Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी / Latest Business Ideas In Hindi (2022)


बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी/ Latest Business Ideas In Hindi (2021)


business-ideas-in-hindi-2021
business-ideas-in-hindi-2021


क्या आपको बिज़नेस करना पसंद है,क्या आप नोकरी नही करना चाहते हो?अगर हा तो आप सही जगह पर आये हो।

आज हम आपको करीबन 50 से भी ज्यादा बिज़नेस आइडियाज बताएंगे इन हिंदी में 2021, आप इन बिज़नेस को आसानी से कम इन्वेस्टमेंट से कर सकोगे और आप खुद अपना मालिक बन जाओगे, सब कुछ आप के कहने पर चलेगा।



आज अछि नोकरी मिलना बहोत मुश्किल बन गया है,और आप को इस प्रतिस्पर्टधात्मक दुनिया मे, अपने आप को बहोत एक्टिव और दिन रात एक कार मेहनत करनी पड़ती है, अगर आप उतनी ही मेहनत अपने खुदके बिज़नेस में करोगे तो आप एक अच्छी कमाई कर सकते हो।

इससे अच्छा आप खुद अपना मालिक बनकर अपनी कमाई करे और अपने bright future का निर्माण करे?




हम आज ऐसे ही list of business ideas लेकर आये हे ओर साथी ही साथ latest business ideas in hindi 2021 भी लेकर आए है, जिसके मदत से आप अपना खुद का बिसिनेस शुरू कर न केवल अपनी unemployment की समस्या को समाप्त कर सकोगे बल्कि आप आत्मनिर्भर बनकर अपनी जीवन शैली उच्च कर विकास कर सकोगें।




कर तरफ उनेम्प्लॉयमेंट है, इस समय और आने वाले समय मे आपको बड़ी मात्रा में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

इससे अच्छा है आप अपनी पूरी मेहनत और लगन से अपने बिसिनेस को बड़ा करने के लोए कोशिश करे और आत्मनिर्भर बनकर न केवल हम खुद के मालिक बन सके बल्कि आत्मनिर्भर बनकर अपना उज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।




तो चलिए आपको आज बताने जा रहे है, ऐसे कुछ बिज़नेस आइडियाज जिसके मदत से आप एक अच्छा बिज़नेस का चुनाव कर एक बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।



Latest and New Business Ideas in Hindi



सोलर पैनल ट्रैडिंग व सर्विसिंग बिजनेस

लागत क्या होगी?


सोलर पैनल  व सर्विसिंग का बिजनेस के लिए आपको करीबन 1,00,000 से 1,50,000 रुपयो की लागत से शुरु कर सकते है।


कौन शुरु कर सकता है?


आप यह बिज़नेस किसी जनकर के मदत से शुरू कर सोलर पैनल का बिज़नेस कर अच्छा करियर कर सक्तेभो।


लाभ क्या होगा?


बिजली की बढ़ती मां और बिजली का बढ़ता दाम देखकर आप सोलर पैनल का बुसिनेस शुरू कर अच्छा कमाई कर सकते हो, सोलर पैनल लगाने से आप को बिजली से होने वाले खर्चे से छुटकारा मिल जाता है, और यही जनकारी रखने वाले लोग अपने घर पर सोलर पैनल लगबते है और बिजली के झंझट से छुटकारा पाते है।


------------------–---------------------------------------------

 मुर्गी पालन का बिजनेस

लागत क्या होगी?



मुर्गी पालन  बिजनेस आप 50000  से लेकर 1,00,00 रुपयो की लागत पर शुरु कर सकते है।


कौन शुरु कर सकता है?


मुर्गी पालन का बुसिनेस आप अपने घर पर भी कर सकते हो यह बिज़नेस स्त्री या पुरुष दोनों कर सकते है।



लाभ क्या होगा?


मुर्गी पालन का बिजनेस करके ना केवल आप कम समय में मोटा मुनाफा कमा सकते है बल्कि साथ ही साथ अपना एक स्व-रोजगार भी स्थापित कर सकते है।


------------------–---------------------------------------------

 एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस

लागत क्या होगी?


एफिलिएट मार्केटिंग आज के जमाने का एक उभरता हुवा बिज़नेस बन चुका है और इसको करने के लिए आप को बहोत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही पड़ती हैं।


कौन शुरु कर सकता है?


अगर आप की खुदकी वेबसाइट है या आप को ऑनलाइन प्रोडक्ट्स खरीदने का शौक है तो आप वही प्रोडक्ट्स अपने रिश्तेदारों और मित्रो को एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये बेच कर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हो।


लाभ क्या होगा?


अफिलीयेट्स मार्केटिंग का बिजनेस, आज के समय की मांग बन चुका है जिसे करके आप मोटी से मोटी कमाई कर सकते है।


------------------–---------------------------------------------


 पंतजलि स्टोर का बिजनेस

लागत क्या होगी?


रामदेव बाबा जी के पतंजलि स्टोर को ओपन करने के लिए आपको कम से कम 150000 रुपयों का इन्वेस्टमेंट करना होगा।


कौन शुरु कर सकता है?


हमारे पुरुषो, महिलाओं व युवक कोई भी कर सकता है।



लाभ क्या होगा?


आज कल स्वदेशी खरीदो के इस नारे से प्रभावित हो कर बहोत सारे भारतीय लोग स्वदेशी दुकानों और मालों का चुनाव करते है ,उसमे पतंजलि का नाम सबसे ऊपर है और पतंजलि के हर प्रोडक्ट की अच्छी खासी सेल होती है, जिससे आप अच्छा खासा पैसा कम 

 

------------------–---------------------------------------------


इवेंट डेकोरेटर बिजनेस

लागत क्या होगी?


इवेंट डेकोरेटर्स के लिए आपको कम से कम 50000 रुपयों का इन्वेस्टमेंट करना होगा।


कौन शुरु कर सकता है?


आज कल आप हर जगह कोई न कोई इवेंट होते देखते हो आप के भी कोई दोस्तो होंगे जो इवेंट्स का आयोन करते है जैसे के बर्थडे, मैरिज एनीवर्सरी जैसे बहोतो सारे इवेंट का आप लाभ उठाकर अछि खासी कमाई कर सकते हो।



लाभ क्या होगा?



 शादियों, पूजा, जागरणों, और समारोहों को इवेंट डेकोरेटर का बिसनेस शुरु करके मोटी से मोटी कमाई शुरु कर सकते है।


------------------–---------------------------------------------

 सोप बनाने का व्यवसाय

लागत क्या होगी?


सोप बनाने का व्यवाय आप आसानी से 70,000 से लेकर 90000 के बीच मे शुरु कर सकते हैं।


कौन शुरु कर सकता है?


सोप  बनाने का व्यवसाय महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने का आसन जरिया है, यह व्यवसाय सबसे पहले महिलाओँ द्धारा शुरु किया जाता है।


लाभ क्या होगा?


यह ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर बैठे कर सकते हो और बड़े स्तर पर भी क्योंकि साबुन हमारी रोज की जरुरत है और इनकी भारी मांग भी रहती है आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते हो।


------------------–---------------------------------------------

कपूर बनाने का व्यवसाय

लागत क्या होगी?


कपूर बनाने का बिजनेस भी आप 50000 से लेकर 80000 तक के बीच मे शुरू कर सकते हो।



कौन शुरु कर सकता है?


कपूर बनाने का बिजनेस, सभी पुरुष और  महिला आसानी से शुरु कर सकते हैं।


लाभ क्या होगा?


आप कपूर बनाने का बिजनेस घर बैठे बैठे स्तर व्यावसायिक स्तर शुरु कर सकते है और अच्छा लाभ कमा सकते है।


------------------–---------------------------------------------

 पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस

लागत क्या होगी?


पेपर प्लेट  बिजनेस लाभकारी है जिसे आप बेहद कम इन्वेस्टमेंट पर 20,000 से लेकर 60,000 के बीच से शुरु कर सकते हैं।


कौन शुरु कर सकता है?


पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस महिलाओं व पुरुषों, युवक युवतियों गृहणियां भी आसानी से घर बैठकर कर सकते है।


लाभ क्या होगा?


भारत मे बहोत सारे त्योहार और उत्सव मनाये जाते है, और उन त्योहारों और उत्सव पर इन पेपर प्लेट्स की बहोत जरूरत पड़ती है,अगर आप इसका बिज़नेस करते है तो आपको बहोत प्रॉफिट होने वाला है।


------------------–---------------------------------------------

नोटबुक का व्यवसाय

लागत क्या होगी?


नोटबुक का बिजनेस आप 80000 से 100000 तक का इन्वेस्टमेंट लगने वाला है।


कौन शुरु कर सकता है?


नोट बुक का बिज़नेस कोई भी बने के उससे अक्वय प्रॉफिट कर सकता है।


लाभ क्या होगा?


नोट बुक्स की बहोत क्रेज होती है, युवाओ में नोट बुक हर कोई यूज़ कर सकता है आज कल,आप नोट बुक बनाकर अछि कमाई कर सकते हो।



------------------–---------------------------------------------

नेफ्लथीन बॉल्स बनाने का बिजनेस

लागत क्या होगी?


नेफ्लथीन बॉल्स बनाने का बिजनेस आप 50,000 रुपयो से लेकर 1,2000  रुपयो की लागत पर शुरु कर सकते है।


कौन शुरु कर सकता है?


नेफ्लथीन बॉल्स बनाने की की जानकारी रखने वाले लोगो द्धारा यह बिजनेस शुरु किया जा सकता है।


लाभ क्या होगा?


आजकल बड़े पैमाने पर बाथरुम को स्वच्छ व सुंगधित बनाने के लिए नेफ्लथीन बॉल्स का प्रयोग किया जाता है और इसीलिए आप भी इसका बिजनेस करके मोटी कमाई कर सकते है।


------------------–---------------------------------------------

अगरबत्ती निर्माण व्यवसाय

लागत क्या होगी?


अगरबत्ती  व्यवसाय को आप 50,000 से लेकर 80,000 इन्वेस्टमेंट पर शुरु कर सकते हैं।


कौन शुरु कर सकता है?


अगरबत्ती का व्यवसाय ऐसा व्यवसाय है जिसे महिला या पुरुष दोनों आसानी से शुरु कर सकते हैं।


लाभ क्या होगा?


अगरबत्ती न व्यवसाय एक दीर्धावधि व्यवसाय है जिसकी मांग बाजार में, हमेशा रहेगी इस व्यवसाय से अच्छा  कमा पायेंगे।


------------------–---------------------------------------------


 वेकिंग पाउडर व्यवसाय

लागत क्या होगी?


वेकिंग पाउडर व्यवसाय को आप आसानी से 50,000 से  70000 रुपयों पर शुरु कर सकते हैं।


कौन शुरु कर सकता है?


 कोई भी युवक, युवतियां, महिलायें व पुरुष आसानी से शुरु कर सकते हैं।


लाभ क्या होगा?



इसका उपयोग  अपनी रोजमर्रा के जीवन में करते है इसलिए आपका ये बिजनेस कम समय में आप बेहतर कमाई कर पायेंगे।


------------------–---------------------------------------------

टेप बनाने का बिजनेस

लागत क्या होगी?


आप आसानी से टेप बनाने के लिए आपको लगभग 100000 से 120000 का इन्वेस्टमेंट लगेगा अच्छा इनकम कमाने के लिए।


कौन शुरु कर सकता है?


आप अलग अलग टेप बनाने वाले manufacturing कंपनी से आप अपने लिए टेप बनाकर आप उसपर अपना ना देकर बेच सकते है।


लाभ क्या होगा?


टेप का उपयोग हर जगह होता है जैसे घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और हर जगह किया जाता है इसलिए आप भी इस बिजनेस कर आप ज्यादा इनकम काम सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते है।


------------------–---------------------------------------------

चप्पल बनाने का बिजनेस

लागत क्या होगी?


चप्पल बनाने का बुसिनेस बहोत ही famouse है और वह हर कोई कर सकता है बहोत ही कम लगद पर आप इस बिसिनेस को कर सकते हो, जैसे आपको इन्वेस्ट करना होगा लगभग 100000 से 150000 तक का।



कौन शुरु कर सकता है?


चप्पल बनाने का बिज़नेस कोई भी कर सकता है ,यह कोई भी हो सकता है जैसे लेडीज और जेंट्स दोनों यह बिज़नेस कर सकते है।


लाभ क्या होगा?

चप्पल बनाकर बेचना आजकल बहोत आसान होता है, आजकल चप्पलो का फैशन बहोत है, और युवक और युवती बहोत पसंद करते है।


------------------–---------------------------------------------

पेपर बैग बनाने का बिजनेस

लागत क्या होगी?


पेपर बनाने के बिज़नेस को 1,00,00 से लेकर 1,30,000 रुपयो की लागत पर शुरु कर सकते है।


कौन शुरु कर सकता है?


पेपर बैग के बिजनेस आप अपने नजदीकी पेपर मैनुफैक्चरिंग द्धारा मदत लेकर शुरु किया जा सकता है।


लाभ क्या होगा?


आज कल पेपर बैग का बिज़नेस बहोत famouse होता जा रहा है, और जब से प्लास्टिक का इसतेमाल कम होता जा रहा है तब से पेपर बैग की manufactring बढ़ती जा रही है।


------------------–---------------------------------------------

ट्रांसपोर्ट बिजनेस

लागत क्या होगी?


ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस शरू करने के लिए आप को करीब 300000 से 450000 का बिज़नेस करने में लगती है।


कौन शुरु कर सकता है?


अगर आपको ट्रांसपोर्ट की पूरी knwoledge हो या अगर आप का कोई परिचय हो जिसे इसके बारे में पूरी जानकारी है तो आप यह बिज़नेस शरू कर सकते है।


लाभ क्या होगा?


ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करने से आप एक अच्छा नेटवर्क बनाकर बड़ा मुनाफा कमा सकते है।


------------------–---------------------------------------------

बीमा एजेंट का बिजनेस

लागत क्या होगी?


बीमा एजेंट बनने के लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती, आप यह बिज़नेस जीरो इन्वेस्टमेंट पर कर सकते है।


कौन शुरु कर सकता है?


आप यह business पार्ट टाइम रहते हुवे भी कर सकते हो आप अपना प्राइमरी जॉब के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लिये इस बिज़नेस कर सकते हो।


लाभ क्या होगा?


बिना एजेंट बन कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है यह एक बहोत चर्चित जॉब है और आज कोरोना वायरस के बाद बहोत सारे लोव अपना और अपने परिवार का बिना कारण चाहते है।


------------------–---------------------------------------------

जिम व फिटनेस सेन्टर बिजनेस

लागत क्या होगी?


जिम व फिटनेस सेन्टर बहोत पॉपुलर बिजनेस होता जा रहा है,आप 1,50,000 रुपयो से लेकर 2,50,000 की लागत पर शुरु कर सकते है।


कौन शुरु कर सकता है?

अगर आप को जिम करना पसंद है और आप जिन फ़िटनेस में कैरियर कर सकते है,आपको सिर्फ जिन फ़िटनेस ट्रैनर का सर्टिफिकेट लेना होगा।



लाभ क्या होगा?


आज कल युवाओ में जिम जाकर अछि फिटनेस बनाए का फैशन चला है, और हर युवा आज कल जिम जॉइन करता है, अगर आप इसका फायदा उठा कर जिम ट्रैनर या खुदका जिन ओपन करते हो तो आ आप अछि कमाई कर सकते हो।


------------------–---------------------------------------------

डांस व जुम्बा क्लासेस का बिजनेस

लागत क्या होगी?


डांस व जुम्बा क्लासेस का बिजनेस आप 1,00,000 रुपयो से लेकर 2,50,000 रुपयो तक की लागत पर शुरु कर सकते है।


कौन शुरु कर सकता है?


डांस व जुम्बा क्लासेस का बिजनेस हमारे युवाओँ व युवतियों द्धारा शुरु किया जा सकता है जो कि, डांग व जुम्बा में, माहिर है।


लाभ क्या होगा?


समय के चलन के साथ आजकल डांस व जुम्बा क्लासेस की मांग लगातार बढ़ने लगी है और इसी मांग को आप अपना बिजनेस बना सकते है और मोटी से भी मोटी कमाई कर सकते है।


------------------–---------------------------------------------

जूस व नारियल पानी

लागत क्या होगी?


 आप केवल 25,000 से लेकर 1,00,000 रुपयो की लागत से आप आसानी से इसे शुरुवात कर सकते हो।


कौन शुरु कर सकता है?

जूस व नारियल पानी सेन्टर / कॉर्नर का बिजनैस हमारे पुरुषो व महिलाओँ द्धारा आसानी से खोला जा सकता है।


लाभ क्या होगा?


जूस नारियल पानी सेन्टर / कॉर्नर बिजनेस, ऐसा बिजनेस है जिसे आप किसी भी पब्लिक प्लेस – कॉलेज, स्कूल, ऑफिस एरिया या भी भीड़ – भाड़ वाली जगह स्थायी या अस्थायी तौर पर खोलकर जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है।


------------------–---------------------------------------------

निष्कर्ष


हर तरफ उनेम्प्लॉयमेंट नजर आ रही है,खासकर युवा इससे बहोत परेशान नजर आ रहे है, आज इसी लिए हम युवाओं और बेरोजगारो के लिए बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर आये है,जिससे आप अपना खुदका बिज़नेस शुरू कर अपने खुदका मालिक बन कर समाज मे एक इज्जत और शोहरत दोनों पा सकते हो।और अपना उज्वल भविष्य बना सकते हो।


------------------–---------------------------------------------

हम आशा करते है आपको हमारा यह प्रयास जरूर पसंद आया होगा , खासकर हमने उन लोगों के लिए बनाया है जो सच में जीवन में कुछ करके आगे बढ़ना चाहते हैं।

दोस्तो अगर आपको हमारा यह प्रयास बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों संग रिश्तेदारों संग शेयर कर हमारा मनोबल बढ़ा सकते हो।


------------------–---------------------------------------------

दोस्तों इस ब्लॉग पर हम प्रेरक विचारों के अलावा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी देंगे।आप हमरा business ideas in hindi जरुर अपने सोशल मीडिया पर जैसे व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर शेयर करना न भूले।



धन्यवाद।