Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Diwali business ideas in hindi 2022/दीवाली बिज़नेस आइडियाज हिंदी में

diwali-business-ideas-in-hindi
diwali-business-ideas-in-hindi


 Diwali business ideas in hindi 2021/दीवाली बिज़नेस आइडियाज हिंदी में



दोस्तो सबसे पहले आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आज के टॉपिक की शुरुआत करते है।

दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आये है कैसे आप दीवाली के इस सीजन में घर बैठे पैसे कमा सकते है।


आज के इस कोरोना काल मे लोगो को अपना जॉब गवाना पड़ा, बहोत सारे लोगो को आज काम नही है, इसी लिए आज उन लोगो के लिए घर बैठे बहोत थोड़े लागत पर करते आने वाले व्यवसायों की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे है।


दोस्तो diwali me konsa business kare, diwali business ideas in hindi 2022, जैसे सवालो के जवाब आज आपको मिलने वाले है।

आशा करते है आपको हमारा आजका यह प्रसाय पसन्द आ जायेगा।



दीवाली के इस पवित्र अवसर पर आप बिज़नेस कर कुछ पैसे कमाने के सोच रहे हो तो आपके लिए कुछ बहोत ही आसान बिज़नेस आइडियाज आज हम लेकर आये है जो नीचे आप पढ़ सकते हो।



दीवाली बिज़नेस आइडियाज/ diwali business ideas in hindi 2022




1. Decoration Items 



दोस्तो आप दीवाली में डेकोरेशन के आइटम्स सेल कर business कर सकते है,Diwali आते ही लोग अपने घरो मे कई प्रकार की सजावट करते है। diwali के समय मे घरो की सजावट के लिए कई ऐसी प्रकार की चीजें है जिसे आप बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है।



दीवाली में आप विविध वस्तुओं के डेकोरेशन बनाकर बेच सकते हो, जैसे टोकरियों, झालर, आकाश कंदील इत्यादि प्लास्टिक के समान बनाकर आप अछि कमाई कर सकते हो।आपको इसके रॉ मटेरियल किसी भी होलसेल मार्किट से कम पैसों में मिल जाता है।



2. Gift packing Business:-


Diwali के अवसर पर हम अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हो, चाहे हो घड़ी हो सकती है, या कोई ड्रेस लेकिन हम हमेशा उसे किसी चिजसे लपेटकर उस व्यक्ति को दे देते है, जिससे वो और भी आकर्षक लगे।


अगर आप बाजार स होलसेल में गिफ्ट पैकिंग का सामना लेकर घर बैठे बनाते हो तो आप अच्छी कमाई कर सकते हो।


अगर आपको समान को अच्छे तरह से पैकिंग करना आता हो और उस को attractive बनाना आता हो तो आप बहो पैसे कमा सकते हो, लेकिन आपको पैकिं का कोई knwoledge न हो तो आप यूट्यूब पर दिए पैकिंग से सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के सहायता से सिख सकते हो,और बेच सकते हो।



3. पटाखों का व्यवसाय/Pataka Selling Business 2022


दोस्तो पटको के सिवा दीवाली सुनी सुनी लगती है, लोग आज भी उसी उत्साह से पटाके खरीदते है।



दोस्तो पटको के सबसे पड़े फैंस होते है, छोटे बच्चे, छोटे बच्चो में पटको की बहोत बड़े क्रेज होती है। अगर आप इस दीवाली पर पटाके बेचने का काम करते हो तो आप अच्छा खासा काम सकते हो।



4. दिवाली पूजा सामान का व्यवसाय/diwali puja saman(2022)



लक्ष्मी पूजा सबसे महत्वपूर्ण होती है,लक्ष्मी पूजा का सामान बहोत ही जरूरती होता है, अगर आप इन समानो को होलसेल में खरीदकर रिटेल में बेचते हो, तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।



5. मिठाई की दूकान/Sweet Selling Business In Hindi 



India में मिठाई के बिना कोई भी त्योहार पूरा नही हो सकता, अगर आप घर पर मिठाई या कोई नमकीन बनाकर अपने पड़ोसी और किसी शॉप वाले को बेचगे तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो, आपको इसके लिए किसी शॉप की भी जरूरत नही पड़ती है, आप मिठाई आछेड़े बॉक्स में पैक कर उसपर आपने बिज़नेस का नाम देकर मिठाई बेच सकते हो।


मिठाई बेचने के अलावा आप नामकी  से जुड़ा व्यवसाय कर सकते हो,अगर आप नमकीन बनाना अच्छे से जानते हो, और आप सालो से नमकीन घरपर बनाते आये हो, तो आप इस कला को व्यवसायक का रूप दे सकते हो, जिससे आप अछि कमाई कर सकते हो बहोत ही कम लागत पर।


--------------–-------------------–------------–-----------

6. Rangoli का Business/Rangoli Selling Business


दोस्तो भारतीय त्योहारों में रंगोली का बहोत महत्व होता है,बिना रंगोली के कोई त्योहार कलरफुल नही बन सकता।

खास कर दीवाली के त्योहार पर आप हर आंगन में रंगोली देखने को मिलेगी।



होलसेल बाजार से अलग अलग रंग खरीदकर आप उसे रिटेल में बेच सकते है,इन रंगों के दाम बहोत ही कम होते है, और आप इन रंगों को अच्छे दामो में बेचकर बाद प्रोफिट कम सकते हो।



आजकल प्रिंटेड रंगोली का ट्रेन चल रहा है,जो काफी कम प्राइस पर मिलती है,आप इसे अपने खुदके बनाये दाम पर इसे बेच सकते हो जिससे आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है।



8. कपड़ो से जुड़ा व्यापार/Cloth selling Business 



कपड़ो के दुकान कभी चले ना चले लेकिन दीवाली के त्योहार पर जरूर चलते है,हर कोई किसीन किसी कपड़ो के दुकान से खुद के लिए और आपने परिवार के सदस्यों के लिए अच्छे कपड़े खरीदते है।



आप न सिर्फ दीवाली पर कपड़े बेच स्काई है बल्कि आप रक्षाबंधन, होली और भी ऐसे भारतीय त्योहार पर आप कपड़े बेचकर अच्च्छा खास मुनाफा कमा सकते हो।


आपको सिर्फ अपने नजदीकी या किसी बड़े कपड़ो के बाजार में होलसेल के दाम पर कपड़ो की ग़रीदी करनी है,और आपने शहर या गांव में उन कपड़ो को रिटेल के भाव मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाना है।





9. दिये बेचकर करे कमाई



 दिये बेचने और बनाने का बिज़नस

हम सबको ये पता है की दिवाली में हर जगह दियों को लगाया जाता है। दिवाली में दियों को जलाना शुभ माना जाता है।



दिवाली में दिये जलाकर हम अंधकार को मिटाते है और रौशनी लाते है। इसलिए आप दियों और कैंडल को बेचने का बिज़नस कर सकते है।



10. Fruits selling Business/फल बेचकर कमाइये


भगवान की पूजा करने के लिए आपको फ्रूटस खरीदने पड़ते है,अगर आप फ्लो से जुड़ा कोई व्यवसाय करते है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।




अलग अलग फल जैसे केला,आम,संतरा जैसे अनेक फ्लो की त्योहारों के अवसरपर डिमांड होती है,अगर आप अपने नजदीकी गाँव या शहर में फ्लो का ठेला लगाकर फल बेचगे तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।



Conclusion


दीवाली भारतीयों के लिए सबसे बड़ा त्योहार माना ज्याता है, इस दीवाली के अवसर पर हर एक व्यक्ति कुछ न कुछ खरीदता ही है, जैसे कपड़े, मुर्तिया, मिठाई, और भी बहोत कुछ, अगर आप इस संधि का लाभ उठाकर इनमे से कोई व्यवसाय शुरू करते हो तो आप अच्छा खासा मुनाफा जरूर काम सकते हो।



हम आशा करते है आपको diwali business in hindi 2022, diwali business ideas in hindi,जैसे और भी जरूर पसंद आये होंगे और हमने कुछ हद तक आपको बिज़नेस करने के लिए प्रेरित जरूर किया होगा।



आप अपने राय या सुझाव हम कमेन्ट के जरिये देना न भूले।



धन्यवाद।