Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Earn Money Online In Hindi/Ghar Baithe Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye 2022

 


आजकल आप खर बैठे फ़ास्ट इंटरनेट और high End स्मार्ट फ़ोन के मदत से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आजकल ऑनलाइन मार्किट में ऑनलाइन वर्क करना बहोत आसान हो गया हे और ऑनलाइन मार्किट में वर्क opportunities बहोत ज्यादा है। 


आज के युवा प्रतिदिन इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये घर बैठे तथा Online paise kaise kamaye बिना Investment के सर्च करते रहते हैं, ताकि वे इसके द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर सके, क्योंकि युवाओं को अक्सर अपने जेब खर्चे के लिए पैसे की आवश्यकता होती रहती है।


आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर अपने मर्ज़ी से पैसे कमाने का potiential तैयार कर सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के बहोत सरे मोके आज ऑनलाइन मार्किट में available है,आप ऑनलाइन पैसे घर बैठे कमा सकते हो अपने comfort में रहकर। 


आपको सिर्फ अपने स्किल्स और पैशन और पर्सनल experience पर काम करना होता है। 

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बस आपको थोड़ी नॉलेज की जरूरत है। यदि आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने की पूरी जानकारी प्राप्त होगी, तो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता। 


अगर आप घर baithe Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye In Hindi जानकरी चाहते तो आप सही जगह पर आ चुके हो. आज आप इस आर्टिकल में सीखेंगे अलग अलग  ghar baithe mobile se paise kamane ke tarike. 


तो चलिए शुरू करते है। 




Ghar Baithe Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye/घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए


अगर घर   कामना चाहते हो तो आप को सिर्फ मोबाइल/लैपटॉप इत्यादि होना चाहिए, और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है। 


हम आपके लिए लेकर आये हे टॉप १० से ज्यादा  तरीके जिसके जरिये आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। 





१)Freelancing से पैसे कैसे कमाए ?

फ़िलहाल Fiverr दुनिया का सबसे बड़ा Freelancing Marketplace है | यहाँ लोग अपने Skill की मदद से Professional Work करके पैसे कमाते हैं |

अगर आप प्रोग्रामर हो या आप डिज़ाइनर हो या फिर आप कंटेंट राइटर हो , तो आप आसानी से बहुत सारे ऑनलाइन जॉब्स मिल जायेंगे इंडिया में जिसके मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो. 

Freelancing एक बहोत ही आसान और बेस्ट तरीका हे ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए। 


Freelancer बनने के लिए आपके पास दो स्किल होने चाहिए , एक आपका स्किल और दूसरा आपकी मार्केटिंग स्किल।  आपको मार्केटिंग और कम्युनिकेशन स्किल  से एक अच्छा और डायनामिक प्रोफाइल बनाने में.




२)ब्लॉगर पर राइटिंग कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए। 

अगर आपको लिखना पसंद हे, तो आप दो तरीको से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकोगे ,या तो आप दूसरे के लिए लिखने का काम कर पैसे कमा सकते हो , या आप खुद अपने ब्लॉग पर लिख कर पैसे कमा सकते हो. 


आप घर बैठे ब्लॉग्स पर अच्छे आर्टिकल्स लिखकर पैसे कमा सकते हो. अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर हो तो आप जैसे राइटर की बहोत डिमांड हे आज कल हर कंपनी  एक अच्छे कंटेंट राइटर के तलाश में होती है ,आज कल कम्पनिया कंटेंट राइटर को hire कर हैंडसम अमाउंट पे करने के लिए तैयार होती है।




३)YouTube videos अपलोड करके घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये ?


कल हम में से बहोत सारे घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के माद्यम से  पैसे कमाते हे, लेकिंग यूट्यूब से घर बैठे पैसे कामना इतना आसान नहीं रहा,क्युकी यूट्यूब बहोत competitive बन चूका हे.

अगर आप यूट्यूब से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपना टॉपिक decide  करना होता है। जैसे ही आप अपना कंटेंट तैयार रखते हो ,फिर आप को सिर्फ रिकॉर्ड करना हे और  अपलोड करना होता है। 




४)Affiliate marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये ?

एफिलिएट मार्केटिंग करने का मतलब खुद का एक रिटेल शॉप चलाना लेकिन ऑनलाइन तरीके से जहापे आप तरह तरह के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचते हो. अगर आप घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कामना चाहते हो,तो आपको फिल्पकार्ट या अमेज़न जैसे ऑनलाइन साइट में signup करना  जरुरी होता हे,sign up करने के बाद आपको अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया या अपने ब्लॉग्स पर उन प्रोडक्ट्स शेयर या प्रमोट करना होता हे , जैसे ही कोई उस प्रोडक्ट्स को खरीद लेता हे, आप को उस ख़रीदे हुवे प्रोडक्ट्स पर कुछ कमीशन मिल जाती है। 





 ५)Drop Shipping से पैसे कमाए 

Drop Shipping के काम में आपको एक ECommerce वेबसाइट के Product को दूसरी E-Commerce वेबसाइट पर अधिक Price में बेचना पड़ता है. जैसे कि आप Amazon के 100 रूपये के Product को EBay में 120 रूपये में बेचना है.जैसे ही आपके पास Order आता है तो आपको उस Product को Supply करने वाली कंपनी के पास भेज देना है, फिर वह कंपनी आपकी तरफ से Order को पंहुचा देती है. और 20 रूपये का मुनाफा आपको हो जाता है.




६)Online Photo Selling पैसे कैसे कमाए

Online paise kaise kamaye में, दोस्तों अगर आपको फोटो खींचने का शोक हे तो आप उस शोक को व्यवसाय में परिवर्तित कर सकते हो , आज कर ऑनलाइन मार्किट में बहोत सारे ऐसे वेबसाइट हे जिनपर आप अपने खुदके खींचे हुवे फोटोज अपलोड कर उन्हें उन वेबसाइट पर अपलोड कर आप पैसे कमा सकते हो.अगर आप कुछ अलग ही तरह की फोटो खींचने के आदि हो तो आप जरूर सफल हो सकते हो क्युकी अलग फोटोज की बहोत demant होती हे और अगर आप के पास फोटो खींचने का हुनर हो तो पूछिए ही मत आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 

जहां आपको $5 – $50 तक कमा सकते हैं लेकिन, आपके फोटो की Quality अच्छी होनी चाहिए और आप रोजाना उसमें फोटोस अपलोड करें और सबसे खास बात कि कीमत का ध्यान रखें और साथ ही फोटोस देखने में बिल्कुल ओरिजिनल सी लगनी चाहिए। उसके बाद आपकी मार्केट स्टार्ट हो जाती है और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.






७)instagram influencer बन कमाए ऑनलाइन पैसे घर बैठे 

जब आप एक सफल इंस्टाग्राम इन्फुलेंसर बन जाओगे , तब अलग अलग बिज़नेस और अलग अलग लोग आपसे contact कर आपको बहोत सारे पैसे पे करने के लिए राजी हो जाएंगे, अगर आप उनके प्रोडक्ट्स की advertisement करने के लिए राजी हो जाते हो तो। इंस्टाग्राम इन्फुलेंसर बनने के लिए ,आप के पास एक अच्छे फैन following होनी जरुरी है। इसे सिर्फ Photos और Video डालने वाला App मत समझिये | क्योंकि Instagram पर घर बैठकर Online Earning करने के अनेको तरीके मौजूद हैं |


Instagram पर कमाई आपके Followers और Reach पर निर्भर करता है | 2-3 लाख Followers होने पर आप एक Sponsored Post डालकर 500-1000 Dollars आसानी से Earn कर सकते हैं |


जब आप खुद एक ब्रांड बन कर उभरोगे आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स और गिग्स करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हो. जब आप बहुत famouse बन जाओगे तब आप किसी बड़े ब्रांड के ब्रांड अम्बासिडर बनकर इतना पैसा कमा सकते हो जितना आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. 






८)Telegram से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?


टेलीग्राम से पैसे कमाने का आसान तरीका हे , एक खुदका टेलीग्राम चैनल ओपन करना।जितने ज्यादा लोग आपके टेलीग्राम चैनल से जुड़ते जायेंगे उतना ज्यादा आपका टेलीग्राम चैनल पॉपुलर बनता जयेगा। आप टेलीग्राम पर आये नए advertisers को यार फिर कोई नए टेलीग्राम चैनल को कुछ फीस चार्ज कर ads अपने चैनल कर लगाकर प्रमोट करने की ऑफर दे सकते हो. अगर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस बन गई हो तब आप एफिलिएट मार्केटिंग या पेड पोस्ट्स या खुदके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन सेल कर अच्छा पैसा कमा सकते हो। या फिर आप किसी एस्टब्लिश बिज़नेस से पार्टनरशिप कर उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हो. 




Ghar baithe ऑनलाइन टूशन से पैसे कैसे कमाये ?

अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो, फिर आप घर बैठे ट्यूशन लेकर पैसे कमा सकते हो. टेक्नोलॉजी के मदत से आज कल घर बैठे ट्यूशन से पैसे कामना बहोत आसान बन चूका हे. अलग अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे ज़ूम ,माइक्रोसॉफ्ट या फिर व्हाट्सप्प के मदत से आप घर बैठे अपने स्टूडेंट्स को पढ़कर पैसे कमा सकते हो. 





९)घर बैठे upstox से पैसे कैसे कमाए ?


Upstox पर ट्रेडिंग करके आप रोजाना कुछ पैसे कमा सकते हो बिना किसी रिस्क के। अगर आप के दोस्तों ने upstox इनस्टॉल नहीं किया हो या फिर उन्हें upstox के बारेमे जानकारी न हो तो आप उन्हें जानकारी देकर उनके मोबाइल पर upstox इनस्टॉल करने को बोलिये और हर एक refer १००० रूपए तक कमाइए। 

मैने भी हाल ही में Upstox पर Trading करके अपने पैसों के बढ़ाना शुरू कर दिया है | इसके अलावा मै अपने दोस्तों को Refer करके भी Upstox से कमाता हूँ |


Upstox पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी उम्र १८साल और आपके पास pan कार्ड होना अनिवार्य है। आपको ट्रेडिंग करने के लिए demat अकाउंट भी जरुरी होता हे , आप demat अकाउंट आसानी से बना सकते हो बिना किसी शुल्क के। |





१०)Ysense से ऑनलाइन पैसे कमाए 

Ysense पर आप रोजाना ऑनलाइन कॅश कमा सकते हो , पहले ही दिन से आप रोजाना २०० से ५०० तक की कमाई कर सकते हो वो भी अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये। 

आपको सिर्फ एक एंड्राइड फ़ोन और कम से कम एक घंटा इस अप्प को उसे करने में देना होगा। सर्वे की लेंथ करीब ५ मिनट तक की होती है।  और earnings डॉलर्स में बन जाती है। आप इस एप्प का इस्तेमाल कर रोजाना ५से १५ डॉलर्स तक की कमाई क्र सकते हो. 




११)Facebook ग्रुप बनाकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए। 

Facebook का इस्तेमाल कर मोबाइल से पैसा कमाने का नया तरीका

दोस्तों आप घर बैठे फेसबुक ग्रुप के जरिये एक से दो घंटे काम कर डेली के ५०० से २००० रुपए आसानी से कमा सकते हो। आप को सिर्फ एक अच्छे नाम वाला एक फेसबुक ग्रुप बनाना होगा और डेली उस ग्रुप पर आपको डेली कुछ पोस्ट डालते जाने हे ,जैसे जैसे आप के फेसबुक ग्रुप से नए लोग जुड़ते जायेंगे वैसे वैसे आप के  मेंबर्स बढ़ते जायेंगे और आपको ग्रुप famouse होता जायेगा और आप आसानी से उस ग्रुप के जरिये पैसे earn कर सकोगे। 

फेसबुक ग्रुप से कमाने के लिए आप Affiliate Marketing करके

Referral System की मदद से

Group Monetization को Enable करके

खुद के Product/Service का Promotion करके

Sponsored Photo/Video डालकर फेसबुक ग्रुप से कमाई कर सकोगे। 





१२)URL/Link को Short करके घर बैठे पैसे कमाए

URL Shortener के द्वारा मोबाइल से पैसा कमाने का एक Brilliant तरीका

आप निचे दिए url shortener वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना खता खोलने के बाद पैसे कमा सकते हो। 

AdFly

Shorte.st

Za.gl

ShutterFly

आप घर बैठे adfly या अन्य url shortener के मदत से बिलकुल फ्री में १००० views पर लगभग १० डॉलर्स तक की कमाई क्र सकते हो बिना किसी इन्वेस्ट मेन्ट के। इसे आप अपने मोबाइल से आसानी से ऑपरेट क्र सकते हो. 




Conclusion:


दोस्तों हम आशा करते हमरा आर्टिकल Online Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा। हम आशा करते हे आपने पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपने कोई एक आईडिया पर काम शुरू कर दिया होगा,और हमे पूरा यकीन हे आप जरूर घर बैठे ऑनलाइन कमाए मदत से जरूर कमाई करोगे।


दोस्तों अगर आपको Online Paise Kaise Kamaye आर्टिकल पसंद आया हो तो जरूर इसे अपने दोस्तों संग या अपने सोशल मीडिया साइड्स पर शेयर करना ,इससे हमारे मोटिवेशन मिलता हे ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल्स आपके लिए लिखने का।