Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज फ़ॉर स्टूडेंट्स/ Part Time Business Ideas Students In Hindi (2022)

Part Time Business Ideas Students In Hindi (2022)
Part Time Business Ideas Students In Hindi (2022)


 पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया छात्रों के लिए/Part Time Business Ideas For College Students(2022)


इस आर्टिकल में आज हम कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए लाए है,part time business ideas hindi में दोस्तो जैसे जैसे studenets स्कूल से कॉलेज में आते है वैसे वैसे उन्हें अपने जिम्मेदारी यो के बारे में पता चलता है।

ऐसे में स्टुडेंट्स बिना अपने घरवालों से पैसे की मांग किये अपने daily नीड्स पूरा कर सकते है पार्ट टाइम जॉब्स कर के अपने रोज की स्टडी के साथ।




पार्ट टाइम बिज़नेस क्या है ?


पार्ट टाइम बिज़नेस का मतलब अगर आप एक स्टूडेंट हो या आप किसी जग जॉब करते हो और आप की सैलरी कम हो तो आप और आप 9 से 5 जॉब करते हो तो आप अपने बचे हुवे वक्त किसी और जगह पार्ट टाइम जॉब कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। और अगर कॉलेज स्टूडेंट हो तो आप अपने कॉलेज के टाइम के बात अपने फ्री टाइम में ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते हो।





पार्ट टाइम बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो आप नियमित कार्य से एक्स्ट्रा करते हैं, यानी की अपनी आमदनी के अलावा एक्स्ट्रा कमाई करने को पार्ट टाइम बिज़नेस कहते हैं।



पार्ट टाइम बिज़नेस कौन कौन करते हैं ?


पार्ट टाइम बिज़नेस कोई भी कर सकता है, जैसे हाउस वाइफ, college students या कोई employee जो 9 से 5 जॉब करते हो।



आज कल पार्ट टाइम जॉब महलाओं में ज्यादा प्रसिद्ध बन चुका है, महिलाएं अपने घर मे ही बैठे अलग अलग तरीको से माध्यम से पैसा कमाती है, जैसे सिलाई का काम कर, या अलग अलग वस्तुओं को घर पर बनाकर उन्हें बाजार में बेचते है और अच्छा पैसा कमाते है।


यह आर्टिकल खासकर स्टूडेंट्स के लिए है इस लिए आज हम सिर्फ स्टूडेमट्स से रिलेटेड पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में बात करेंगे।


दोस्तो हमने आपके लिए कुछ ऐसे पार्ट टाइम जॉब्स के बारेमे जानकारी दे दी है जिसे कर के आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हो बिना अपने स्टडी को नजरअंदाज करे।



Digital Marketing Business/डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस आइडियाज


दोस्तो अगर आप एक स्टूडेनेट्स हो तो आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिये खूब पैसे कमा सकते हो, डिजिटल मार्केटिंग का बोलबाला हर जगह है, इस मे कोई शक नही है, ऐसे में स्टूडेंट्स को डिजिटल मार्केटिंग का knowlege लेना जरूरी है।



डिजिटल मार्केटिंग एक बहोत बड़ा सेक्टर है, जिसमे बहोत सारे categories होती है, जैसे social media मार्केटिंग, फेसबुक मार्केटिंग, seo और ईमेल मार्केटिंग.


अगर आप इनमेसे किसी चीज में एक्सपर्ट हो या आप इनमे से किसी चीज के बारे में सीखना चाहते हो तो आप घर बैठे इसे सिख कर इससे अच्छा पैसे कमा सकते हो।



वेबसाइट डिजाइन कैसे करें/Web designing Business


आज कल हर एक बुसिनेस मैन चाहता है कि उसकी खुदकी एक अच्छी वेबसाइट हो, ऐसे में  अगर आप वेबसाइट desinging में एक्सपर्ट हो या आप ऐसे में वेबसाइट desinging का कोर्स कर फ्रीलांसिंग वेबसाइट कर जरिये पार्ट टाइम वेबसाइट डिज़ाइन कर पैसे कमा सकते हो।



सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या है 


Seo सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन. हर बिज़नेस मैं चाहता है कि उसका बिज़नेस ग्रो हो जाये उसके प्रोडक्ट्स झट से बिके, इसी लिए आजकल बिसिनेस में seo का सहारा लेते है, ताकि उनका प्रोडक्ट या सर्विस अपने टार्गेटेड कस्टमर तक पोहचे और अछि सेल्ल हो सके।


आज कल seo एक्सपर्ट को ज्यादा demand है, इसमें अगर आपको लगता है कि आप किसी बुसिनेस को ग्रो होने में मदत कर सकते हो तो आप घर बैठे अच्छा पॉस काम सकते हो।



Content Writing Business/कंटेन्ट राईटिंग बुसिनेस


दोस्तो बचपन से हम हमारे  से कुछ न कुछ लिखते आ रहे है चाहे वो हिंदी में हो या इंग्लिश में या अन्य कोई भाषा मे , हमे इनमेसे किसी भाषा मे प्रभत्व हो ही जाता है, जिससे हम आसानी से किसी भी exam को क्रैक करने में कामयाब बन जाते है।


अगर आप भी किसी भाषा मे एक्सपर्ट हो या आपको किसी भाषा मे लिखना पसन्द है तो आप जरूर content writing का बिज़नेस कर अच्छा पैसा कम सकते हो।



Tuition classes/ट्यूशन क्लासेज


दोस्तो ट्यूशन क्लासेज सबसे बढ़िया और आसान तरीका है पार्ट टाइम पैसा कमाने के लिए, अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप अपने से जूनियर स्टूडेंट्स की क्लासेज ले कर पैसे कमा सकते हो।



अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो तो आप ऑनलाइन या offline क्लासेज लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो अपने स्टडी के साथ।



Affiliate Marketing/एफिलिएट मार्केटिंग


अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप घर बैठे affiliate marketing के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ,

आजकल फेसबुक और व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया पर हमारे हजारो दोस्त होते है, जिन्हें हम रोज गुड मॉर्निंग गुड नाईट जैसे मेस्सगेस भेजते हो, आपको सिर्फ इसके जगह affiliate मार्केटिंग से जुड़े वेबसाइट से प्रोडक्ट्स की लिंक डालकर उन्हें परचेस करने को कहना है, 


अगर उन हजरों में से सौ लोग भी आपको affiliate प्रोडक्ट परचेस करते है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हो जिसकी आपने अपेक्षा भी की नही होगी।



तो आज ही amazon ya flipkart की affiliate partnership जॉइन कर लो और ढेर सारा पैसा कमाओ।


Conclusion:-


फ्रेंड्स हम आशा करतर है आपको  Part Time Business Ideas for College Students जरूर पसंद आया होगा , दोस्तो अगर आप को हमारा यह प्रयास पसन्द आया हो तो जरूर अपने दोस्तों या फैमिली संग शेयर करना न भूले।


ऊपर दिए बिज़नेस आइडियाज खासकर स्टूडेंट्स के लिए बनाए है, अगर आप स्टूडेंट हो तो जरूर इनमेसे किसी बुसिनेस को कर आप घर बैठे कमा सकते हो।


धन्यवाद।