Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाए/Digital marketing me career Kaise Banaye 2022

 

डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाए/Digital marketing me career 2022

Digital marketing me career 2022

Digital marketing me career 2022


डिजिटल मार्केटिंग आज के युग मे इंटरनेट का इस्तेमाल पूरा भारत करता है। आजकल लोगो को हर चीज ऑनलाइन खरीदने की आदत पड़ चुकी है। जिस वजह से डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा कैरियर बन सकता है। डिजिटल मार्किट में बहोत सारे कैरियर options है।



अगर आपको बिज़नेस हो तो आप चाहते हो कि उससे ज्यादा से ज्यादा लोगोंतक बहोत आसानी से और कम खर्चे में पोहच सके, इस लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल करते हो, ऑनलाइन मार्केटिंग और offline मार्केटिंग,



अगर आपको ऑनलाइन मार्केटिंग में अपने बुसिनेस को ग्रो करना हो तो आप को digital marketing सीखना जरूरी होता है।




डिजिटल मार्केटिंग के मदत से आप आसानी से अपने टार्गेटेड ऑडियंस तक आसानी से पोहोच सकते हो, क्यों कि आज कल हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन होता है और इंटरनेट भी सस्ते कीमत में मिल जाता है , अगर आपको अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचनी है तो आप डिजिटल मार्केटिंग के मदत से अच्छी खड़ी सेल कर सकते हो।




आज के समय Digital marketing का स्कोप काफी बढ़ रहा है। इसलिए अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाते है, तो आपको इससे काफी फायदा हो सकता है। Digital marketing में career बनाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो जानते है डिजिटल मार्केटिंग क्या है। 



अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर करते हो तो आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हो, इस इलये आपको डिजिटल मार्केटिंग में expertise हासिल करनी होगी।


डिजिटल मार्केटिंग एक उभरता हुवा और भरोसे का जॉब गिविंग प्लेटफार्म तैयार किया है। अगर आप आज इसी सीखते हो तो भविष्य में आप डिजिटल मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हो।


Digital marketing क्या है? 


Digital marketin एक कोर्स है जिससे सीखने से आप ऑनलाइन प्रोडक्ट या सर्विसेस बेच सकते हो और जससे अच्छा लीड genrate कर सकते हो।



डिजिटल मार्केटिंग एक प्लेटफार्म है जहाँ पे अगल अलग तरीको के जॉब्स है , जैसे seo marketing, email marketing, affiliate marketing, advertisement marketing और भी ऐसे कोर्सेज जिसे सीखने से आप उसमे कैरियर कर सकते है।




डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाए?



आजकल बहोत डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म आये है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूटब पिंटरेस्ट जैसे और बहोत सारे प्लेटफॉर्म पर करोड़ो लोग अपने जीवन का ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करते है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर कर आप ऑनलाइन advertisment के मदत से अपने client के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेचने में मदत  कर पैसे काम सकते हो।



डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है?



Digital marketing course के अंदर आपको बहोत सारी चीज़ें सिखाई जाती है। आपको इस कोर्स में online marketing के सारे तरीके सिखाये जाते है। जिसमे Advertising, Search engine optimization(SEO), Search engine marketing, Social media marketing, Affiliate marketing और Email marketing शामिल है। 



डिजिटल मार्केटिंग में आपको बहोत सारी चीजें सीखने को मिलती है,जिसमे ऑनलाइन advertismemt, search engine optimaisation, social media मार्केटिंग, affilaiate marketing और इमली मार्केटिंग जैसे categories शामिल है।



डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे?


आजकल डिजिटल मार्केटिंग करना बहोत आसान है, यह कोर्स ऑनलाइन या offline कर सकते है। आप यह कोर्स फ्री और paid भी मिल जाते है। यह आप पर डिपेंड करना है आपको इनमेसे किसी कोर्स पर महारत हासिल करनी है।





आप offline डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते हो तो आप अपने नजफिकि डिजिटल मार्केटिंग कोचिंग क्लास से जुड़कर सिख सकते हो या फिर आप ऑनलाइन udemy या intershala जैसे ऑनलाइन कोउसेरस प्लेटफार्म कर जरिये डिजिटल मार्केटिंग कोर्स जॉइन कर सिख सकते हो।


डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखने के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत होती नही है, अगर आप 10 वी या 12 वी पास हो तब भी आप यह कोर्स कर सकते हो।



आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखने के लिए कंप्यूटर की  बेसिक knwoledge होनी चाहिए।


Digital marketing course में क्या क्या सिखाया जाता है ?


दोस्तो अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर करना है तो आपको नीचे दिए किसी एक categorie में महारत हासिल करनी होगी।




1. Search Engine Optimisation (SEO)



Seo सबसे पॉपुलर और demanding कोर्स बन चुका है ,डिजिटल मार्केटिन्ह में seo सबसे बेस्ट चॉइस बन सकते है अगर किसी को seo में कोर्स कर कैरियर करना हो तो।



आप seo marketin सिख कर अपने clients की साइट या ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में रैंक कर अपने क्लाइंट्स के प्रोडक्ट या सर्विसेज को सेल होने में मदत कर अच्छा पैसा कमा सकते हो।



सर्च इंजन ऑप्टिमाइसशन सिख कर ना सिर्फ आप गूगल सर्च इंजन में आप अपने क्लाइंट की साइट रैंक कर सकते हो बल्कि आप अपनी खुद की वेबसाइट भी रैंक कर गूगल एडसेंस से अच्छा पैसा कमा सकते हो, यानी डबल मनी।




2. Social media marketing


दोस्तो सोशल मीडिया मार्केटिंग सबसे बेहतरीन है अगर आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है।

आज कल हर कोई अपना  ज़्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताते है।


इसमे आपको video, image या graphics के जरिये प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी लोगों तक पहुचानी होती है। जिससे लोग product के बारे में जाने और उसे खरीदे। 



3. Email marketing


ईमेल मार्केटिंग एक डिजिटल मार्केटिंग का अच्छा तरीका है।आप ईमेल भेजकर उसके रिस्पॉस को anlyz कर ने की कोशिश कर सकते।ईमेल मार्केटिंग कोर्स कर आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े जॉब्स आसानी से मिल जाएंगे।




4. Mobile marketing


आजकल मोबाइल मार्केटिंग का जमाना है,

मोबाइल के बिना जीने की सूचना बहोत ही मुश्किल है।

इसी को ध्यान में रखते हुवे अगर आप मोबाइल मार्केटिंग में महारत हासिल के सकते हो तो आप इसे अच्छा कैरियर कर सकते हो।


मोबाइल मार्केटिंग का एक और फायदा भी है, जिन लोगो के पास android फ़ोन नही है उनको भी टेक्स्ट मैसेज के द्वारा product की जानकारी दी जा सकती है। ज्यादातर बड़ी कंपनियां। text message का ही use करती है। 



5. Marketing Analytics


मार्केटिंग anylytics में कस्टमर गतिविधियां को ट्रैक करना और customer की needs को पहचाना होता है।


Marketing anylytics में करियर कर आप अछि कमाई कर सकते है, आपको ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये अपने क्लाइंट के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को बेचने में उसकी मदत करनी होती है, जिससमे आपको कस्टमर के एक्शन को ट्रैक करना होता है, अपने टार्गेटेड ऑडियंस को पहचान छत है।


आपको marketing analytics exucative के रूप मेजॉब मिल सकती है जिसकी सैलेरी भी काफी अच्छी होती है। 



इसके साथ साथ आप डिजिटल मार्केटिंग में Affiliate marketing, pay per click, keyword targeting, link building जैसे कोर्सेज कर कैरियर कर सकते है।



Conclusion:-

दोस्तो हम आशा करते है आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े सारे प्रश्नों का जवाब आसान शब्दो मे मिला होगा और आप इसे बहोत कुछ सिख चुके होते।



अगर आपको हमारा आजका डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े आर्टिकल्स पसंद आया होगा तो जरूर अपने दोस्तों संग शरर करना न भूले और उन्हें भी शिक्षित करे।


अगर आप को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो जरूर इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम या पिंटरेस्ट पर पोस्ट करना न भूले।