Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

80+ Gautam Buddha Quotes Hindi|गौतम बुद्ध के उपदेश|गौतम बुद्ध के अनमोल विचार 2021


 Gautam Buddha Quotes Hindi/गौतम बुद्ध कोट्स हिंदी


Gautam buddha is an inspiration to all of us, all over the country people devote bhagawan gautam buddha .


Gautam buddha was a philosopher and spiritual leader who was the founder of Buddhism. Bhagwan buddha was also known as a sidharth gautam, Gautama etc.


He fought the reasons behind the suffering is called dukha and told the world how to overcome the pain of suffering  in diffrent kinds of regional language.



We have brought some most popular thoughts of lord buddha in hindi and गौतम बुद्ध विचार फोटो,भगवान बुद्ध के अनमोल वचन,बुद्धा कोट्स इमेजेज,गौतम बुद्ध के उपदेश pdf,गौतम बुद्ध के उपदेश,बुद्ध शायरी,गौतम बुद्ध की शिक्षा.

gautam buddha quotes in hindi,gautam buddha quotes in hindi pdf download,inspirational gautam buddha quotes in hindi,gautam buddha quotes in hindi images,life gautam buddha quotes in hindi,gautam buddha quotes in hindi.



गौतम बुद्ध सुविचार/Gautam Buddha Thoughts Hindi.



inspirational buddhism quotes in hindi
inspirational buddhism quotes in hindi

अज्ञानी आदमी एक बैल के

समान है। वह ज्ञान में नहीं,

आकार में बढ़ता है !




समय और भाग दोनों ही

परिवर्तनशील है इन पर किसी को

अहंकार नही करना चाहिए.





अज्ञानी आदमी एक बैल के

समान है। वह ज्ञान में नहीं,

आकार में बढ़ता है !





अपने जीवन में इतने

खुश रहो

की अगर कोई दूसरा

आपको देखे

तो वो भी खुश हो जाए.





समय और भाग दोनों ही

परिवर्तनशील है इन पर किसी को

अहंकार नही करना चाहिए.





मनुष्य का परिचय चेहरे से होता है,

लेकिन पूरी पहचान व्यवहार, गुण एवं कार्यों से होता है।




जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि

तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो। फिर जीत

हमेशा तुम्हारी होगी, इसे तुमसे कोई नहीं छीन

सकता।






अक्सर अकेले मिलते हैं।

यही हकीकत है जिंदगी की,





मन का झुकना

बहुत ज़रूरी है,

केवल सर झुकाने से

भगवान नहीं मिलते...!!


Gautam buddha motivational quotes hindi/गौतम बुद्ध मोटिवेशनल कोट्स हिंदी।



good morning buddha quotes in hindi
good morning buddha quotes in hindi


मनुष्य का परिचय चेहरे से होता है,

लेकिन पूरी पहचान व्यवहार, गुण एवं कार्यों से होता है।



पिता के द्वारा

डांटा गया पुत्र,

गुरु के द्वारा डॉटा

गया शिष्य

और सुनार के द्वारा

पीटा गया सोना

ये सब हमेशा

आभूषण ही बेनते हैं।





हंसते रहा करो यह सोच कर कि,

इस दुनियां को जरा भी फ़र्क नहीं

पड़ता आपके आंसू देखकर...!!





अपने जीवन में इतने

खुश रहो

की अगर कोई दूसरा

आपको देखे

तो वो भी खुश हो जाए।




हम आपने विचारों से ही अच्छी तरह

ढलते हैं; हम वही बनते हैं जो हम सोचते हैं।




जब मन पवित्र होता है तो ख़ुशी परछाई

की तरह हमेशा हमारे साथ चलती है।"






जब किसी की संगत से आपके विचार

शुद्ध होने लगे तो समझना वो कोई

साधारण व्यक्ति नही है.,





अच्छाई और बुराई दोनो ही हमारे अन्दर है ।

हम जिसका प्रयोग ज्यादा करेंगे वही उभरती

और निखरती जायेंगी ।




जिस प्रकार दीपक अपना

परिचय प्रकाश से देता है,

ठीक उसी प्रकार मनुष्य का

परिचय गुणों से होता है।





किसी का

सरल स्वभाव

उसकी कमज़ोरी

नहीं होता है,

संस्कार होते है...!!



Gautam buddha success quotes in hindi/गौतम बुद्ध सक्सेस कोट्स हिंदी



buddha quotes on karma in hindi
buddha quotes on karma in hindi


अपने जीवन में इतने

खुश रहो

की अगर कोई दूसरा

आपको देखे

तो वो भी खुश हो जाए.




सृष्टि कितनी भी बदल जाये

हम सुखी नहीं हो सकते

पर

दृष्टि जरा सी बदल जाये

तो हम सुखी हो सकते हैं .

आपका दिन मंगलमय हो....






गौतम बुद्ध ने कहा था,

जब धरती पर कोई ऐसा

समय आएगा जब इंसान

स्वयं को बचाने के लिए लग जाएगा

तब समझ जाना कोई भगवान नहीं है।





किसी के साथ रहो तो

वफादार बनके रहो, धोखा

देना गिरे हुए लोगों की

पहचान है।





ताकत की जरुरत

तभी होती है

जब कुछ बुरा करना हो

वरना दुनियां में

जब कुछ

पाने के लिए

प्रेम ही काफी है।





स्वभाव भी इंसान की अपनी

कमाई हुयी सबसे बड़ी दौलत है.

कितना भी किसी से दूर हों,

पर अच्छे स्वभाव के कारण

आप किसी न किसी पल

यादों में आ ही जाते हो।





जो समय मिला है

उसी को अच्छा बनाएं

अगर अच्छे समय की राह देखेंगे तो

पूरा जीवन कम पड़ जायेगा।




अहंकार उसी को होता है.

जिसे बिना संघर्ष के सब

 कुछ प्राप्त होता है..! |

जिसे अपनी मेहनत से

हासिल होता है, वह हमेशा

दूसरों की कद्र करता है..!!!






किसी को अपना बनाओ

तो "दिल" से बनाओ..

जुबान" से नहीं।

और किसी पर गुस्सा करो

तो "जुबान" से करो....






किसी का अपमान करने से

पहले सोच लो कि आप

अपना सम्मान खोने जा रहे हैं।




न ही सुख स्थायी और

न ही दुख।

बुर समय आने पर उसका

दटकर सामना करना चाहिए

औट हमेशा रोशनी की

तलाश करनी चाहिए।




शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती है ?

सुंदर होते है: मनुष्य के

अच्छे कर्म

अच्छे विचार

अच्छी वाणी

अच्छा व्यवहार

अच्छे संस्कार।



गौतम बुद्ध हिंदी स्टेटस/Gautam Buddha Hindi Status.


wallpaper buddha quotes in hindi
wallpaper buddha quotes in hindi




जिसके जीवन में यह सब अच्छे गुण है।

वही इंसान दुनिया का सबसे सुंदर शख्स है 





गलत दिशा में बढ़ रही

भीड़ का हिस्सा बनने से

बेहतर है, सही दिशा में

अकेले चलें..





अपने शरीर को स्वस्थ रखना भी

एक कर्तव्य है,

अन्यथा आप अपनी मन और सोच को

अच्छा और साफ़ नहीं रख पाएंगे।






विश्वास अगर खुद पर हो

तो, दुनिया की कोई भी

ताकत आपको आगे बढ़ने

से नहीं रोक सकती।





दुनिया को सुनाने के लिए

अपनी आवाज ऊंची मत करो

बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना

ऊंचा बनाओ कि आपको सुनने

के लिए लोग इंतजार करें।






पसंद उसे कीजिए जो

आपमें परिवर्तन लाए वरना

प्रभावित तो मदारी भी कर

सकते हैं।







शंका का कोई इलाज नहीं,

चरित्र का कोई प्रमाण नहीं,

मौन से अच्छा कोई साधन नहीं,

और शब्द से तीखा कोई बाण नहीं






क्षमा "उन फूलों के,

समान हैं जो कुचले,

जाने के बाद भी "खुशबू"

देना बंद नहीं करते..!!





सोच खूबसूरत हो तो,

सब कुछ अच्छा नजर आता है,






जिस मनुष्य के हृदय में सच्ची मानवता

हो उसकी सोच हमेशा यही होगी कि.मुझे मिला

हुआ दुःख किसी को नही मिले और

मुझे मिला हुआ सुख सबको मिले.गौतम बुध्द






हर सुबह हमारा नया जन्म होता है.

इसीलिए आज जो हम करते है वही हमारे

लिए मायने रखता है।"






पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है

जिसको कोई समस्या न हो और

पृथ्वी पर कोई भी समस्या ऐसी नहीं है

जिसका कोई समाधान न हो।





दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति है

लेकिन परिवार के लिए

आप पूरी दुनियाँ है ॥

"आप अपना ख्याल रखे





उदय " किसी का भी अचानक

नहीं होता.

"सूर्य " भी धीरे- धीरे निकलता हैं.-

और ऊपर उठता है .

" धैर्य " और " तपस्या " जिसमें हैं ..

वहीं " संसार " को प्रकाशित कर सकता हैं..







बस एक छौटी सी

दुआ है,

जिन लम्हों में

मेरे सभी अपने

मुस्कुराते हो

वो लम्हे कभी खत्म न हो।






जिन्दगी में सबसे बड़ा

धनवान वो इंसान होता हैं,

जो दूसरों को अपनी

मुस्कुराहट देकर उनका

दिल जीत लेता हैं...!






किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा-

आप बड़े हैं फिर भी

नीचे बैठते हैं-

 उन्होंने बहुत ही खूबसूरत

जवाब दिया-

नीचे बैठने वाला इंसान कभी

गिरता नहीं...






अगर तुम उस वक़्त

मुस्कुरा सकते हो जब

तुम पूरी तरह टूट चुके हो

तो यकिन कर लो कि

दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़

नहीं सकता......!!






जरूरत से ज्यादा सोचना भी इंसान

की खुशियां छीन लेता है.





आर्थिक स्थिति

कितनी भी अच्छी हो,

लेकिन जीवन का

आनंद लेने के लिए,

मानसिक स्थिति

अच्छी होनी चाहिए.






इच्छाओं का कभी

अंत नहीं होता,

अगर आपकी

एक इच्छा

पूरी होती हैं,

तो दूसरी

तुटंत जन्म

लेती हैं।





परिवर्तन से डरे नहीं,

आप कुछ अच्छा

खो सकते हैं,

लेकिन आप कुछ

बेहतर पा भी सकते हैं।






स्वास्थ्य सबसे महान उपहार है, संतोष सबसे बड़ा

धन तथा विश्वसनीयता सबसे अच्छा संबंध है।"

सुख और दुःख एक जीवन का रंग है।

सब सही है अगर श्रद्धा संग है।

भगवान बुद्ध के ध्यान मे मलंग है।

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कहने का ये नया डंग है।








शक की आदत सबसे खतरनाक है।

शक लोगों को अलग कर देता है।

यूह दो अच्छे दोस्तों को

और किसी भी अच्छे रिश्ते को बरबाद कर

देता है।








अगर लोग आपको छोटा समझते हैं तो आप

मायूस न होईये,

एक छोटी चिंगारी ही बड़ी- बड़ी तबाही का कारण

बनती हैं.






मनुष्य् की सबसे बड़ी कमजोरी हैं नींद,

जिस मनुष्य ने नींद पर विजय पा ली उसे कोई

परास्त नही कर सकता.





बुद्ध के ध्यान में मगन

सबके दिल में शांति का वास है।

तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा

सबके लिए इतनी ख़ास है।

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाये।






देखना यह नहीं है कि मिला क्या

देखना यह है कि मैंने दिया क्या है।





मूर्ख आम लोग अज्ञानता और लालसा में बस गए

हैं। उन्होंने अपनी अज्ञानता और तृष्णा से धर्मों का

निर्माण किया है।





जो परिवर्तन के अधीन है, वह भ्रम है; जो बदला

नहीं जा सकता, वह वास्तविकता है।






जिस तरह एक चट्टान तूफान से हिलती नहीं है,

वैसे ही बुद्धिमान प्रशंसा या दोष से प्रभावित नहीं

होते हैं।





उनके बिना, मानवता जीवित नहीं रह सकती।

हम खुशी चाहते हैं, परिवर्तन नहीं, और खुशी

मायावी है क्योंकि हमारी आत्मा अभी तक

परिवर्तित नहीं हुई है।





हमारा उद्देश्य मानसिक रूप से स्वस्थ होने के

साथ-साथ भावनात्मक रूप से स्वस्थ मनुष्यों का

समुदाय बनाना है। "





शब्द औट सोच

दूरीयां बढ़ा देती हैं.

क्योंकि...

कभी हम समझ नहीं पाते,

और कभी हम समझा नहीं पाते।





प्रेम या मोहशक्ति से ही

शोक उत्पन्न होता हैं।

औट प्रेम से ही भय।

प्रेम से जो मुक्त हो गया हैं,

उसे शोक कैसा

और फिर भय कहां से होगा?





जो इंसान यह कहता है मैंने

जीवन में कभी गलती नही की,

तब समझ लेना की उस इंसान ने

कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।







जो बदला जा सके उसे बदलो, जो बदला ना जा सके उसे

स्वीकार करो, और जो स्वीकारा ना जा सके उससे दूर हो

जाओ लिकिन स्वयं को खुश रखो।





जो आपको

समझ नहीं पा रहे है

आप उन्हें समझा सकते है

मगर जो आपको

समझना ही नही चाहते

आप उन्हें

कभी नहीं समझा सकते।"




दुनिया में कुछ भी चीज़ पाने के

लिए प्रेम की जरूरत होती है...




इंसान कि सबसे बडी गलत फैमी

ये है कि

"उसके पास बहोत समय है"





ध्यान से ज्ञान प्राप्त होता है। ध्यान की कमी

अज्ञानता लाती है। अच्छी तरह जानो क्या

तुम्हे आगे ले जाता है और क्या तुम्हे रोके

रखता है। और उस मार्ग को चुनो जो

बुद्धिमत्ता की ओर ले जाता हो।।





नम्रता, प्रेमपूर्ण व्यवहार तथा सहनशीलता से

मनुष्य तो क्या, ईश्वर भी तुम्हारे वश् में हो जाते हैं





प्रतिशोध की भावना

की बजाय परिवर्तन

की सोच ही हमें

आगे बढ़ाती है"





जब हम गलत होते हैं..,

तो हम #समझौता चाहते हैं।

और जब दूसरे गलत होते हैं..,

तो..??

तब हम #न्याय चाहते हैं ।।




We hope you have liked buddha quotes in hindi which we have collected from different sources to bring it to you at one place.




If you liked गौतम बुद्ध विचार फोटो,बुद्धा कोट्स इमेजेज,बुद्ध शायरी,गौतम बुद्ध के सिद्धांत,गौतम बुद्ध के उपदेश,गौतम बुद्ध सुविचार.



Friends if you loved this गौतम बुद्ध के सिद्धांत,गौतम बुद्ध के उपदेश हिंदी में,Gautam Buddha Quotes in Hindi,गौतम बुद्ध के उपदेश pdf,गौतम बुद्ध के उपदेश pdf Download,गौतम बुद्ध के उपदेश संस्कृत,गौतम बुद्ध के उपदेश download,गौतम बुद्ध के अनमोल वचन,गौतम बुद्ध का अंतिम उपदेश.



You can share buddha thoughts in hindi with your friends and family with beautiful images to share on your facebook and whatsapp account .