Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

(PDF) Solid-State Drive क्या है? What is Solid State Drive in Hindi (2022) पाइये पूरी जानकारी आसान शब्दों में


What is Solid State Drive Hindi / Solid State Drive क्या है? (2022)


 Solid State Drive चिप का इस्तेमाल आज कल के desktop या कम्प्यूटर्स में जानकारी को स्टोर करने के लिए किया जाता हैं. 
फ़्लैश बेस्ड मेमोरी (flash based memory )नामक सिस्टम का इस्तेमाल ssd में किया जाता हैं , जिसकी स्पीड साधारण हार्ड डिस्क से कही गुना ज्यादा पॉवरफुल होती है .

आपके पास भी कंप्यूटर या लैपटॉप होगा,और आप भी ssd बारे में जानकारी पाकर अपने कम्प्यूटर में इसे फिट करना कहते हो ताकि आपका कंप्यूटर या डेस्कटॉप  तेजीसे काम करे, इस लिए आपको यह  आर्टिकल अच्छे से पढ़ना होगा। 

हरकोई अपने कंप्यूटर में ssd (सॉलिड स्टेट ड्राइव )लगवाना चाहता हे, आज कल एक्सपर्ट्स भी कम्प्यूटर्स में  बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए हार्डडिस्क के जगह ssd  लगवाने की सलाह देते है। 


SSD क्या है?(SSD Meaning in Hindi)



ssd याने सॉलिड स्टेट ड्राइव (solid state drive )एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क हे जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर में Data स्टोर करने के लिए किया जाता हे,ssd की स्पीड साधारण हार्ड डिस्क के मुकाबले बहोत तेज होती है।

आप ssd को फ़्लैश स्टोरेज ड्राइव (flash storage drive ) भी कहा जाता हे क्युकि इसमें कोई Moving पार्ट नहीं होता है। पावर कंसम्पशन के मामले में भी ssd hdd को मात देता है। 


SSD कैसे काम करता है?


कंप्यूटर में लगे हार्डडिस्क के तरह ssd का काम होता है ,जिसका काम डाटा स्टोर करना होता है। 

hdd के मदत से आप अपने कंप्यूटर की स्पीड या परफॉरमेंस बढ़ा नहीं सकते हो, इसके लिए आपको ssd जरुरत पड़ती हे सभी काम Semi Conductor द्वारा किया जाता है ये RAM की तरह ही कार्य करता है Semi Conductor Magnet के Compare में बेहतर Communication करता है.

 जिसको लगाने से आप के कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है। एक Computer से दुसरे Computer में Data Transfer करते है तो आप उसे बहुत जल्दी Transfer कर सकते है.


SSD कितने प्रकार(Types Of SSD In Hindi)


दोस्तों ssd चार प्रकार के होती हे ,

१ )SATA SSD
२ )MTS-SSD Disk
३ )M.2 SSD Disk
४ )SSHD SSD Disk

SSD के फायदे(Benefits Of SSD)


हार्डडिस्क के मुकाबले ssd की स्पीड बहोत ज्यादा होती हे, इम्पैक्ट रेसिस्टेन्स नामक फीचर के चलते ssd डैमेज होने पर भी आपका डाटा curupt होने से बचता है।
 ssd hdd के मुकाबले कम पावर consume करता है। ssd हार्डडिस्क के तरह किसी भी प्रकार की आवाज नहीं करता हे,क्युकी इसमें कोई भी मूविंग पार्ट्स नहीं होते हे और नॉन-मैकेनिकल स्टोरेज डिवाइस होती है.

 इसलिए Solid-State Drive किसी भी तरह का शोर उतपन्न नही करती है।  जैसे hdd डिस्क पर काम करती हे, लेकिंग ssd सिर्फ सेमीकुन्डक्टर नामक चिप पर काम करता है, जिसमे सारा डाटा स्टोर होता हे बड़ी ही आसानी से।

आमतौर पर SSDs अधिक मजबूत और टिकाऊ होती है, HDDs से। अगर कभी आपसे अचानक लैपटॉप गिर जाए ऐसी स्थिति में SSDs को उतनी क्षति नही होती और आपका डेटा सुरक्षित (Safe) रहता है। जबकि हार्ड डिस्क में मैकेनिकल पार्ट्स लगे होने की वजह से उनके टूटने या खराब होने की संभावना अधिक रहती है।


कैसे जाने कंप्यूटर में SSD है या HDD?

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो की आप के कंप्यूटर में ssd है या नहीं तो आप निचे दिए इमेजेज को फॉलो करो। 


१)अपने कंप्यूटर में windows +R बटन एकसाथ प्रेस करने के बाद एक कमांड खुल जाएगी। 

२)आपको dfrgui यह कोड उसे बॉक्स में डालना होगा, ओके पैर क्लिक करना होगा।

solid-state-drive-in-hindi-2022
solid-state-drive-in-hindi-2022



3.ओके करने के बाद आपको दिख जायेगा optimize Drives ,उसके ठीक निचे मीडिया टाइप में आपको दिखे गए के आप कोनसी हार्डडिस्क इस्तेमाल कर  रहे हो।  
solid-state-drive-in-hindi-2022
solid-state-drive-in-hindi-2022



download SSD(solid-state drive).pdf







Conslusin-दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह प्रयास जरूर पसन् आया होगा दोस्तो अगर आपको हमारा यह प्रयास पसन् आया होगा तो जरूर इसे अपने दोस्तों संग शेयर करना न  भूले जिससे हमें  ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स आपके लिए लिखने की प्रेरणा मिलती हे.

दोस्तों आज आपने इसे आर्टिकल में सीखा ,SSD full form क्या हे,मैग्नेटिक डिस्क क्या है,और आज आपने SSD vs HDD में कोण बेहतर हे यह जाना।और साथ ही आपने जाना ssd के फायदे और नुकसान।