Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

77+Failure Quotes Status Shayari Hindi/Failure Motivational Quotes Hindi(April 2022)


 Friends we have brought some fresh and best failure quotes status shayari in hindi language to bring you out of stress of failure.

In this article you will learn how to overcome tress and anxiety of failure and become successful in your career.


We have brought more than 50 plus failure and struggle motivational quotes in hindi for you , we also have posted,success hard work motivational quotes in hindi,inspirational failure quotes in hindi,painful love failure quotes in hindi,hard work failure quotes in hindi.


Hope you would love these quotes, status and shayari with hd images.




inspirational failure quotes in hindi(April 2022)



Failure-quotes-in-hindi
Failure-quotes-in-hindi


भूल जा अपने बीते हुए कल को औ

खुद पर विश्वास कर तेरा कल खुद-ब-खुद बदल

जाएगा तू बस मेहनत कर अपने आज पर...




सोचता हूँ ऐ मेरी जिंदगी

तेरा उसूल क्या है जीने

का।

कभी फूलों मिलती

कभी काँटों में लिपटी तन्हाई

है।





जिंदगी भी कैसे मोड़ पर ला कर छोड़ गई

जहां मौत भी होने के बाद भी चिता पर

नहीं लेते हैं....






दिल से खेलों तो खेल लो लेकिन,

दिमाग से कभी मत खेलना,

क्योंकि दिल तो एक बार के लिए,

भूल भी जाता हैं लेकिन दिमाग नहीं






Failure से न हो परेशान

ज़िन्दगी से लो थोड़ा ज्ञान

वरना कहते-कहते रह जाओगे

तुम Failure खुद से बन जाओगे।




difficult time failure quotes in hindi(April 2022)




Failure-status-in-hindi
Failure-status-in-hindi



दुनिया ने हमेशा,

नतीज़ों को ही सराहा,

कोशिशों के भी कुछ मायने होते,

तो कोई यूँ उदास ना होता।






तुम दूर इतना हो गए की अब पास नी लगते,

हम जितना पीछे आते है तुम उतना दूर जाते हो,,

अब तो ठहर जा ए जिंदगी इतना क्यों जलाती है।






ज़िन्दगी तो है बस 2 पलो की,

भुला दो सारे गम और जियो ऐसे की

पल ये आखरी हो|





सितारा

मेरी नाकामियों की 'रात

कितनी भी 'काली हो,

मेरी उम्मीदों का 'सितारा

इसे 'रोशन जरूर करेगा।

माना कि 'बेरंग है जिंदगी

खुशियों के 'बिना मगर,

मेरी मेहनत का 'रंगदार

इसमे 'रंग जरूर भरेगा।








बड़े होने में बहुत वक्त लगा दिया कमबख्त

वरना आपनी भी मंज़िल कुछ और होती..।।




hard work failure quotes in hindi(April 2022)




गेहरें हैं जखम मेरे

मरहम ना लगाओ, इन्हें बहने दो;

अभी बहुत से जखम बाकी है

सहता हूँ मैं, और मुझे सहने दो...





Failure-shayari-in-hindi
Failure-shayari-in-hindi



बड़े होने में बहुत वक्त लगा दिया कमबख्त

वरना आपनी भी मंज़िल कुछ और होती..।।







बरसों की नजदीकियों में

अब दूरी कुछ इतनी बढ़ गई है की

अब हर बात के...

दो मतलब निकलते है।






अभी वक्त नहीं आया है

जारी रख तेरा संघर्ष

प्रयास तेरा विफल न होगा

विश्वास साथ ले आगे बढ़

तेरी मेहनत रंग लायेगी एक दिन

हिम्मत का धागा थामे तू कर्म कर

आज की इस असफलता से सीख ले

कल ये याद आयेंगे सफलता की रीढ़ बनकर

निश्चित है तू सफ़ल तो होगा

बुलंदियों को छुएगा

एक मिसाल बनकर

निशा की कलम से






अमीर बनने के प्रयास में शायद असफलता प्राप्त हो, परंतु गुणवान

बनने के प्रयास कभी भी असफल नहीं होते।



painful love failure quotes in hindi(April 2022)



नाकामियो को सीढ़ी बना कर

कामियाबी आखिर पा लेंगे

वक्त ज़रा सा रूठा है अभी हमसे

कोई नही.. उसको भी मना लेंगे






टूटी हुई चीज़े.. अक्सर

अंत में कुछ बेहतरीन बन कर उभरती है

तो कभी अगर टूट जाओ तो समझ लेना के खुद

को तराशने का वक्त आ गया है






अपनी निर्बलता को अपनी मर्यादा नहीं बनने देना ही

श्रेष्ठ व्यक्ति की पहचान हैं।।




Failure quotes in hindi
Failure quotes in hindi


किसी और के कदमो पर चलकर नही बदलती जिंदगी,

खुद की अलग कहानी बनानी होती है।

बाकी क्या कर रहे है, क्या लेना उस से,

जिंदगी तो अपनी सुलझानी होती है।





वो मुस्कुराकर चले गए।।

हमारा हाल भी ना पूछ पाए।

कुछ कहते उससे पहले ही,,

हम उनको बहुत दूर नज़र आए।।

गलती तुम्हारी नही हमारी है,,

क्यों हम तुम्हारे इतने पास.




sad but true failure quotes in hindi(April 2022)


Failure status in hindi
Failure status in hindi



हारे तो क्या हुआ जालिमा,

जिंदगी ही तो है थोड़ी ना मौत,

कि मौका एक बार ही मिले।





हर सफलता कुछ न कुछ

सिखाती है जीवन का दूसरा नाम संघर्ष है।






कामयाबी के बाद लोग झूमने लगते है

नाकामयाबी के बाद लोग झूलने लगते है

कामयाबी के बाद लोग घूमने लगते है

नाकामयाबी के बाद लोग घूरने लगते है

कामयाबी के बाद लोग चूमने लगते है

नाकामयाबी के बाद लोग छोड़ने लगते है





यही सच है जीवन का यारों

कामयाबी के बाद लोग तराशने लगते है

नाकामयाबी के बाद लोग तलाशने लगते है






अगर आपको सफलता मिल गई है

तो इसका अर्थ ये नही कि आप

असफल व्यक्ति को बेबकूफ समझें..






Success or failure तो आते जाते रहेंगे,

लेकिन हमारी असली मेहनत जिसमें हमको

असली मज़ा आता है वो कभी भी नहीं

छोड़ना चाहिए।





मुश्किल परिस्थितियों मे अक्सर

छूट जाता हैं उनका साथ

जिनसे लोगो कि अक्सर उम्मीदें

होती हैं!





क़ामयाबी में अपनी हिस्सेदारी

जताने वाले नाकामी की जायदाद के बँटवारे से

कतराते क्यूँ हैं।





कामयाबी की तलब यो सभी को है यहाँ.....

जो कुछ देर मैदान में रुककर जंग जड़ सके ऐसा

वीर होना चाहिए...!!





हर तरफ शोर था,

वाह वाहई का,

मेने एक कोने में,

उदासी भी देखी थी।






काबिल होकर भी कामयाब न हुई,

थोड़ा और अभ्यास करूंगी मैं।

बीत गया एक और साल यूं ही,

पर एक और प्रयास करूंगी मैं।।





बहुत मुश्किल है खुद और खुद के हालातों से लड़ना

बहुत मुश्किल है गिर के फिर से उठ खड़े होना

बड़ी कशमकश है जिंदगी मे कि

रोना चाहो तो रोना नही आता

हँसना चाहो तो हँसी नहीं आती

गम जो सीने मे बैठ गया है

सब कुछ ठहर सा गया है।





बहुत मुश्किल है खुद और खुद के हालातों से लड़ना

बहुत मुश्किल है गिर के फिर से उठ खड़े होना

बड़ी कशमकश है जिंदगी मे कि

रोना चाहो तो रोना नही आता

हँसना चाहो तो हँसी नहीं आती

गम जो सीने मे बैठ गया है

सब कुछ ठहर सा गया है😔😔





Failure shayari in hindi
Failure shayari in hindi



हर प्रयास विफल हो रहा है

निराशा बार बार मिल रही है

हिम्मत रखे हुए हैं हम

शायद कोई अभी भी दुआ कर है।






कुछ खामियां भी होना लाजमी है

जिंदगी में|

खूबियां अक्सर घमंडी बना देती है

इंसान को ||





सोचूं इस दुनिया से,

नई जिद्द बन जायेगी।

रोको न मुझे अब तो,

कि आहे सी भर जाएगी।"





गिराकर मुझको सोचा हार जाऊँगा?

ऐ इम्तेहान तूने मुझ-सा ज़िद्दी नहीं देखा।






ऐसा जरूरी नहीं की सफलता मिलने पर ही तुम

खुद से जीतोगे कभी-कभी कोशिश भी काफी

होती हैं खुद को साबित करने के लिए।





हर हार को एक आखिरी हार माना है,,

हर जीत को पहली जीत,,

मैंने अपनी कोशिशें नही रोकी,,

चाहे हार मिले या जीत,,





कठिन भले हों रास्ते

मगर इतनी कहां औकात है

जहां लगे अब अंत हुआ

वही से ही शुरूआत है।





कठिन समय एक तिजोरी कि तरह हो है जो जाने के बाद आप को

जिदगी सफल होने के बहुत सारे अरःऋ निकल ते है







घर में बहुत

प्रॉब्लम है

छोड़ने पड़ेंगे सब काम काज

क्योंकि उड़ान लम्बी भरनी है

जैसे भरता है बाज़।





हार मत मान

कुछ करने की ठान..





कोई बार बार हार रहा तो

कोई हर बार जीत जा रहा है।।

सिर्फ मेहनत की बात करने वालों

सुन तुम्हारी मेहनत में वो ताकत

नही है जो हमारे बदकिस्मत में है।।

मेहनत से नही हारते हम तो किस्मत

से हार जाते हैं।





हाथों की लकीरों से ज्यादा हम

इंसानो के नकारने से डरते हैं।।






प्रेम में टूटे हुए लोग,

सारी जिंदगी को कहीं दांव लगाकर हारे हुए लोग 

थके-हारे लोग, गुमनाम लोग

वो बूढ़े पिता जो अब अकेले रह गए हैं

वो कल्पनाओं में खोया रहने वाला बच्चा

जो परीक्षा में फेल हो गया है 





वो लड़की जो तेज कदमों से घर की तरफ लौट रही है

वो बूढ़ा गुब्बारे वाला जो कांपते हाथों से पैसे गिनता है

एक असफल लेखक, मैच हार गया खिलाड़ी

इंटरव्यू से वापस लौटा युवा, और ऐसे तमाम लोग

जिन्हें पता था कि वे सफल हो सकते हैं। 

मगर उन्होंने असफलताओं से भरा रास्ता चुना,

वो लोग जिन्होंने 





हमेशा गलत राह पर चलने का जोखिम उठाया 

वो लोग जिन्होंने गलत लोगों पर भरोसा किया

वो जिन्होंने चोट खाई, धोखा खाया, ठोकर खाई 

गिरे और धूल झाड़कर खड़े हुए

वे कहां जाएंगे ?

क्या कोई ऐसी दुनिया होगी 

जहां दो हारे हुए इंसान एक-दूसरे की हथेलियां थामे 

कई पलो तक खामोश रह सकते हों

अपनी चुप्पी में तकलीफ बांटते हुए।





जिन्होंने इकारस की तरह 

सूरज की तरफ उड़ान भरी

और उनके पंख पिघल गए 

हारे हुए लोगों के लिए कोई जगह नहीं है 

न किसी घर में, न समाज में, न किसी देश में।

क्या जो विजेता थे

वो इनसे बेहतर हैं? बेहतर थे?

नहीं, 






वही हारा जिसने जिंदगी की अनिश्चितता पर यकीन किया वही जिसने अनजान रास्तों पर चलने का जोखिम उठाया जिसने गलती करनी चाही, 






जो मक्कार चुप्पियों के पीछे छिपा नहीं।

जो बोल सकता था मगर बोला नहीं

उसने वो चुना जिसे का कोई तर्क नहीं था 

सिवाय उसकी आत्मा के जो हारा 

आखिर वो भी एक नायक था।





एक पराजित नायक के दर्द को कौन समझना चाहेगा?

जाएंगे कहाँ सूझता नहीं

चल पड़े मगर रास्ता नहीं 

क्या तलाश है कुछ पता नहीं 

बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम ब दम।




अगर सपनों में है जान आपके,

तो कुछ करके दिखा दो...

मजाक उड़ाया जिन लोगों ने,

उन्हें कुछ बन के दिखा दो...

गिर रहे हो सफलता की राह में कई बार,

तो कोई गम ना करना...

जो जग में गिरा ना हो,

ऐसा कोई इंसान दिखा दो...





यहां तो बात सिर्फ फतह की होती है

शिकस्त तो कहीं मुंह छिपाकर रोती है





और एक दिन खुद को

तराशने का हुनर सीखने

निकल पड़ा

लो आज फिर मैं एक नए

अंदाज में गिर पड़ा।





मेरा हार जाना भी मुनासिब

नही इस दुनिया को,

जो कोशिश भी अक्सर

बातों मे करती हैं।




ख़ुद को शिकस्त ना समझो

वरना एक दिन ख़ुद के नज़रों में

गिरफ्त हो जाओगे।।।।




अगर सोची हुई चीज आसानी से मिल जाती तो

सपने और हकीकत में कोई फर्क नहीं रह जाता ।

हकीकत का यह सफर काफी मुश्किलों से भरा

होता है , काफी गड्ढे भी है इसमें ।

लेकिन शायद बिना इन गड्ढों के यह सफर इतना

रोमांचक भी नहीं बनता ।






आज का लफ्ज़ है "शिकस्त"

अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,,

जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial किया जाएगा !

और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा।






शिकस्त खा कर ऐसे उठा रहा हूँ तजरबे,

मानो मेरी ज़िंदगी एक वारदात हो गई है।


 



ताकि आप ऐसे ही बेहतरीन उर्दू लफ्ज़ की जानकारी के साथ-साथ हमारी शायरी का भी लुत्फ़ लें सकें !! 






हारने से पहले हिम्मत से लड़ना

लेकिन लड़े बिना हार ना मानना




नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है,

और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है||





मंज़िल को तो देख लिया ।

पर रास्ते को ना देख सका ।।

मंज़िल तो पास ही थी ।

पर मैं आसमान का रस्ता ढूँढता रहा ।।



We hope you would have loved these failure quotes status in hindi,sad but true failure quotes in hindi,failure quotes in hindi shayari,struggle failure quotes in hindi,difficult time failure quotes in hindi,Love failure motivational quotes in english,Failure Quotes in Hindi shayari,Failure Motivational quotes in english,Love failure meaning in Hindi,Love failure Quotes in Hindi.


If you loved these quotes then do share it with your friends and family it would be good for us and it would encourage us to make such articles in future.