Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Retirement Wishes In Hindi/सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश/Farewell Quotes In Hindi(April 2022)


Retirements Wishes In Hindi/सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश




पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर, हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर , है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन, हमारे सबके फेवरिट बॉस, लो चले हमें छोड़कर। ''




विदा😊 होकर आज यहाँ 

से चले 😊जाओगे पर आशा है,





यही🙂 की जहाँ भी

 जाओगे🙂 खुशीयाँ ही पाओगे |






हम आपको विदा तो नहीं करना चाहते,

पर हम आपको रोक भी नहीं सकते,

बस ईश्वर से यही प्रार्थना है वो आपको सदा खुश रखे !



emotional retirement quotes in hindi
emotional retirement quotes in hindi


”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले,

एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”




Retirement Quotes In Hindi(April 2022)




retirement shayari in hindi
retirement shayari in hindi




जिस 😇तरह आपने अपने 😇कार्य करने के,

तरीकों😊 से सबका❤️ दिल जीता है,

आप हमारे ❤️दिलो❤️ में हमेशा रहोगे।


Farewell Message In Hindi(April 2022)




happy retirement retirement wishes in hindi
happy retirement retirement wishes in hindi


रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है, 

बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।



hindi language retirement wishes quotes in hindi
hindi language retirement wishes quotes in hindi


मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है।  जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है।




“काम से रिटायर होने का मतलब जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है।





अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करने से पहले, अपने जज्बे और जुनून के बारे में सोचें और उस काम को करें जो कि आप हमेशा से करना चाहते थे।





“सवाल यह नहीं है कि मै किस उम्र में रिटायर होना चाहता हूं, बल्कि सवाल यह है कि मै किस आय पर रिटायर हूंगा।





farewell quotes for seniors in Hindi




भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों। आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जिय  हैप्पी रिटायरमेंट।




retirement wishes in hindi image
retirement wishes in hindi image


विदाई🥰 तो दुनिया 🌎 का दस्तूर है,

लेकिन आपने😊 अपनी छवि ऐसी बनाई है की,

हर किसी के😊 आँखों में आपके जाने की जुदाई है।





विदाई का है दिन, माहौल है गमगिन

है ये आशा पूरी हो तुम्हारी, हरेक अभिलाषा।।





आप सीनियर भल ही है लेकिन आप में

काम करने के जोश की नहीं है कमी,

आपकी सेवानिवृत्ति पर बहुत खुशी है सर 

आंखों में भी है थोड़ी-थोड़ी नमी।





हर दिल की धड़कन हो आप सर 

आपके जैसा इंसान नहीं संसार में,

काम से सेवानिवृत्ति मिल रही है आपको

कभी कमी नहीं रखी आपने हमारे प्यार में।

Happy Retirement sir Ji





आज आपके रिटायरमेंट से हमे दुःख तो बहुत हैं

पर आगे आपकी journey खुशियों से भरे

 यही दुआ हम करते हैं.




आपका यु बार बार हर 

सवाल को अच्छे से समझाना हमेशा याद रहेगा



farewell quotes in Hindi for teachers


आप हमे बहुत याद आएंगे जिस तरह से आपने हमे हर कठिनाई से लड़ने का सबक दिया हैं हम अपनी जिंदगी में उसे जरूर आजमाएंगे.





हमे जीवन के सही मायने सीखने

के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया।



retirement wishes for boss in hindi



farewell quotes in hindi for seniors
farewell quotes in hindi for seniors



रिटायरमेंट तो केवल एक जिंदगी की कड़ी हैं अभी तो आपने और जीना हैं आपकी जिंदगी जीने के लिए और पड़ी हैं.




आप मेरे सबसे प्रिय सर है 

और आगे भी आप रहेंगे।




रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है





आपकी राह पर हमेशा हमने चलना सीखा है आज आपके कार्यालय का आखरी दिन है फिर भी हम हमेशा आपके साथ रहेंगे।




जब मैं ऑफिस में पहली बार आया था और आपने मुझे सारा काम सिखाया था आपके रिटायरमेंट होने के बाद मैं खुद को बहुत अकेला महसूस करूंगा।





एक रिटायर्ड पति,

 हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब होती है।




आपके साथ.. 

कुछ लम्हे…

 कई यादें बतौर ईनाम मिले,



farewell quotes in Hindi for teachers

एक सफर पर निकले

 और तजुर्बे तमाम मिले।”





इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई

मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई

जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली

वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।





विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की, हर कोई गुनगुनाएं तुम्हारा ही तराना।




अक्सर जब भी आप सोचते हैं कि आप उस पड़ाव के आखिरी मुकाम पर हैं, तो आप किसी नए चीज की शुरुआत कर रहे होते हैं।





पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर,

हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर ,

है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन,

हमारे सबके फेवरिट बॉस, लो चले हमें छोड़कर.






अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो

क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||






थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े

थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े

जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा

क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।





विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे

है शुभकामना हमारी

जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।





चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए

तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है||




अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करने से पहले, अपने जज्बे और जुनून के बारे में सोचें और उस काम को करें जो कि आप हमेशा से करना चाहते थे।





यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई

हो रही आज आपकी विदाई

हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।





आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं

आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं

आपको हम विदा, आज कर दें मगर

सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।





आपके जाने का थोड़ा दुःख तो है पर खुशी भी बहुत है क्योंकी अब आपकी डांट सुनने को नहीं मिलेगी।





तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी

तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी

कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…

रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।






विदाई के इस उपलक्ष्य में

शुभकामना है यही की

जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।





एक ऐसे बॉस को विदाई, जिसने अपने अधिकार का प्रयोग हमें सफलता की ओर आकर्षित करने के लिए किया, न कि हमारी पोस्ट पर हुकूमत चलाने के लिए”





अगर हम रिटायरमेंट के बाद अपना ध्यान योगा अभ्यास, व्यायाम और ईश्वर की सेवा में लगाएं तो दिन अच्छे निकलते हैं.



मैं सिर्फ अपनी कंपनी से रिटायर्ड नहीं हुआ हूं बल्कि मैं अपनी चिंताओं, अलार्म घड़ी और प्रेस से भी रिटायर्ड हुआ हूं .