51+बिना आग जलाने वाले स्टेटस हिंदी में|Jalane wale status hindi| Jalane Wale Shayari(April 2022)
Jalane wale status hindi/जलाने वाले स्टेटस (April 2022)
![]() |
Jalane-wale-statua-hindi |
Let the jealose people feel more jealous on you by these jalane wale status in hindi language.
If you are looking for a jalane wale status,whatsapp status jalane wale status in hindi,matlabi jalane wale status in hindi,jalane wale status in english,logo ko jalane wale status in urdu,attitude in hindi then you are at the right place, we have collected some most wanted jalane wale status in hindi language with images to download,
Jalane wale Quotes Hindi/जलाने वाले कोट्स (April 2022)
माना कि तुम्हे भौंकना आता है।
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका
तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है.
![]() |
सबक सिखाने वाले स्टेटस |
जलने वालों को ब्लॉक नही करता में
आंखों में आंखे डाल के
ओर भी ज्यादा जलाता हूं में.
मेरी जान ब्लॉक तो बच्चे करते है,
में तो तुम्हे खुद की शक्ल दिखाऊंगा भी
और मेरी कामयाबी से जलाऊंगा भी
गाली नही देता में.बस इज्जत देते देते
इज्जत उतार देता हूं में.
चर्चाएं खास हो तो
किस्से भी जरूर होते है,
और उंगलियां तो इन पर ही उठती है
जो पहले से मशहूर होते है.
चांद समझा वो तारा निकला
एक मसीहा जो कातिल हमारा निकला
और मेरे पास जिसे पहन घमंड में आए हो
क्या करोगे अगर वो मेरा उतारा निकला.
दुनिया की नजरो में, में बुरा हूं
और मेरा गुनाह ये है कि
सामने उनके में नही झुका हूं.
आजकल हमें डुबाने की
नाकाम कोशिशें वही कर रहे है,
जिन हरामखोरी को तैरना
हमने ही सिखाया था.
सबक सिखाने वाले स्टेटस 2022
![]() |
दुश्मन को जलाने वाली शायरी |
मेरी औकात अपने बाप से पूछ
जब भी मिलता है सलाम ठोकता है।
बेटे ये आंखे किसी ओर को दिखाना
अगर दम है तो परास्त कर
या फिर चूड़ियां पहन और बर्दाश्त कर.
तुम बस अपनी मंजिल पे ध्यान दो
लोगो के तो लगती रहेगी
आगे आग और पीछे मिर्ची.
किसी ने दिल तोड़ा तो
किसी ने तोड़े मेरे सपने थे,
दुश्मन तो दूर की बात, जलनेवालों में
सबसे ज्यादा तो खुद मेरे अपने थे.
इतनी चौड़ में मत आ
अभी मेरा खेल में आना बाकी है,
तूने सिर्फ मेरे पंख देखे है
अभी तो मेरा उड़ना बाकी है.
मेरे खिलाफ साजिशें करने से पहले
ये हमेशा याद रखना,
तुम उड़ने वालों में से हो
तो हम उड़ाने वालों में से है.
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी गर्ल
![]() |
दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस |
तेरी दिमाग से सारे वहम निकालूगा,
और साले जो आग लगी है ना तेरे पीछे
उसपे तो अभी ओर पेट्रोल डालूगा.
जब हद पार होगी
तो वहां भी कह के मारेंगे
जहां राज तुम्हारा होगा
बादशाह चाहे कोई भी हो,
जहा हम कदम रखते है वहाँ किसी
की हुकूमत नही चलती।
जिंस दिन अपनी किमत का सिंक्कता
उछलेगा ना, उस दिनHead भी
अपना और Tail भी अपना !!
मुझमें हज़ार कमियां हैं।
माफ़ कीजिए पर आप भी तो अपना
आईना साफ़ कीजिए...
बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं।
अच्छे होते तो दुनिया जीने नहीं देती.
किस्मत की गुलामी नहीं करता
मैं अपनी मेहनत का नवाब हूँ..!
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line
इस दुनिया में वही आगे बढ़ेगा
जो चूतियों से नहीं चुनौतियो से लड़ेगा!
दुनिया खामोशी भी सुनती है
लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है !
सांप बेरोजगार हो गए
अब इंसान भी काटने लगे है,
कुत्ते भी अब क्या करे
तलवे तो ये इंसान भी चाटने लगे है
अब जो हम पैरों पे खड़े हुए है।
इस दुनिया से बहोत लड़े हुए है
और तू हमें कहानियां मत सुना
हम छोटी उम्र में ही बड़े हुए है
वाह बेटे आता मेरे तू कंधे तक भी नहीं है,
और बाते मुंह तोड़ने की करता है
साला जिसको गली में चार कुत्ते तक
नही जानते, वो भी आजकल कहते है
मेरा नाम ही काफी है
मौत क्संद हैं, लेकिन अवमान नहीं,
दुश्मन चालेंगा, यर धोखेबाज नहीं
आया हे वो जाएगा भी जनाब
बस मर्जी हर वक़्त हमारी ही होंगी!
हम जंगल के सूखे पत्ते जैसे है,
जिस दिन जलेंगे युश जंगल जला देंगे
हम कौन हैं क्या हैं और क्या कर सकते हैं।
ये तो आपको वक़्त ही बताएगा!
अकड़ दिखाने वालों को हमे उनकी
औकात दिखाने में देर नहीं लगेगी।
वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां
जिनकी हमे छूने की औकात ना हो ।
हमारी आखरी उ्मीद हमें खुद् है,
और जब तक हम हैं उम्मीद कायम हैं ।
अंदाज कुछ अलग हे मेरे सोचने का
मुझे मंज़िल का नहीं रास्तों का शौख़ हे!
दुश्मन को जलाने वाले
स्टेटस ShareChat
बदल गए है हम क्योंकि बात
अब औकात तक आ पहुंची है
जीत की गारंटी तभी है जब जीत
और हार दोनों. हमारे कंट्रोल में हो ।
दिल तो आशिकों के पास होता है
हम बादशाह लोग जिगर रखते है!
हम जब तुम्हारे जिंदगी से खेलेंगे ना
तो बताके नहीं खेलेंगे !
तुम बस खेल तो शुरू करो
कौन जीतेंगा ये तो वक़्त ही बताएंगा
हमसे उलझने से पहले हमारा इतिहास
जान लेना, साफ़ चहेरा वार गहेरा !
वो भोकेगे और कारटेंगे भी, वक्त आने दे तेरे
कदमों की धूल चाटेंगे भी !!
आज जो आपको Reject कर रहे हैं,
कल वही आपकी कामयाबी देखकर
Respect करेंगे।
कोई नाराज है तो रहने दो,
पैरों में गिरकर जीना हमे नही आता.
बातें आज भी करता हूं लोगो
से लेकिन भरोसा सिर्फ ख़ुद पर
रखता हूं..!
काबिलियत को क्या
परखोगे साहब छोटी सी उम्र में
हजारों दिल जीत रखें हैं।
बेटा झूले पे झूलो
लेकिन हम बाप हैं तुम्हारे
हमे न भूलो !
मैं हालातों से हार जाऊँ
उनमे से नहीं हूँ..!
लोगों को दिल में नहीं
औकात मे रखो..!
बहुत छाले हैं उसके पाँव में
कमबख्त उसूलों पर चला होगा!
हमारी काबिलियत ही हमारी पहचान है,
वरना लोग तो बहोत है, दुनिया में !
अपना अंदाज अलग रखते है।
तभी तो लोगों को गलत लगते हैं.
ये बात याद रखना,
अगर एहसान करो तो हिसाब मत करो
और हिसाब करो तो लिहाज मत करो.
बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है।
ऊंची उड़ान का .!
दुनिया से दो कदम पीछे सही लेकिन
चलते हम अपने दम पर हैं..
जीने का बस यही अंदाज़ रखों जो तुम्हें ना
समझे उसे नज़र अन्दाज़ रखों!
बराबरी सब के साथ कर मगर
अपने बाप के साथ नहीं !
Note-if you liked jalane wale quotes status in hindi,attitude jalne wale status,ego jalane wala status,whatsapp status jalane wale status in hindi,matlabi jalane wale status in hindi,then do share it on whatsapp and Facebook to your friends.
Note:- if you really loved theses jalane wale quotes ,दोस्तों को जलाने वाली शायरी,दिल जलाने वाली शायरी,ताने मारने वाले स्टेटस,लड़कियों को जलाने वाली शायरी,दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस,then do share it with your friends and make them more jealous by showing this faadu images with faadu quotes on it in hindi languages.
Note:- if you have written some of your own jalane wale status, quotes in hindi then do share it with us, we would love to make it part of our this article.
Jalate raho😍🔥