💪Kamyabi Status In Hindi/कामयाबी पर सुविचार/सफलता स्टेटस/कामयाबी स्टेटस (April 2022)
Kamyabi Status In Hindi/कामयाबी स्टेटस हिंदी मे(April 2022)
![]() |
Motivational kamyabi ki shayari in hindi |
कामयाबी पाने के लिए रात दिन मेथनत करनी पड़ती हे।
लोगोके ताने सुनने पड़ते हे, दिन रात एक करना पड़ता है,
तब जाकर एक इंसान कामयाब बनता है,
अगर आपको लगता हे के आप आधी रात में कामयाब बन जाओ गए तो यह मुमकिन नही है, कई सालों की कई म्हणो को मेहनत होती है एक कामयाब इंसान के पिछे।
अगर आपको कामयाब होना हो तो आप नीचे दिए हुवे,
मेहनत स्टेटस,सफलता स्टेटस,कामयाबी स्टेटस फोटो,विचारात्मक स्टेटस,कामयाबी पर सुविचार,Kamyabi shayari,Kamyabi Status in English,प्रेरणा स्टेटस आदि status quotes पढ़ने होंगे।
जिससे आपके विचारों में बदलाव आए गा और आप सकारात्मक विचारों के चलते अपने जीवन मे कामयाब बन पाओगे।
कामयाबी कोट्स हिंदी में/Kamyabi Quotes In Hindi(April 2022)
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो
जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो..!
![]() |
Success kamyabi status in hindi |
नाकामयाबी भी कामयाबी की जुबा है
जो आप को अपनों और परायो मैं फ़र्क बता देता ह
यदि जिदंगी में कामयाब होना चाहते हो तो खुद पर यकीन
करना सीखो घमंड नहीं,
क्योंकि घमंड कुछ दूर तक साथ देता है किंतु यकीन हमेशा
साथ देता है और साहस भी।
दिल में अगर जीतने का ज़ज्बा हो,
तो कोशिश करने का अफ़सोस नहीं होता।
सफलता की खुशियां
मनाना ठीक है लेकिन
असफलताओं से
सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है।
Kamyabi shayari/कामयाबी शायरी हिंदी में
![]() |
Two line shayari on kamyabi in hindi |
कामयाबी की एक खास बात है...
कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है...
कामयाबी की एक खास बात है...
कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है…
कामयाबी हाथों के लकीरों में नहीं..
माथे के पसीने में होती है!!
ऐसी ही उम्मीद और विश्वास उस में भी दिखाइए जिसे
आप कामयाब होते देखना चाहते हैं । कहना नहीं है बस
जताते रहना है कि सामने वाले के प्रति आपका विश्वास
कितना मजबूत है।
जितना बड़ा सपना होगा
उतनी बड़ी तकलीफें होगी
और जितनी बड़ी
तकलीफें होंगी उतनी बड़ी
कामयाबी होगी.
कामयाब अपने लिए नही
तो उनके लिए कामयाब बनो
जो आपको नाकामयाब
देखना चाहते हैं.
Khud ki mehnat se kamayi hui cheez
bohut sukun deti hain
मेहनत kar
कामयाबी jarur milegi
Vale hi & ho
Par Inshallah gera milegi
अगर मेहनत आदत बन जाए
ती कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
कामयाबी तेरे लिए हमनेखुद
को कुछ
यू तैयार कर लिया,
मैंने हर जज़्बात बाजार में रख कर
इश्तहार कर लिया।
Manjile naa mile tab tak khud ko
kaamyaab na samjho
Gar koshishon ki kimat milti to har
koi raees hota
अकेले रहते ही अमीर बन जाओ,
क्यूंकि अगर शादी के बाद बने,
तो फिर से एक बार,
कामयाबी के पिछे औरत का हाथ बताया जाएगा|
यूँ तो वक़्त बहुत हैं..
पर मुझे सब्र कहाँ....
जवाब देना है सबको अपनी कामयबी से..
शब्दों से लड़ने में वो मज़ा कहाँ!!
जब कामयाबी पैरो में होगी तो सिर पर हाथ तेरा होगा
तेरी रजामंदी से साथ केवल चाहने वालों का होगा
सारा खेल ही मेहनत का है
जिसने कर ली उसने ही कभी
ना मिटने वाला नाम बना लिया !
Zindagi me kamyab hona
Chahete ho to apni zindagi
Se ager mager nikal do
इस शहर को भी छोड़ दूंगा मैं
बस ज़रा कामयाब तो हो जाने दो
दूर दूर तक उन लोगों को नहीं आऊंगा नजर
जो देख नहीं सकते मुझे एक नजर
बस ज़रा कामयाब तो हो जाने दो
"सय्यर की कलम से"
जो कामयाब होने वाले हैं..
मुश्किलें उसकी ज़िन्दगी का हिस्सा है...
जो कामयाब हो चुके है..
मुश्किलें उसकी ज़िन्दगी का किस्सा है..।।
किसी ने अपनी जिंदगी लगा दी
कामयाबी हासिल करने में
लोगों को एक पल ना लगा कहने में
की "किस्मत अच्छी थी"
कामयाबी मिलना तो एक दिन का काम है,
मेहनत तो कामयाब बने रहने के लिए की जाती है!
कामयाबी पर सुविचार/Kamyabi Suvichar Hindi me
![]() |
Mehnat kamyabi status in hindi |
बैठकर वक्त के भरोसे,
क्यों तू वक्त को बर्बाद करे?
कर मेहनत इतनी,
कि कामयाबी सिर्फ तुझे याद करे।
जलना पड़ता हैं मेहनत की आग में
कामयाबी यूं ही नहीं मिलती
करना पड़ता हैं जो ना भी पसंद हों
सपनो की चाबी यूं ही नहीं मिलती
हां माना थोड़ा मुश्किल होता हैं रास्ता
अगर रास्ते में कंकड़ पत्थर ना होते
तो कामयाबी आलसी व्यक्ति को भी मिलती.
लोगों में आज उसका चर्चा बड़ा है,
कामयाबी की चोटी पर जो;खड़ा है,
मालूम किसी को नहीं,पर;
संघों-संग कितने ऊँचाईयों पर चढ़ा है,
सक्सेस हिंदी स्टेटस/Success Hindi Status 2022
![]() |
positive motivational status |
समझ आने लगा के मैं कामयाब हो रहा हुं,
मुर्शद
वो बेवफा अब फिर से मेरी होना चाहती है।
तुम कामयाब तो बनो,
लोग ख़ुद रिश्ते बनायेंगे..!!
मेरी कामयाबी के रास्ते तभी खुलना शुरू
हुये थे,जनाब, जब आपने मेरा साथ देने से इन्कार कर
दिया था।।
मेरी कामयाबी की तो बात ही मत करिये,
जनाब,
इसे मुझसे तो आपने ही मिलाया है।।
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम ,,,
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं !!!
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना,,,
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं !!!
कर बसर उसमें, जो मिला है तुझे,
करना कुछ ऐसा, कि दुआ मिले तुझे।
यू उम्मीद की सीढ़ियों से सिर्फ हार मिले तुझे,
कर मेहनत इतनी, कि सफलता बार-बार मिले तुझे.
तुम ताने दो,
हम उसमें भी अपनी छाप छोड़ जाएंगे।
और कामयाबी को ऐसे छुएंगे,
तुम्हारे तानें तारीफो में बदल जाएंगे।।
सफलता के लिए मोटिवेशनल शायरी
![]() |
kamyabi status in hindi english |
तुम देखते रह जाओगे ,
हम इतने आगे पहुंच जाएंगे ।.....😎
मंजिले दूर सही कोई बात नहीं
रास्ता तो मैं बना लूगां
होंसला बड़ा है मेरा
मंजिल को पा ही लूगां.
सुकून का मंज़र बस इतना चाहिए,
कामयाबी मेरी मुस्कान हर लब पर चाहिए।
एक तरफ तुम थे ....
एक तरफ कामयाबी थी...
शोहरत में कुछ इस कदर डूबा,
दूर कही तू ओझल हो गया.
Mai unko nirash nhi kr skta
jinko meri kamyab hone ka
intajar hai......
कामयाबी और मोहब्बत जब एक राह पर आती हैं,
तब, मोहब्बत...बेवफ़ाई बनकर कामयाबी का
रास्ता चुनती हैं !"
कशमकश ख़त्म ही नहीं होती बिखरी सी राहों में,
शायद चौराहों से हो कर ही निकलते हैं जीत के रास्ते।।
शोर कामयाबी का होना चाहिए
कोशिशो का नही !!
न है कोई शिकायत
न है कोई शिकवे गिले,
खुश हैं हम,,,,
चाहे मेरी कामयाबी से पुरी दुनिया जले।
सपना एक देखो
मुश्किल हजार आएगी लेकिन वो
मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब
कामयाबी शोर मचाएंगी...!!
कामयाबी छिनी नहीं जाती.
हासिल की जाती है..!!
जैसे, हर ताले की अलग चाबी होती है ||
परिस्थिति मुताबिक कामयाबी होती है
कामयाबी हाथों की लकीरों से नहीं।
मेहनत के पसीने से आती है।।
जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न लगे,
आपके पास कुछ न कुछ करने और
कामयाब होने की गुंजाइश हमेशा रहती है।
कभी ना कभी तो हार से सामना करना ही होगा..
क्योंक किसी भी चीज में नाकामयाब हुए
बगैर कामयाबी हाथ नहीं लगती है!!
मुस्कुरा के दिखाना उसको
जिसने उम्मीद की तुम्हारे रोने की
इतना कामयाब होना है तुम्हें
की हर किसी को याद सताए तुम्हारे न होने की
उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया,
तो वो दौड़ते गए।
हमे सुकून में कामयाबी दिखी,
तो हम ठहर गए।।
ख्वाहिशों के बोझ में बारिश,
तू क्या क्या कर रहा है
इतना तो जीना भी नहीं,
जितना तू मर रहा है।।
कामयाबी को थोडा वक्त देना होग
क्यू वक्त भी सब्र ही करवाता है
घड़ी - एक ख़्वाब है
घड़ी एक ख्वाब है
जिसका हर समय नायाब है
जिसने की है वक्त की कदर
वहीं आज कामयाब है।
उफ ! ये कामयाबी
ये साथ तो सब साथ
ये दर तो सब दूर.
हौसलों को इतना मजबूत करो के
कामयाबी खुद आकर कहें की
तेरे सिवा मेरा ठिकाना कहा.
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं!
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं !!
कामयाबी के लिए तब तक लड़ो
जब तक गालियां..... तालियों में ना बदल जाए
सपना जितना बड़ा होगा
उतनी बड़ी तकलीफ होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफ होती.
तुम इतने कामयाब होना की तुम्हारे
अगल बगल जो तुमको भोंका करते है
उनकी आवाज़ बंद हो जाए।
दुनिया आपके व्यवहार से नही आपकी
कामयाबी से आपको तौलती है।
जब सब कुछ पाकर भी उदास ही रहना है
तो अभी कौनसे बुरे हैं ।
नाकामयाबी कलंक नही
वो काजल है , जो कामयाबी की कहानी को
अलंकार की तरह, और भी खुबसूरत बनाती हैं ||
नाकामयाबी कलंक नही
वो काजल है , जो कामयाबी की कहानी क
अलंकार की तरह, और खुबसूरत बनाती हैं ||
मंज़िलें मिल जाएंगी
कुछ अलग कर तो सही.
जो व्यक्ति जीवन में कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता ।।
इतिहास गवाह है कि वह कभी चर्चित नहीं होता
अभी कुछ क्यूं नहीं, जब सब है
उम्मीदों का समुन्द्र क्यूं, जब हमरे पास सागर है
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
पर कोशिश करते रहो,
एक दिन जरूर मिलती हैं"....
तन्हा ही सफर करना पड़ता है
इस जहां में कामयाबी के लिए
काफिला, दोस्त और दुश्मन
अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं.
बहुत इतराते हैं जो कामयाबियों पर अपनी..
कभी शिद्दत देखी नहीं नाकामियों में मेरी..!!
लोग आपकी मेहनत का अंदाजा नही लगा ते ,
लेकिन आपकी कामयाबी मे कमीया जरुर ढुनते है।
रोने से तक़दीर बदलती नही,
वक्त से पहले रात ढलती नही,
दूसरों की कामयाबी लगती है आसान,
मगर कामयाबी रास्ते में पडी मिलती नही!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
जो जैसा दिखता है
वो वैसा होता नहीं है
जो जैसा बोलता है
वो वैसा सोचता नहीं है.
जो हमारा दोस्त होने का दावा करता है
वो हमारी कामयाबी से खुश होता नहीं है
जो इंसान खुश दिखाई देता है
वो अपनी जिंदगी में खुश होता नहीं है.
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कामयाबी
कामयाबी को कदमों में लाना है तो,
अपने हाथों में मेहनत करने का हौसला रखी !!
- Deepika
जानते हैं...
बड़ी मेहनत से पहुंचे हो
उन बुलंदियों तक
गर टिके रहना है
उस बुलंदी पर
तो मेहनत कायम रखो
"अतीत की सौदेबाजी"
"कदमों की पक
हमेशा नहीं बनाए रखती.!!
कामयाबी चूमेगी कदम मेरे,
मेरी मां हर सुबह यही कहती है,
और कैसे थक के बैठ जाऊं मैं रास्ते में यारों,
मेरी मां मेरी कामयाबी के इंतजार में बैठी है...
कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती है।
इसलिए बेहतर है कि खुश हो और सहयोग करे।
GOOD MORNING |
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते
हैं ,,,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते है !!!
तेरे जख्म होंगे हरे, तो खुद ही बोल देंगे..।
लोग कैसे तेरी कामयाबी, किस्मत में तोल देंगे
कोशिश हर हाल में करना चाहिए
कोशिश ना किया तो कुछ ना किया
कामयाबी ना मिले ना सही पर एक
बात याद रखो अनुभव ज़रूर मिलेगा.
बचपन गुजर गया हर पल कामयाबी के इंतजार में
आज कामयाब होके भी अधूरा रहा गया संसार में
रह न जाऊँ पीछे कहीं तो तेज भागा था इस दौड़ में
अब छोड़ आया खुद को कहीं सब जीतने के होड़ में!!
हमारी मंजिल की जिद्द तो देखिए.....
जनाब,
रास्तों मे बबूल के काँटे बड़ी शिद्दत से बिछायें है!!
हर देर रात तक जागने वाला शख्स आशिक़ नहीं होता
कुछ अधूरे ख्वाब होते जो उसे सोने नहीं देते
कागज वही सही है जिस पर कलम चले,
मंजिल वही सही है जिस पर कामयाबी मिले।
आपकी सफलता की क़ामयाबी मात्र से ही
आपके कुछ मित्र, आपके दुश्मन बन जाते हैं।
ख्वाइशों के इस दौर में
हमारा अलग मिजाज है
लोग उड़ने के लिए तरस रह
हमे नीचे बैठने की आस है ।
जिंदगी में भागे जा रहे है , कामयाबी की तलाश में ।
सुकून से ही दूर जा रहे है , सुकून की तलाश में ।
कामयाबी सिर्फ नकल से नहीं,
अकल के साथ होने से मिलती है।
फालतु लोगों को अक्सर,
फुर्सत मे लोग याद करते हैं,
इसलिए फालतु नही कामयाब बनो,
ताकि लोग अक्सर याद करें।
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे
बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते है जब हम
कामयाब होने लगते है..!
मेरी कामयाबी के पीछे हाथ था तुम्हारा ,
पर कामयाबी मिलते ही तुम कहां बिछड़ गए।
अगर रेत पर अपने कदमों के निशान छोड़ना चाहते हो,
तो अपने पैरों को पीछे मत खींचो,
जिंदगी में कामयाबी भी कुछ इसी तरह मिलती है।
जब ख्वाहिशों को छोड़ कर आगे बढ़ोगे तुम
तब कामयाबियों की इबारत गढ़ोगे तुम
सूरज की तरह चमक देखी हर किसी ने मेरी
जला कितना हूं सूरज की तरह कोई देख नहीं पाया।
कामयाबी के लिए तब तक लड़ो
जब तक गालियां..... तालियों में
ना बदल जाए.
कामयाबी के रास्ते नहीं होते,
कामयाबी के रास्ते बनाये जाते है।
मेरी नाकामयाबी पर अपनी हर नज़र रखे...,
ये जमाना खुद से ज्यादा मेरी खबर रखे.!!!!
Read this also 👇👍👌
Note:- अगर आपको kamyabi status in hindikamyabi status in hindi 2 line,kamyabi status in hindi image,kamyabi status in hindi download,kamyabi status in hindi,kamyabi status in hindi for whatsapp,a kamyabi status in hindi video,a best kamyabi status in hindi,kamyabi par status in hindi