Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

77+Self Respect Quotes Hindi/ Self Respect Status In Hindi(April 2022)


आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार/Self Respect Quotes,Status,Shayari in Hindi


Self-Respect-Quotes-in-Hindi
Self respect quotes in hindi


दोस्तो self respect एक ऐसी अनमोल चीज हे, जो हर किसी मे होनी चाहिए, अगर आप मे self respct नही है, तो यह जग आपका फायदा उठाएगा, आप का मजाक बनेगा, हर कोई आप पर भड़ास निकाल कर आपको कमजोर समझे गा।
दोस्तो अगर आपको जीवन मे , आत्मसमान से जीना है, आप चाहते हो कि लोग आपसे आदर, प्यार से बात करे तो आप मे आत्म सम्मान यानी self respct होना जरूरी है।

इसी इलये आज हम लाये है, कुछ बेहतरीन, self respect quotes in hindi, self respect status in hindi, self respects shayari in hindi, self love quotes,status,shayari in hindi language for friends,family, to download hd images of self respects.आत्मसमान से जुड़े कुछ बेहतरीन सुविचार,विचार, thoughts हिन्दी मे।


सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी/Self Respect Quotes In Hindi



Self respect Status in Hindi
Self respect Status in Hindi


ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे।

लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न

कहें।




जहां गलती ना हो, वहां झूको मत,,

औट जहां इज्जत ना मिले, वहां रुको मत।।




कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,

आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।।




अपनी औकात भूल जाऊ इतना

अमीर भी नही हू मै,

और कोई मेरी औकात बताए इतना

फकीर भी नहीं हू मै।




सब कुछ मिल जाएगा जीवन में तो हसरत

किसकी करोगे

कुछ अधूरी ख्वाइशें ही तो निंदगी जीने का मना

देती हैं।





मुझे हज़ारों की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता।

अगर हुंकार भरोगे तो, ललकार लाज़मी है।




खुद को पसन्द करना,

खुद की पहली पसन्द होनी चाहिए।




वहुत दिनों वाद खुद से मुलाकात को है,

तेरे लिए खुद को खो दू, ऐसा तेरा कूढ नहीं..



Self Respect Status In Hindi/सेल्फ रेस्पेक्ट स्टेटस हिंदी



Attitude self respect Quotes in Hindi
Attitude self respect Quotes in Hindi



परवाह ना करो

चाहे सारा जमाना खिलाफ हो

चलो उस रास्ते पर जो

सच्चा और साफ हो।



मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि

जमाने को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से।



कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,

आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।।




जिस दिन तुम खुद के लिए जीना शुरू

कर दोगे , उस दिनहर परिक्षा में पास

हो जाओगे।



यह दुनिया गम तो देती है।

शारिक् ए गम नही होती..

किसी के दूर जाने से

मोहब्बत कम नहीं होती..





इंसान कितने भी branded कपडे पहनता है।

उससे उसकी कोई value नही होती

वो दूसरो के साथ कैसा रहता है।

ये imporfant है।





जब छोटे मुड़कर जवाब देने लगे

तो शांत हो जाना चाहिए

लिहान रखना हैं या सम्मान बचाना है

सोच लेना चाहिए.





माना कि तू खूबसूरत है बहुत

पर तेरी खूबसूरती इतनी भी नही की मेैं

उसके लिए अपने आत्मसम्मान से समझौता

कर लूँ।


स्वाभिमान पर स्टेटस/Swabhiman Par Status


Ego and self respect Quotes in Hindi
Ego and self respect Quotes in Hindi


तुम्हे तुम्हारा Ego बहोत प्यारा है।

और मुझे मेरा Self Respect.



घमड़ी नहीं हूँ साहब,

बस जहाँ दिल न लगे वहाँ

बात करना आदत नहीं है मेरी ।




लोगो के बीच ऐसे रहो जैसे 32 दाँत के बीच जीभ...

टच में सभी के रहना है लेकिन दबना किसी से नही है




मैंने जिंदगी से एक बात सीखी है,

इंसान को तब तक कोई चीज नहीं हरा

सकती , जब तक वो खुद न हार मान

लें।




लोगो की नज़र में अच्छा बनना फितरत नहीं है

हमारी, बस भगवान की नजर में कभी भी न

गिरू यही कोशिश है हमारी।




हमे किसी पैमानो मे ना तौलो यारो

हम तो यहा खुद पैमाना बनने आये है।





जीवन में कभी

दुःख ना आए यह असंभव है,

पर दुःख में भी

आदमी मुस्कुराए यह संभव है.






भलाई करते रहिए ,बहते पानी की

तरह, बुराई खुद ही किनारे लग

जाएगी , कचरे की तरह।




ईज्जत और तारिफ मांगी नहीं

जाती कमाई जाती है, सपने वो

नहीं है जो हम नींद में देखते

सपने वो है जो हमारी नींद उड़ा

देते हैं।




जिस कदर जिसकी कदर की हमने...

उस कदर बे कदर हुए हम...।

अपनी हैसियत का परिचय तब देंगे

जब बात अपने आत्मसम्मान की आएगी।


attitude self respect quotes in hindi



Self respect Quotes in Hindi for life
Self respect Quotes in Hindi for life


कुछ नहीं ती

तो ना सही,

मगूर वो नहीं,

जो मुझे मंजूर नहीं ।




एहमियत खुद की खुद के नजरों में होनी

चाहिए, क्योंकि दूसरों की नजरें हालात

देखती हैं !!




गर्व होता है मुझे ऐसे

खुद्दार लोगों पर,,

भूखे मर सकते है लेकिन

कम से कम भीख नहीं मांगते।



Self respect जरुरी है दोस्तों

पर जहां रिश्ता दिल से हो वहां झुकने में भी कोई

फर्क नहीं पड़ता।



खुद को खुद ही संभाल कर चले, बारिश भी गिरी है।

और कुछ लोगों की सोच भी।





अपने किरदार की हिफाजत जान से भी

बढ़कर किजिए., क्योंकि इसे

जिंदगी

के बाद भी याद किया जाएगा।





खुद से इतना प्यार करो की कोई

तुम्हें तुमसे जुदा न कर सके

दुसरो को जानना ज्ञान है और स्वयं को

जानना आत्मज्ञान ।





थोड़ा गुरुर भी जरूरी है

जीने के लिए

ज्यादा झुककर मिलों तो

 दुनिया पीठ का पायदान बना देगी।





तुमसें रोका ना जायेगा काफीला

हमनें भीड़ नहीं लोगों के दिल जीतें हैं।




कभी - कभी मजबूरियाँ खुद्दारी पर हावी हो

जाती हैं।





बस इतना ही काफी था

तसल्ली मिली के उनको अब एतबार नहीं...

कोई और ही सही

अगर हमारी किस्मत में उनका प्यार नहीं.




दिखावटी बनने से अच्छा है कि उस काबिल बन

जाओ।हमेशा खुश रहोगे।


सेल्फ लव कोट्स हिंन्दी/Self Love Quotes In Hindi

Self respect Quotes in Hindi for boy
Self respect Quotes in Hindi for boy



जो खुद ,

को खुद पर खर्च करते हैं,

दुनिया वाले उन्हें

गूगल पर सर्च करते हैं।




अब फर्क नहीं पड़ता

किसी के आने या जाने पर

करने जो लगे है प्यार खुद से आजकल।



जब व्यक्ति खुद पर विश्वास करता हैं।

तो चमत्कार होता हैं.



ना मैंने किया वो कम नहीं, पर फिर

या न होने का तुझे गम नहीं, चलो अ

दूर ही चले जाते है

'रह कर तूने जो इज़त दी, वो बेइज़

कम नहीं!




बिखरा नहीं हूँ बस थक गया हूँ

लोगो की बातो से !!!




दूसरों के सामने इजत तो सब देते है

बात ती तब है जब अकेले में भी तु मुझे सम्मान दे,

प्रागाल नहीं है हम सस नेरी फ़िक सी रहती है




जमझता है हमें बच्चा, पर सुन हम इतने भी नादान नहीं है

दूसरो के खाभिभान को ठेस पहुंचाकर

ज्यादा देर तक नही रहती ।






मिलता तो बहुत कुछ है।

ज़िन्दगी में

बस हम गिनती उन्ही की

करते है जो हासिल न हो सका...




शायद कसूर हमेशा भी रहा होगा

हाथ सिर्फ उस अकेली ने ही नहीं

हमने भी तो छोड़ा होगा।




दुनिया की नजर में बदनाम हुआ हूँ

जबकि मेरी कोई खता भी नहीं।।

आन भी पहुंच जाता हूँ उस शहर में

उनकी एक झलक देखने के लिए

लेकिन जनाब को पता भी नहीं





जिंदगी में जो लोग साथ रहकर

छल करें, धोखा दे, चुगली

करें, बातों को गलत तरीके से

किसी के सामने रखें,

उनका साथ छोड़ देना बेहतर

होता है..





खुशहाल जिंदगी के दो ही रास्ते

दुर से नमस्ते

चलो अपने रास्ते,,,






ईज्जत और तारिफ मांगी नहीं

जाती कमाई जाती है, सपने वो

नहीं है जो हम नींद में देखते

सपने वो है जो हमारी नींद उड़ा

देते हैं।



सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी
सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी



जहाँ अपनी कदर ना हो

वहाँ रहना फिझुल है,

चाहे वो किसी का घर हो

या फिर किसी का दिल !





 मतलब की इज्ज़त से अच्छा है
कि में अकेला ही रहूं”


अक्सर वही हमारी इज्ज़त नहीं करते,

जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते है “



रिश्ते समझौता से नहीं समझ

कर चलने वाले होना चाहिए”




“जहा आपकी इज्ज़त ना हो

वह खड़ा भी नहीं होना चाहिए”




जहा दिल से कदर होती है,

वही रिश्ता अच्छा होता है”




“जो टूट जाता है अंदर से,

वही गजब का मुस्कुराता है “





जो जिंदगी के लिए जरूरी होते है,

वही हमारी इज्जत की धज्जी मचाते है”





जो फिक्र करते है वहीं हमारी इज्जत करते है,

इसलिए हमे भी उन्हें इज्जत देना जरुरी है




अगर  आप का आत्मविश्वास मजबूत हैं तो,

अँधेरे में भी, रास्ते, मिल जाते है ….




आत्म सम्मान की रक्षा हमारा सबसे पहला धर्म हैं. 

प्रेमचंद…




बुरी आदतें आत्मसम्मान के लिए

सबसे बड़ा खतरा हैं…




ज़माना क्या कहेगा कहने दे तू

बस अपनी सुन उनकी रहने दे।




दूसरों को दबाने से आपके आत्म-सम्मान

में नहीं अपितु आपके कुकर्मों में वृद्धि होती है।





अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें

परन्तु अपने अहंकार को स्वयं से दूर रखें




इज़्ज़त वस्तु-विनिमय प्रणाली

की तरह है इज़्ज़त दो इज़्ज़त पाओ।



अपनी अलग पहचान ढूंढने के चक्कर

में कहीं आत्म-सम्मान मत खो देना।




किसने कहा गरीब का आत्म-सम्मान नहीं होता,

वो फटे कपड़ों में भी अपने हाल बढ़िया बताता है





अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे तो दुनिया

तुम्हे कभी काम का नहीं समझेगी।




जिस व्यक्ति में स्वाभिमान होता है

वह दूसरों को सम्मान देता है।




अगर आपको हर दिन अपने आत्मसम्मान

से समझौता करना है, तो ऐसी जिंदगी से मौत बेहतर है।



खुद को समय जरुर दे,

आपकी पहली जरुरत खुद आप है




जहाँ अपनी कदर ना हो

वहाँ रहना फिझुल है,

चाहे वो किसी का घर हो

या फिर किसी का दिल !!





जो लोग वास्तव में हमें जीवन में प्यार करते

हैं, वे दूसरों के लिए एक डोरमैट बने रहने के

लिए हमसे नहीं लड़ते हैं।"

शैनन एल। एल्डर.




*आत्म-सम्मान के लिए एक खोज इसकी

कमी का सबूत है

एयन रैण्ड





"खुशी आत्म-सम्मान का उच्चतम रूप है।

एक व्यक्ति जो खुद को खुश रहने की

अनुमति देता है, वह अपना स्वाभिमान

दिखाता है।"





जिसमे आप भय का सामना करते हैं,

वो आपकी शक्ति, साहस और आत्मविश्वास को बढ़ता है.

-एलेनोर रूजवेल्ट





मेरी सभी समस्याएं

 मेरे हठ के आगे झुक जाती हैं।"

अमित कलंत्री




आत्मसम्मान- 

वह सुरक्षित अहसास, जो

अभी तक कोई भी संदिग्ध नहीं है।" एच।

एल। मेनकेन





किसी व्यक्ति का व्यवहार अन्य व्यक्तियों

प्रति कैसा भी हो, परन्तु अपने को

प्रशंसनीय समझ लेने के कारण ढूंढ लेना

उसके लिए सरल होता हैं. - सैमुअल जॉनसन





जो लोग वास्तव में हमें जीवन में प्यार करते

हैं, वे दूसरों के लिए एक डोरमैट बने रहने के

लिए हमसे नहीं लड़ते हैं।"

शैनन एल। एल्डर




*आत्म-सम्मान के लिए एक खोज इसकी

कमी का सबूत है

एयन रैण्ड





"खुशी आत्म-सम्मान का उच्चतम रूप है।

एक व्यक्ति जो खुद को खुश रहने की

अनुमति देता है, वह अपना स्वाभिमान

दिखाता है।"




आसान … बहुत है..

खुशी में .. मुकुरा देना। मुकुरा दे.

जो गम में भी.

वो किरदार ही..

अलग होते हैं।





अश्क छुपाये,मुख्कुराए, 

अपने लबों क्रो सीया मैंने,


तेरी रुसवाई ज हो

,इसलिए ही तो ये सब किया मेैने।





जब्बातों में बहकर खुद को,

किसी के अधीन मत कीजिए...

खुदा आर

किसी पर भी यकीन मत कीजिए..




पैसा "हैसियत"

बदल सकता है,

"औकात" नहीं...





ना किसी के दीवाने थे,

ना किसी के दीवाना बनने का

चाहत है ,

हम अपने कातिलाना दीवाने है।

और यही काफी है।




बेवफ़ाई की गुंजाइस ही न रही इस बार

खुद से जो इश्क़ किया है हमने इस बार



खुद से खुद को मिलाता हूँ

तब कहीं सम्भल पाता हु।




कभी किसी से दूर हो जाना Ego नहीं

Self respect भी होती हैं..




जिंदगी हसीन बन जाती हैं,

जिस दिन हमे मोहब्बत ख़ुद से हो जाती हैं




नज़र रखना अपने दिल पर

खुद से प्यार करने की गुस्ताख़ी ही गई है,

तोहिंन लगाने की रंजिशें ख़त्म हो गई है,

ज़रूरत है नज़रें रखने की दिल-ए-दर पै

गलियीं में भटकने की आहट बढ़ गई हैं,!




खुद को वक्त

देना अब जस्री

समझा है मेंने

दूसरों को जीदगी

भी दो फिर भी

वो कम ही है।






हर किसी से अपनी तुलना मत किजीए 

क्योंकि केवल रंग एक जैसा हो

जाने से सोने और पीतल का मूल्य एक जैसा नहीं हो जाता..।।




इंतना मुश्किल भी नहीं

बीती कड़वी यादों को भुलाना,

ज़रूरत है सच्चाई को स्वीकार करके आगे बढ़ना,

और जितना प्यार गैरों से किया उससे कहीं ज़्यादा खुद से

करना।




छोड़ दिया हैं हमनें दूसरो के बारे में सोचना,क्यूँ

की अब हमनें खुद से इश्क़ करना सिख लिया हैं,किसी और से प्यार करने से धौका मिल सकता है।




लेकिन खुद से प्यार करने से आसमान को छूने का

मौका मिल सकता है।





रोज़ थोड़ा थोड़ा

मरते हो,लोगो की अपना प्यार दैके,

कभी तो पूरा जी लिया करो

अपने आप से प्यार करके ।।





माना कि दर्द में हो,लेकिन

यूं सबके सामने खुल जाना भी

तो अच्छी बात नहीं।




वक्त के साथ जज़्बात बदल रहें हैं।

अब एक दूजे के लिए नहीं

पर खुद के लिए जी रहे हैं।





तन्हाई ने हमपर कुछ ऐसा असर कर दिया,

अंजाने में हमे खुद सें प्यार करना सिखा दिया।




बक्श देता है उनको खुदा

जिनकी किस्मत खराब

होती है,.

लेकिन वो हरगीज

नहीं बक्शे जाते जिनकी

नियत खराब होती है!!





खुद को स्पेशल समझ कर

जीना शुरू कर दो

क्योंकि भगवान ने

कोई भी चीज फालतू

नहीं बनाई है।




यु ही न होगी फिकी

चमक हमारी,,

वक्त के द्वारा "तराशे"

गए है "हम





बोलने में मर्यादा मत छोड़ना,

गालियाँ देना कायरों का काम है।





सबसे बेहतरीन नजर वो

है जो अपनी कमियों

को भी देख सके..

क्योंकि नींद तो रोज

खुलती हैं परंतु..

आंखे कभी-कभी!!


इसे भी पढ़िए🙏👌😍


Never give up quotes

Self coincidence quotes

Inspirational gautam buddha quotes

Relationship quotes hindi


Conclusion:- दोस्तो हमे आशा है आपको स्वाभिमान पर स्टेटस,सेल्फ रेस्पेक्ट शायरी,सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी,Self respect Quotes in Hindi for girl,Ego and self respect Quotes in Hindi,Quotes on Self Respect in relationships in Hindi,Self respect in Hindi,अगर आपको यह आर्टिकल पसंत आया हो तो जरूर इसे अपने दोस्तों, प्रियजनों के संग शेयर करना न भूले, और हमारे वेबसाइट को लाइक करे और अपने गूगल क्रोम में सेव करना न भूले।