Bitcoin Kya Hota Hai 2022 | बिटकॉइन से लाखों कमाए | Bitcoin कैसे काम करता है?
Bitcoin Kya Hota Hai In Hindi | Bitcoin कैसे काम करता है?
आज आपको बिटकॉइन से रिलेटेड बहोत सारी जानकारी मिलने वाली है, जैसे बिटकॉइन क्या होता है, बिटकॉइन काम कैसे करता है,और बिटकॉइन का आजका रेट
आजकल हर कोई बिटकॉइन के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटा है, हर किसी को बिटकॉइन खरीदने है हर किसी को अमीर बनना है।आज कल हर कोई गूगल पर बिटकॉइन के बारेमें जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अच्छा कंटेन्ट के अभाव के कारण उनतक पूरी जानकारी नही पोहोचती ।
अगर आपको बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
तब आपको पूरी समझ में आ जाएगा कि बिटकॉइन क्या है बिटकॉइन कैसे काम करता है
Bitcoin Kya Hota hai in Hindi (Bitcoin क्या होता है?)
बिटकॉइन डिजिटल करेंसी है,यह दुनिया का पहला क्रिप्टो करेंसी है।
बिटकॉइन को digital cryptocurrency के नाम से भी जाना जाता है।
बिटकॉइन एक untouchable याने आभासी मुद्रा है, जिसे हम छू नही सकते है।
बिटकॉइन ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर चलने वाली currency है जिसे हम ट्रेस या हैक नही कर सकते।
अभी के समय में बहुत सारी कंपनी आपको Digital Wallet प्रोवाइड करती है जैसे कि Coinswitch Kuber, WzirX इस तरह की कंपनी आपको डिजिटल वॉलेट खोलने में मदद करती है यहां पर से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं
अगर आपको बिटकॉइन खरीदने हो तो आप wazirx coinswitch kuber जैसे डिजिटल वालेट्स का इस्तेमाल कर buy कर सकते हो।
अगर आपको अभी बिटकॉइन खरीदने हो तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अपना पहला बिटकॉइन खरीद सकते हो।
Click here
बिटकॉइन की शुरुआत कब हुई थी?
कहते है सतोषि नकामोटो नामक अनजान व्यक्ति ने 2008 में बिटकॉइन की शुरुवात की होगी, उस समय एक बिटकॉइन की किम्मत लगभग 1 रुपये के आसपास होती थी,आज एक बिटकॉइन की कीमत 1 रुपये से पचास लाख रुपयों तक पहोच चुकी हैं।आज बिटकॉइन खरीदना इतना आसान नही है, इसे खरीदने के लिए आपको 40 से 50 लाख देने होंगे एक बिटकॉइन खरीदने के लिए, और बिटकॉइन के भविष्य के बारे में कोई नही बात सकता के यह ऊपर जाएगा या नीचे।
फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए
अगर आपको घर बैठे फ्री में बिटकॉइन चाहिए तो आपको mining करनी होगी जिसे बिटकॉइन माइनिंग कहते है।
माइनिंग के लिए आपके पास एक पावरफुल कंप्यूटर होना चाहिए जिसमे कम से कम 8 जीबी का ram हो और लेटेस्ट प्रोसेसिंग हो तब ही आप माइनिंग कर सकोगे।
बिटकॉइन का उपयोग कैसे करें?
बिटकॉइन एक decentrlised currency है जिसे कोई ट्रेस नही कर सकता है, आप पूरी दुनिया मे जिसे चाहे उसे घर बैठे आसानी से बिटकॉइन भेज सकते है। जिसे भेजने के लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नही देना होता है,जैसे भारत मे हम हर Transaction पर gst और अन्य तरहों को टैक्स लगाते है , जिससे हमे ज्यादा पैसे देने होते है।
बिटकॉइन में आपको इस तरह का कोई भी समस्या नहीं है और इसमें आप जितना चाहे उतना इतने पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
भारत में बिटकॉइन का भविष्य
भारत के 10 करोड़ लोगों ने में 70 हजार Crore रुपये Cryptocurrency में पैसे इन्वेस्ट किये है लकिन भारत सरकार का इस पर कोई भी नियंत्रण नहीं है लेकिन सरकार अब इस पर बैन लगाने वाली है।
बिटकॉइन का भविष्य भारत मे बताना इतना आसान नही है , हालही में एक न्यूज आयी थी कि गोवर्नमेंट एक बिल पास करने जा रही है, जिसका नाम cryptocurreny बिल है, जिसे लोकसभा में पास करने के लिए भेजा है, खुपिया सूत्रों के अनुसार बिटकॉइन बंद हो सकती है, और जिन लोगो ने बिटकॉइन या अन्य altcoin खरीदे है उन्हें जेल हो सकती है।
लेकिन मुझे लगता है भारत मे लगभग 10 करोड से भी ज्यादा लोगो ने बिटकॉइन या अन्य कॉइन्स में निवेश किया है, और भारत एक लोकतांत्रिक देश है लोगोके हिसाब से सब चलता है। गोवर्नमेंट cryptocurrency को पूरी तरह से बैन नही कर सकती लेकिन उनपर कुछ पाबंदी डाल सकती है।
Bitcoin कैसे खरीदें?
आजकल बिटकॉइन या अन्य कोई करेंसी खरीदना या बेचना बहोत ही आसान बन चुका है, भारत मे आप बहोत सारे पॉपुलर ऍप्स जैसे wazirx और conswitch kuber जैसे ऍप्स के इस्तेमाल कर बिटकॉइन आसानी से buy या sell कर सकते हो।
आपको सिर्फ wazirx अप्प को इनस्टॉल करना है, और आपको new account पर click कर sign up करना होता है, और आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे आधार नंबर, पैन नंबर एड्रेस इत्यादी जानकारी देनी होती है।
अगर आपको बिटकॉइन या कोई अन्य कॉइन खरीदने हो तो आप नीचे दिए डिजिटल करेंसी वॉलेट डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हो।फ्री में।
WazirX Bitcoin Wallet
Coinbase Bitcoin Wallet
Unocoin Bitcoin Wallet
Ledger Nano
Guarda Wallet
BuyU Coin
Zebpay
बिटकॉइन आज का रेट
आजकल बिटकॉइन 39.650000 पर ट्रेड के रहा है,
जबकि दस दिन पहले बिटकॉइन लगभग 50,00000 लाख पर ट्रेड कर रहा था, बिटकॉइन में लगभग 20 से 25 प्रतिशत गिरावट देख सकते हो।
अगर आपको बिटकॉइन खरीदना हो तो यही सही मौका है, जिससे आप भविष्य में अच्छा प्रॉफिट काम सकते हो।
बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?
बिटकॉइन किसी देश की curreny नही है यह एक decentrilised करेंसी है जिसे कोई भी देश का व्यक्ति इस्तेमाल कर खरीद या बेच सकता है, बिना किसके दिक्कत के।