Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

80+ Strong Woman Quotes Status Shayari In Hindi With Beautiful Images (April 2022)


वुमन कोट्स हिंदी/Woman Quotes Hindi


woman-quotes-in-hindi
woman-quotes-in-hindi


 Woman Quotes Hindi:- woman is a person who manage whole house in her own, she never hesitate in working all the day for her family members.

indians worship womens in the form of maa durga, MAA sarsvati, Mata Lakshmi.


A woman can be a mother, sister, daughter wife in any form she remains with us forever.

It's is men's responsibility to take care of this presiouse god's gift,which have enter in this world.


Indians say that god doesn't have time to take care of each one of us for that god sent woman in the form of mother sister dughter.


We have brought some of most famous woman quotes in hindi,Beautiful Woman Quotes In Hindi,गल्ल्स मोटिवेशनल कोट्स Hindi

Strong confident Woman Quotes in Hindi,Quotes on Women in hindi,औरत पर अनमोल विचार,women Quotes,नारी शक्ति कोट्स इन हिंदी.





Beautiful Woman Quotes In Hindi
Beautiful Woman Quotes In Hindi




नारी प्रीत मैं राधा बने, गृहस्ती मैं बने

जानकी, काली बनके शीश काटे, जब बात हो

सम्मान की,..




बहुत सोचना पड़ता हैं अब

मुँह खोलने से पहले क्यूंकि,

अब दुनिया दिल से नहीं

दिमाग से रिश्ता निभाती हैं।




औरत वो है जो अपनी पूरी जिंदगी

एक नापसंद इंसान के साथ बीता

देती है, वो भी इसलिए कि माँ बाप

को कोई तकलीफ ना हो।




यदि सहन करने की हिम्मत

रखती हूँ तो,

तबाह करने का हौसला

भी रखती हूँ.





निकाल लिया करो मेरे लिए भी

दिल बहुत उदास रहता है

जब तुमसे बात नहीं होती..!




दुआएं मेरे नाम करती हैं

रास्ते की सारी ठोकरें

मुझे सलाम करती है....

ये मत सोच कि तेरे काबिल नही हम,

तडप रहे है वो लोग, जिन्हे हासिल नही हम।





नफरत भरे दिल से रिश्ते फरेबी मांगते हैं,

और

जो ये कहते हैं लड़कियां पैसों पर मरती हैं,

तो लड़के क्या दहेज में जलेबी मांगते हैं।



गर्ल्स मोटिवेशनल कोट्स Hindi
गर्ल्स मोटिवेशनल कोट्स Hindi


एक पत्नी ही है जो

हमेशा चाहती है कि

मेरे पति की उम्र

मेरी उम्र से लम्बी हो।

# नारी शक्ति




तुमने पहली बार किया है,

मैंने तो सदा से ही

लॉकडाउन जीया है...

मुझे रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता

कौन सा होटल बंद,

कौन सा बाज़ार खुला है...

मेरे लिए जो लक्ष्मण रेखा

खींचते आए हो सदियों से,

तुमने शायद पहली दफा

इसे महसूस किया है...






एक ज्ञानी पुरुष ने कहा,

स्त्रियां इस संसार की,

सभी समस्याओं की जड़ हैं।

एक ज्ञानी स्त्री ने उत्तर दिया,

बिल्कुल सही वह 9 महीने एक मूर्ख को,

गर्भ में पालती है।

ताकि वह बाहर आकर कह सके कि,

सभी स्त्रियां समस्याओं की जड़ है।





जब बात इज्जत पर आ जाये

तो औरत अपनी मोहब्बत को

भी छोड़ देती है!




दो सांसो के बीच एक अजीब सी जंग है।

जिंदगी और जेब दोनों ही तंग है!




औरत को छोड़ने में जल्दबाजी

करता है इसलिए वो उम्र भर

पछताता है..और स्त्री मर्द को

आसानी से नहीं छोड़ती और जब

छोड़ देती है तो कभी नहीं पछताती..





वो बेटे ही होतें है!

जिनके कसूर माफ़ हो जाते हैं!

लेकिन बेटियों को, अपनी सारी जंगे

खुद लड़नी पड़ती है!





चांद का मिजाज भी

आपके जैसा है..

जब देखने की तमन्ना हो

हो नही आता..!!!


Strong confident Woman Quotes in Hindi
Strong confident Woman Quotes in Hindi


औरत को देने वाले उपहार में

सबसे बेहतर चीज है उनका

सम्मान करना..!!




मेरा हाथ थाम लो, बस इतना काफ़ी है,

फिर खुशी मिले याग़म, ये मेरा नसीब है!!





ये भी क्या बात है-

भगवान ने स्त्री को फुरसत

में बनाया और उसे ही फुरसत

देना ही भूल गया...





मान लीजिए हालात से मजबूर उसने

जिस्म बेचा

तुम इतने शरीफ थे तो बदन ढक भी

तो सकते थे...





स्त्री के बिना जीवन की कल्पना

करके सोचिये कि हर व्यक्ति के

जीवन में स्त्री का कितना महत्व है





पुरुष की "वासना" पूरी करने में

हर स्त्री सक्षम है परंतु

स्त्री का "प्रेम" पूरा करने में

हर पुरुष सक्षम नहीं है।




सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर

बातें रह जाती है कहानी बनकर

पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे.




कभी मुस्कान तो कभी आंखों का

पानी बनकर आसान नहीं है.




किरदार औरत का निभा पाना

एक सफेद चादर है...

दाग पानी से भी लग जाता है.




अजीब दस्तुर है ज़माने का

अच्छी यादे पेनड्राइव में

और बुरी यादे दिल में रखते 





लाईफ को सुखीस्खने के लिए

वाईफ को सुखी रखिए।



Aurat Quotes in Hindi
Aurat Quotes in Hindi


ना किसी के लिए नफरत...

ना फरेब रखती हूँ,

सच का साथ देती हूँ, शायद

इसलिए लोगों को जहर लगती हूँ..




बेबसी किसे कहते है

कोई हमसे पूछे,

उसका नम्बर तो है पर

बात नही कर सकते.





दिन में एक बार उससे जरूर बात करो

जिससे बात करके आपको आंनद

मिलता हो, लेकिन उससे भी एक बार

बात जरूर करना जिसे आपसे बात

करने से खुशी मिलती हो..





एक औरत कुछ भी करने की

ताकत रखती है, लेकिन

वो कभी अपनी मरजी के बिना जबरदस्ती

किसीसे मोहब्बत नहीं कर सकती..!





मीठा सा होता है सफ़र

यह जिंदगी का,

बस कड़वाहट तो किसी

से ज़्यादा उम्मीदें रखने से होती हैं...

नारी शक्ति





बरकत ही तो है ये नारी के कदमों

की साहब, की चार दिवारी को

हम घर कहते है..!!




महिलायें तो हमेशा

से लॉकडाउन में रहती -

थी तकलीफ तो आवारा

बैलों को है!! ०



Brave girl Quotes in Hindi


जिस घर में औरत
खुले मन से मुस्कुराती है
उस घर में खुशियां
दौड़ी चली आती है...।




नारी के "पीड़ा"पर मोमबत्तियाँ जलाना छोड़कर

पीड़ा पहुँचाने वाले को जला कर देखो

"मोमबत्तियों" की आवश्यकता ही नही पड़ेगी

जय महाकाली





एक स्त्री ने पुरूष से बड़ी

कड़वी बात पूछी-

तुम शाम को घर देर से आये

तो मुझे फिक्र हुई..और

मैं घर देर से आई तो

तुम्हें शक क्यों ??





औरत की लंबी

जुबान का शिकवा

तो हर कोई करता है

मगर गूंगी लड़की से

शादी करने के लिए

कोई तैयार नहीं होता।




औरत को हर वक़्त

कम अक्ल का तना देने वाले लोग

उनकी जरा सी अदा पर

अपनी अक्ल खो देते हैं..!




नारी एक 'मां है उसकी पूजा करो,

नारी एक 'बहन' है उससे स्नेह करो,

नारी एक भाभी' है उसका आदर करो,

नारी एक 'पत्नी' है उससे प्रेम करो,

नारी एक 'औरत' है उसका सम्मान करो







कामयाब औरत वो नहीं

जो पैसे कमा सके।

बल्कि कामयाब औरत वो है जो घर

को संभाल सके। और अपनी काबिलियत

से घर को स्वर्ग बना सके।

नारी शक्ति



महिलाओं पर दार्शनिकों के विचार
महिलाओं पर दार्शनिकों के विचार


स्त्री एक ऐसी गुरु होती

है जो शर्ट के टूटे बटन से

लेकर व्यक्ति के टूटे हुए

आत्मविश्वास तक को

जोड़ने की कला जानती है.





कहते हैं कि औरत की उम्र

कभी नहीं पूछनी चाहिए

वो इसलिए क्योंकि औरत

कभी अपने लिए नहीं जीती है.

# नारी शक्ति





चेहरा देखने से नहीं

जान पाओगे हक़ीक़त मेरी,

कही पत्थर..कहीं मोती..

कहीं आइना हूँ मैं......!





स्तब्ध रह जाती हैं वो औरतें

जिनके हाथों से

फूली हुई रोटियां निगल कर

मर्द कहते हैं-

रोटियां पकाने के अलावा





मोहब्बत करने में औरत

से कोई जीत नहीं सकता;

नफरत करने में

औरत को कोई हरा नहीं सकता..





जिनकी आँखें बात-बात में

भीग जाती है,

वो कमज़ोर नहीं होते बल्कि दिल

से सच्चे होते है !!





टूट जाती है वो पत्नी

जिसका साथ उसका पति ही नही देता

जिसके लिए वो पुरी दुनिया

छोड कर आयी है।





जीवन मे इतना कमाओ की बेटे की

शादी मे दहेज मांगने की नौबत ना

आये और बेटी को इतना पढ़ाओ की

दहेज देने की ज़रूरत ना पड़े.





बड़ी गज़ब की

रचना हूं में भगवान,

बेटी बन कर भी

पराई हूं और

बहू बन कर भी!!





औरत वो है जो अपनी पूरी जिंदगी

एक नापसंद इंसान के साथ बीता

देती है, वो भी इसलिए कि माँ बाप

को कोई तकलीफ ना हो.

नारी शक्ति






वो  अकेली सारी दुनिया से

यदि सहन करने की हिम्मत

रखती हूँ तो,

तबाह करने का हौसला

भी रखती हूँ.




ये भी क्या बात है-

भगवान ने स्त्री को फुरसत

में बनाया और उसे ही फुरसत

देना ही भूल गया...




औरत होना इतना आसान

नहीं होता दोस्तों

आधे ख़्वाब दिल में ही दफ़न

करने होते है!







औरत को रोका गया, टोका गया,

छोड़ा गया, रखा गया, परखा गया!

बस उसे कभी समझा नहीं गया।

यही कटु सत्य है।





छोटी छोटी बातों पर ज़िद करने वाली, आज

अकेले में रोना सीख गई. देख मां तेरी बेटी

अब बड़ी हो गई..!





मोहब्बत करने में औरत से कोई

जित नहीं सकता है और नफ़रत

करने में औरत को कोई हरा नहीं सकता है।





लड़कियों खुद कमा कर अपना

घर खरीद लो,

क्योंकि,माँ बाप के लिए तुम

पराया धन हो और ससुराल

वालों के लिए तुम पराये घर से आई हो...





अगर मौन हैं

तो संस्कारी लगती हैं,

वही स्त्री"

अगर अपने लिये लड़ती हैं।

तो " असंस्कारी

और " चरित्रहीन"





अपना दर्द सबको ना बताये

क्योंकि....

सबके घर मरहम नही होता

मगर नमक हर घर मे होता है



महिलाएं पुरुषों से अधिक

बुद्धिमान होती हैं क्योंकि भले वो

जानती कम हैं लेकिन समझती

ज्यादा है।



वो बेटे ही होतें है!

जिनके कसूर माफ़ हो जाते हैं!

लेकिन बेटियों को, अपनी सारी जंगे

खुद लड़नी पड़ती है!





निकाल कर जिस्म से

अपनी जान दे देता है,

बड़ा ही मजबूत है वो पिता

जो कन्यादान देता है।




ना किसी के लिए नफरत...

ना फरेब रखती हूँ,

सच का साथ देती हूँ, शायद

इसलिए लोगों को जहर लगती हूँ..





औरत कभी उधार नहीं रखती

मुहब्बत, इज़्ज़त, खुशी,

नफ़रत, वफ़ा,

सब दुगना कर के लौटाती है...




मौन रहना किसी औरत की कमजोरी

नहीं, उसके दिये हुए संस्कार है।

वरना जिसे सहना आता है, उसको

कहना भी आता है..!!





कोई हालात नही समझता,

कोई जज्बात नही समझता,

ये तो बस अपनी अपनी समझ है

कोई कोरा कागज भी पढ़ लेता है,

तो कोई पूरी किताब भी नही समझता।




एक लड़की तबतक

कमजोर होती है

जब तक वो रोती है।

जिस दिन उसनें रोना छोड़ दिया

तो उनको रोना पड़ेगा

जिन्होंने उसको रुलाया है




असली मर्द वही है जो गुस्से

में भी औरत से बात करने

की तमीज ना भूले।





जिस नारी को तुम अबला

समझते हो

वो कभी भी तुम्हारा तबला

बजा सकती है...




जब बात इज्जत पर आ जाये

तो औरत अपनी मोहब्बत को

भी छोड़ देती है!




बेशक औरत का फ़र्ज़ है।

वो आदमी का सम्मान करे..

पर आदमी का भी फ़र्ज़ है कि

वो खुद को उस सम्मान के

काबिल बनाए रखे..




फूल को फूल कहने में क्या बुराई है।

उसे दिल में जगह देने में क्या बुराई है।

जो सास को मां ससुर को पापा कहे

उस बहु को बेटी कहने में क्या बुराई है।




माना पुरुष बलशाली है

मगर जीती हमेशा ही नारी है

सावंरिया के छप्पन भोग पर  एक तुलसी भारी है।




टूट जाती है वो पत्नी

जिसका साथ उसका पति ही नही देता

जिसके लिए वो पुरी दुनिया

छोड़ कर आयी है।





मुँह पर बोलने वाली औरतें

सबको कड़वी जरूर

लगती है लेकिन वो दिल

की साफ होती है गलत

को सहन नहीं कर पाती.





बीवी जब भी बोले "मेरा मुँह मत

खुलवाओ तो समझ जाना

तुम्हारे खानदान का "सुंदर कांड"

का पाठ होने वाला है 




कुछ परिवार ऐसे भी हैं साहब,


जहां बहू के घर आते ही पति

उसे अपनी जागीर समझ लेता है

और बाकी परिवार वाले नौकरानी..

कड़वा है पर सच है...




सिर्फ एक वादा अपने आप से

ज़िन्दगी भर निभाना...

जहाँ आप गलत ना हो,

वहाँ सिर मत झुकाना...



ये कुछ लाइन आप सभी बहनों के लिए

अगर जीना है तो लक्ष्मी नहीं

काली बनकर जीओ

वरना ये दुनिया तुम्हे जीने नहीं देगी




Note:- we hope you would have love these woman quotes in hind,woman quotes in hindi womanquotes in hindi, beautiful woman quotes in hindi,a woman power quotes in hindi,happy woman quotes in hindi.



Note Please-: If you liked स्त्री Quotes Hindi

वीमेन कोट्स in Hindi,स्त्री पर शायरी,Aurat Quotes in Hindi,Bad Woman Quotes in Hindi,Brave girl Quotes in Hindi,Beautiful woman quotes in english,महिलाओं पर दार्शनिकों के विचार, Do share it with your mother,sister,wife,daughter and bring smile on their face by sending them theses beautiful messages in Hindi on social medial like facebook,whatsapp etc.



Note:- if you have your own नारी के सम्मान में दोहे महिलाके सम्मान में शायरी,लड़कियों के सम्मान में शायरी

नारी के सम्मान में श्लोक then share by commenting on comments box.