चाहिए।


--#--



किसी का कष्ट देखकर

अगर तुम्हें भी कष्ट होता है

तो समझ लैना

तुम्हारीआत्मा में परमात्मा विराजमान है ।


--#--


तुफान ज्यादा हो तो,

कश्तियां डूब जाती है...

और घमंड ज्यादा हो तो

हस्तियाँ डूब जाती है।।


--#--



जहाँ इज्जत ना मिले वहाँ कभी

जाना नही चाहिये -चाणक्य'


--#--



पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश" होता है

और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश होता है।


--#--


Chanakya Quotes in Hindi For students/छात्रों के लिए चाणक्य कोट्स


मृत्यु के बाद यही है।

जीवन का कड़वा सच :-

1. "पत्नी" मकान तक

2. "समाज" शमशान तक

3. "पुत्र" अग्निदान तक

और केवल आप के

"कर्म" भगवान तक।


--#--


जितना सादा रहेगा,

तनाव "उतना ही आधा रहेगा,


--#--



सबसे बड़ा गुरु ठोकर है,

खाते जाओगे, सीखते जाओगे !!


--#--



जो लोग मिली हुई चीज को छोड़कर

उस चीज के पीछे भागते हैं,

जिसके मिलने की कोई उम्मीद ही ना हो,

ऐसे लोग मिली हुई चीज को भी खो देते हैं।


--#--



जब तक तुम डरते रहोगे,

तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और लेता रहेगा.


--#--



आलसी का ना वर्तमान होता है, 

ना भविष्य।"


--#--



दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है.

तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..



--#--


साथ रहने वाला भौरा वृक्ष को त्याग देता है

वैसे ही इंसान का अपना स्वार्थ खत्म होने पर इंसान

इंसान को त्याग देता है।


--#--



जिनका वक्त खराब हैं उनका साथ जरूर दे,

नियत जिनकी खराब है उनसे दूर रहना ही बेहतर है..



--#--


आयुः कर्म वित्तञ्च विद्या निधनमेव च

पञ्चैतानि हि सृज्यन्ते गर्भस्थस्यैव देहिनः


--#--


Chanakya Niti for Motivation in Hindi/चाणक्य नीति मोटिवेशन हिंदी


जिस व्यक्ति के पास बुद्धि होती है,

बल भी उसी के पास होता है।

बुद्धिहीन का तो बल भी निरर्थक है।


--#--



जो आसानी से मिल जाता है।

वो हमेशा तक नहीं रहता,

और जो हमेशा तक रहता है।

वो आसानी से नहीं मिलता!!


--#--


फलदार वृक्ष और गुणवान मनुष्य झुकते हैं

पर सूखी लकड़ी और मूर्ख व्यक्ति

कभी नहीं झुकते।


--#--



शरीर को चंगा रखो

दिमाग़ को ठंडा रखो

जेब को गरम रखो

आँखों में शरम रखो

जुबान को नरम रखो

दिल में रहम रखो

क्रोध पर लगाम रखो.


--#--



व्यवहार को साफ़ रखो

होटो पर मुस्कुराहट रखो

फिर स्वर्ग मे जाने की

क्या जरूरत, यहीं स्वर्ग है।

स्वस्थ रहो......व्यस्त रहो.


--#--


फलदार वृक्ष और गुणवान मनुष्य झुकते हैं

पर सूखी लकड़ी और मूर्ख

व्यक्ति कभी नहीं झुकते।


--#--


जीवन में आगे बढना है 

तो बहरे हो जाओ...

क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें मनोबल

गिराने वाली होती है.



--#--



चक्रव्युह रचने वाले सारे अपने ही होते हैं,

कल भी यही सच था और

आज भी यही सच है...



--#--



दौलत से व्यक्ति को जो सम्मान मिलता है

वो उसका नहीं, बल्कि उसकी दौलत का सम्मान है।


--#--



जरूरी यह नहीं कि आपकी उम्र क्या है।

जरूरी यह है। कि आप किस उम्र की सोच रखते हैं।


--#--



संसार जरुरत के नियम पर चलता है,

सर्दियो में जिस सूरज का इंतजार होता है,

उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है!


--#--


"आप की कीमत तब होगी…

जब आपकी जरुरत होगी..."


--#--


इस संसार में सबसे बढ़िया दवा

हँसी

सबसे बढ़िया सम्पत्ति

बुद्धि

सबसे अच्छा हथियार

धेर्य

सबसे अच्छी सुरक्षा

विश्वास.



--#--



अहंकार उसी को होता है

जिसे बिना मेहनत के सब मिल जाता है

मेहनत से सुख प्राप्त करने वाला

व्यक्ति दूसरों के मेहनत का भी सम्मान करता है।



--#--



गुणी व्यक्ति का आश्रय लेने से

निर्गुणी भी गुणी हो जाता है।


--#--


वरदान, खुशी, आशीर्वाद तीनो एक

साथ मिल सकता है...

जब कोई बुजुर्ग

निःशब्द तुम्हारे झुके

हुए सिर पर अपनी

कांपती उँगलियाँ फेर दे बस...


--#--



जिस दिन लोगों को पता

चल जाएगा कि

आपकी जेब मे पैसा नहीं हैं

रिश्तो का अहसास

उस दिन आपको पता चलेगा

लोग आपसे कितना लगाव रखते हैं.


--#--



कभी किसी के सामने

अपनी सफाई पेश मत करना क्योंकि

जिसे तुम पर विश्वास हैं

उसे जरुरत नहीं

 और जीसे तुम पर किश्वास नहीं

वो मानेगा ही नहीं।



--#--



दुनिया भर की टेंशन छोड़ो

लक्ष्य तय करो और उसके लिए बेफिक्र

होकर काम करो।


--#--



समझदार पुरुष इस शास्त्र का अध्ययन करके यह

समझ जायेगा की संसार में क्या करने योग्य है और

क्या नहीं करना चाहिए, क्या पुण्य है और क्या पाप है

तथा धर्म और अधर्म क्या है,

यह ज्ञान इस ग्रन्थ से प्राप्त

किया जा सकता है ।।


--#--



सत्य को जानते हुए भी,

सत्य को देखते  हुए भी

जो व्यक्ति झूठ पर

विश्वास करता है

वहीं मूर्ख कहलाता है।


--#--



अन्न से बढ़कर कोई दान नहीं होता.

गायत्री मंत्र सर्वश्रेष्ठ है और

माता से श्रेष्ठ कोई नहीं है.



--#--



एक लालची आदमी को वस्तु भेंट

कर संतुष्ट करें। एक कठोर

आदमी को हाथ जोड़कर संतुष्ट करें।

एक मूर्ख को सम्मान देकर संतुष्ट करें

और एक विद्वान आदमी को सच बोलकर संतुष्ट करें।


--#--



शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।

एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह

सम्मान पाता है। शिक्षा सौंदर्य

और यौवन को परास्त कर देती है।


--#--



जीवन मे आपको रोकने-टोकने वाला

कोई है तो उसका एहसान मानिए,

क्योंकि जिन बागों में माली नही होते,

वो बाग जल्दी उजड़ जाते है ।


--#--



जो लोग परमात्मा तक

पहुंचना चाहते हैं उन्हें वाणी,

मन, इन्द्रियों की पवित्रता और

एक दयालु हृदय की आवश्यकता होती है।



--#--


चाणक्य नीति


मूर्खता कृष्ट है,

यौवन भी कृष्ट है,

किन्तु दूसरों के घर में रहना कृष्टों का भी कृष्ट है।



--#--



आँख से अंधे को दुनिया नहीं दिखती,

काम के अंधे को विवेक नहीं दिखता,

मद के अंधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं दिखता

और स्वार्थी को कहीं भी दोष नहीं दिखता.


--#--



आमदनी पर्याप्त न हो तो खर्चो पर नियंत्रण रखिए

जानकारी पर्याप्त न हो तो

शब्दों पर नियंत्रण रखिए।


--#--



शेर के साथ रहोगे

तो वह जीवन मे संघर्ष करना

सिखाएगा, लेकिन अगर किसी गधे के साथ रहोगे

तो वह हालातो के सामने झुकना सिखायेगा..!



--#--



कर्म का फल व्यक्ति को ठीक उसी तरह ढूंढ लेता है,

जैसे कि कोई बछड़ा हजारों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।




Conclusion:- धन्यवाद दोस्तो, हम आशा करते है, की आपको हमारा यह प्रयास जरूर पसंद आया होंगा।



अगर आपको हमारे Chanakya thoughts Success पसंद आये तो जरूर अपने दोस्तों के संग शेयर करना न भूले.


अगर आपके पास भी कुछ ऐसे खुदके बनाये Chanakya Niti for Motivation in Hindi, Chanakya Niti For Success in life in Hindi, Chanakya Niti Love image या chanakya quotes in hindi images या कोट्स हो तो हमे शेयर करना न भूले.