Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

56+ Lord Krishna Quotes Hindi|Krishna Quotes Truth Hindi 2022


 श्री कृष्ण सुविचार हिंदी में/ shree krishna thoughts hindi


Do you worship lord krishna, then we have some most popular lord krishna quotes in hindi, for the devotee of lord shree krishna bhagwan with hd images to download to share it with your friends and family on facebook and whatsapp etc.


We have brought for shree krishna, kanha kaniya lovers some of quotes in hindi like

Lord Krishna Quotes in Hindi,Krishna quotes on truth,Krishna thoughts On life

Radha Krishna Quotes in English,राधे कृष्णा सुविचार,राधा-कृष्ण शायरी हिंदी में,श्री कृष्ण सुविचार मराठी,श्री कृष्ण के अनमोल वचन.



Lord Krishna Quotes Hindi/भगवान कृष्णा कोट्स हिंदी



यशोदा कृष्ण शायरी
यशोदा कृष्ण शायरी



दुनिया चाहे जितना

जोर लगा ले मेरी

कश्ती डुबाने को,

मेरा कान्हा हर

बार आएगा मेरी

नैया पार लगाने को!!




प्रेम शरीर या सुंदरता देखकर नहीं होता,

प्रेम हृदय से होता हैं, और जहाँ दो हृदय मिल जाये

वहा प्रेम जन्म लेता है. .!





इन दुनिया में दो 'पौधे' ऐसे हैं

जो कभी मुरझाते नहीं और

अगर जो मुरझा गए तो उसका

कोई इलाज नहीं।





पहला - 'नि:स्वार्थ प्रेम'

और दूसरा - 'अटूट विश्वास'

जय श्री कृष्ण





दिल से दुआ है मेरी की

ईश्वर आपको वो हर खुशी दे

जो आप रोज ईश्वर से मांगते हैं..





परमात्मा सभी को एक ही मिट्टी से

बनाता है बस फर्क इतना है कि कोई

बाहर से खूबसूरत होता है तो कोई

भीतर से, जय श्री कृष्णा.



कृष्ण भक्ति स्टेटस/Lord Krishna Status hindi


कृष्ण भक्ति स्टेटस
कृष्ण भक्ति स्टेटस



कल की फिक्र मत करो

जिस ईश्वर ने आजतक संभाला है।

वह आगे भी संभाल लेगा।




जनाब हमारी शायरी में वो बात है।

जो यकिन दिला दे की,

हम आम नहीं बल्कि खास है।





राधा भी तैरी दीवानी थी,

मीरा भी तैरी दीवानी थी...

लिख दिया तूने रुक्मणी की अपनी लकीरो मैं,

यह देखकर तो सारी दुनिया को  हैरानी थी..





बहुत हो गया अब

संभालो कन्हैया, बचालो कन्हैया

तूफानों में कश्ती चलाना

कितना है मुश्किल ये

अब हमने जाना।




बहा दो सुखो की दरिया कन्हैया

(निकालो अब भंवर में है नैया

शायद इसलिए ही हम सबकी ,

प्रभु से नाराज़गी रहती है ,

कि हम वो मांगते हैं,

जो हम चाहते हैं,

पर प्रभु हमें वो देते हैं ,

जो हमारे लिए सही होता है ।




मेरे श्री कृष्ण कहते है

कि, जीवन मै सबसे बड़ी गलती

वही होती है, जिससे

कुछ सीखा न जाय ।।।।

श्री वणण मुरारी हैं,

जैसी श्री राधे दुलारी हैं,

वैसा जग में कहां कोई है

हम तो सिर्फ उनके आभारी।



Bhagwan Quotes in Hindi/God Quotes Hindi


lord krishna quotes in hindi images
lord krishna quotes in hindi images 



"वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,

ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है।"

जय श्री कृष्णा।




ऐ गोविन्द ! तूने

मेरी रूह को ऐसे छुआ

कि मैं तेरी जोगन हो गई।





हमने हर इक साँस भोले तेरे ही जाम किया है।

आज तेरे ब्याह की खुशी इती है भोले,

कि मेंने भांग का नशा आज सरेआम किया है।





मुझे नहीं रंगना जमाने तेरे ढंग में,

मैं तो चाहूं रंगना कान्हा के रंग में।





कान्हा तेरी हो के हम...

तेरे चरणो में हम करने नमन...

दिलसे तुझे बुलाते हम...

करले स्वीकार हमारा नमन...




कान्हा सा सत्तवा ना प्रेम कोई,

ना राधा सा सत्वा समर्पण किसी का

जुड़ गए मन, पर भाग ना जुड़े

हो कर अलग, पर कभी अलग ना हुए।


Motivational Krishna Seekh/Krishna quotes on truth


lord krishna motivational quotes in hindi
lord krishna motivational quotes in hindi



मुरली वाले पर विश्वास है

तो डर कैसा और

अगर किसी बात का डर है

तो फिर विश्वास कैसा।

जय श्री कृष्ण





माना गमों का दौर है..

पर साथ तेरा है..!!

ये वक्त भी गुजर जाएगा...

ये विश्वास मेरा है..!!

जय श्रीकृष्णा





बोलने से दुख आधा हो जाता है।

मगर राधे राधे बोलने से

समस्त दुखो का नाश हो जाता

राधे राधे जी





हे करुणा निधान सृष्टि का

कल्याण किजिए प्रभु....





जो. कुछ भी मैंने खोया

वह मेरी नादानी थी .

और जो कुछ भी मैंने पाया

वह रब की मेहरबानी थी ...




प्रेम ज़िद से नही..

.किस्मत से मिलता है...

ज़नाब;

वरना पूरी दुनिया का मालिक...

अपनी राधा के बिना नही रहता.....!!




श्री वणण मुरारी हैं,

जैसी श्री राधे दुलारी हैं,

वैसा जग में कहां कोई है

हम तो सिर्फ उनके आभारी।





मुझे हर मित्र और परिवार

स्वास्थ्य चाहिए.

आप सभी लोग हमारी अमूल्य धरोहर है

आप लोग अपना ख्याल रखना।




जयश्रीकृष्णा

कहोतो, भक्ति मार्ग में कौन सापरिश्रम हैं? इसमें न

योगकी आवश्यकता है, नयज्ञ, जप, तप और

उपवास की!यहाँ इतनी ही आवश्यकता है कि

सरल स्वभाव हो, मनमें कुटिलतान हो और जो

कुछ भी मिले उसी में सदा सन्तोष रखे।।





बुरा समय जीवन के उन सत्यों से

*सामना करवाता है,

*जिनकी आपने अच्छे समय में

*कभी कल्पना भी नहीं की होती है।"*




हे!! सुदर्शन

धरा बचालो दूर

करो लाचारी को

हे!! मोहन चंक्र उठालो

ख़त्म करो महामारी को






जब कदम थक जाते है

हौसला साथ देता है,

जब सब मुंह फेर लेते है तो

भगवान साथ देता है।

बीते समय से सबक लेकर

वर्तमान में कार्य करिए इससे

आपका भविष्य अपने आप

संवर जाएगा।





वजह पूछोगे तो

सारी उम्र गुजर जाएगी

साँवरिया....!

कहा ना अच्छे

लगते हो तो बस

लगते हो...!!




चक्रव्यूह रचने वाले सारे

अपने ही होते कल भी हैं

यही सच था और आज

भी यही सच है।





संकट में है आज वो धरती

जिस पर तूने जनम लिया

पूरा कर दे आज वचन वो

गीता में जो तूने दिया

जय श्री कृष्ण।





प्रेम शरीर या सुंदरता देखकर नहीं होता,

प्रेम हृदय से होता हैं, और जहाँ दो हृदय मिल जाये

वहा प्रेम जन्म लेता है. .!




रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दो, जिसे.

जितना साथ देना है, वो उतना

ही विभाएगा...!!




समुंद्र मंथन सा लग रहा है

ये साल, इतना विष

निकल रहा है।

तो अमृत भी जरूर निकलेगा..




भरोसा यदि

कृष्ण पर हो तो

वे सिर्फ कृपा ही नहीं

करते

बल्कि सारथी भी बन

जाते हैं।






राधे राधे

है कान्हा मेरी एक ही प्रार्थना है,

महंगी घड़ी सबको दे देना लेकिन...

"मुश्किल घड़ी"

किसी को न देना!





तुम्हारा मिलना

इत्तेफाक नहीं है 'मेरे कान्हा

मेरे उम्र भर के पुण्य का

मुआवजा हो तुम ।।

# जय श्री कृष्ण




जीवन में कई बार हम बड़ी बड़ी

परेशानियों से यूं निकल जाते हैं मानों

कोई साथ दे रहा हो.....

इसी अदृश्य शक्ति का नाम....

परमात्मा है..!!





जिंदगी में दर्द लाख है सरकार

और हर दर्द की दवा तेरा दरबार

# जय श्री कृष्ण




हे पीता परमेश्वर, समस्त मानव

जाति के अधर्म को क्षमा कीजिये

ओर समस्त विश्व को कोरोना

वायरस से मुक्त कीजिये।





तुम्हारी किस्मत का लिखा

तुम से कोई नहीं छीन सकता

अगर भरोसा है ..




रब पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा

जो तुम्हारा हो नहीं सकता!




चेहरे तो बहुत मिल जाते हैं मगर

जिनके दिल खुबसूरत हो

ऐसे लोग सिर्फ

किस्मत से मिला करते हैं।




हे कृष्ण करुणा-सिंधु, दीन-बन्धु जगत्पते

गोपेश गोपिकाकान्त राधाकान्त नमोस्तुते

राधे राधे ।




कृष्ण कहते है"

अगर जीवन में कभी

मौका मिले तो

"सारथी"... बनने का प्रयास करना

स्वार्थी नहीं...!!




हे कान्हा

मैं आदत तेरी..तू जरूरत मेरी..

मैं ख़्वाब तेरा..

तू हक़ीक़त है मेरी

जय श्रीकृष्ण।




हे कान्हा

छू जाते हो कितनी दफ़ा तुम मुझे

एहसास बनकर...

कौन कहता है कि दूर हो तुम मुझसे।





किसी को डर है कि

ईश्वर देख रहा है और

किसी को भरोसा है कि

ईश्वर देख रहा है।



दो ही चीजे ऐसी है जिन्हे देने में

कुछ नहीं जाता

एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ

हमेशा बांटते रहिए, हमेशा बढ़ती रहेगी।





जिस समस्या का नही कोई उपाय

उसका हल सिर्फ़

"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"





माना कि संकट बड़ा है, परन्तु हमारे

साथ भी तो बांके बिहारी खड़ा हैं।




मेश नसीब तो मेरे द्वारकारधीश ने

लिखा है,

किर वो गलत तो होगा ही नहीं ।।

जय श्री कृष्ण




जो लोग दर्द को समझते हैं

वो लोग कभी भी

दर्द की वजह नही बनते

जय श्री राधे राधे।




दिल को सुकून देती है

हर वो बात,

जिसमें तेरा जिक्र होता है..

ठहर जाती है निगाहें वहीं



जहां नाम तेरा लिखा होता है..

"वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,

ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है।"

जय श्री कृष्णा




भरोसा सब पर कीजिए किंतु

सावधानी से क्योंकि कभी-कभी खुद

के दांत भी जीभ को काट लेते हैं.!





जिसके साथ हो श्याम सलोना

क्या बिगाडेगा उसका कोरोना..

बोलो राधे राधे।





नाजुक वक्त है..

ना रखना किसी से बैर...

हो सके तो हाथ जोड़कर

ईश्वर से मांगना

सब की खैर...

जय श्री कृष्णा





मेरे कान्हा..छलक जाती है

आंखें बिना किसी बात के...

और मैं समझ जाती हूं

कहि से तुम याद कर रहे हो....!!




सबकी जिंदगी का

अपना मुकाम है..

अपनी जिंदगी माधव के नाम है !!





जय श्री कृष्ण

तुझसे ही सारी आस है।

इतना तो मुझे विश्वास है।

कोई हो या न हो।





निकालेगे कश्ती भँवर से तुम्हारी...

"कन्हैया" को मांझी बनाकर तो देखो..

बड़े ही दयालु है वो "बाँके बिहारी".

उन्हें कभी अजमाकर तो देखो...





कोई भी रिश्ता आपकी मर्जी से नही जुड़ता

क्यू की आपको कब कहां किससे मिलना है ये

सिर्फ ऊपर वाला तय करता है।





जीवन में कई बार हम बड़ी बड़ी

परेशानियों से यूं निकल जाते हैं मानों

कोई साथ दे रहा हो....

इसी अदृश्य शक्ति का नाम....





जिस समस्या का नही कोई उपाय

उसका हल सिर्फ़

"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"




एक कान्हा ही है जो मुझसे प्रेम करते हैं,,

कम से कम वो मुझसे रूठा तो नहीं करते ।

* मुरली वाला




मेरी विनती सुन लो, यशोदा के लाल

मेरे बाबा पालनहार,

दासी तेरी हो जाऊं।

मतलबी दुनियां की हूं फिलहाल,

मै तेरी हो जाऊं.





जब मैं हूं तेरी और तू है मेरा

तो फिर ये दूरी क्यों मेरे सांवरे?




श्री कृष्ण ही तो सार है

 इस मनुष्य रूप मिले जीवन के

जन्म से लेकर उनके

 बैकुण्ठ लोक लॉट जाने तक

बस श्री कृष्ण ही कृष्ण है।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः




मेरे मन में वो कन्हैया,

तेरे मुरली की तान है.

धन्य है वो जीवन,

जिसमें जुड़ा तेरा नाम है।





कान्हा की भक्ति में ऐसा डूबा,

भूल गया हूँ दिन रेन,

याद है तो बस राधा नाम,

उसके बिन कहाँ अब चैन

!! राधे राधे !!!





मेरे कल से मेरे आज तक,

खामोशी से अल्फ़ाज़ तक,

प्रत्यक्ष से हर राज तक,

इक तू ही जानता है न,

मेरे कान्हा,

मैं कृष्ण दीवानी।।





आदत भी है,चाहत भी है

एक तुझे ही सीचने की

हर ज़रे-ज़रे मैं तुझे खीजने की..

तू है नन्दलाला कन्हैया,यशीदा प्यारा

तु ही प्रीत मैेरी ,तू ही सच्चा यारा है





तेरा साथ कान्हा मुझकी हर साथ से प्यार है।

जब होती है, मेरे सांवरे की कृपा,

तो संयोग स्वयं जुड़ जाते हैं।





अपनों की तो बात छोड़ो,

यहां दुश्मनों के तक सिर झुक जाते




तुम्हारी याद में मोहन ये

आंखे दिन रात रोती हैं।

भक्त की आंख में आंसू

क्या मोहन देख पाते हो?

बस इतना बता तो मोहन

क्या तुम ये कर पाते हो?





हर किसी की अपनी कहानी है,

हर किसी की कहानी में शायद थोड़ी बुरी हूँ मैं,

पर है एक कहानीकार ऐसा भी,

जिसकी रची हुई प्यारी सी कहानी में

एक अहम् किरदार में हूँ मैं ।।।।




तेरे बिना ना मेरा कोई यहां,

बता दो कन्हैया मैं जाऊं कहां?

लेरे दरस को अंखियां रो रो के हारी,

बता दो कन्हैया क्या खता है हमारी?





कान्हा जी बस इतना बता दो और..

कितने दिन ऐसे मर मर कर जीना है मुझे..?

ग़म देकर जो खुशियां

लौटाए ऐसा होगा कौन?

ऐसा तो बस मेरा सांवरा

है दूजा होगा कौन?






डूब रही है नैया हमारी

ना है कोई खेवैया बनवारी।

पार कर दो अब नैया हमारी।

अबतो तुम्हारा ही सहारा है बनवारी।






ऐसा व्यक्ति जो मानव के हृदय में 'साहस' बोता है,

वह "सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक" होता है.."





जा पढ़ी गीता मेने ना वेदों का ज्ञान हैं,

जब से जाना हैं तुझे सांवरे बस तू ही मेश भगवान है.!





द्वारकाधीश कहते है

 कि बुरा लग जाए ऐसा सत्य

ज़रूर बोल दो

लेकिन सत्य लगे ऐसा झूठ

 कभी मत बोलना ।।।




कृष्ण ने कहा है

बुरा लग जाए ऐसा सत्य जरूर बोल दो

लेकिन

सत्य लगे ऐसा झुठ कभी मत बोलो।




मीरा श्याम के पीछे पागल हैं,

तो श्याम राधा के।

ना जाने कितना भटकना होगा,

इस प्रेम के वास्ते।





अगर किसी के व्यक्तित्व जानना है तो

पहले उसके विचारों को जानना होगा

क्योंकि व्यक्ति के विचार ही

उसके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं,,





दुख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता

मगर दुश्व देने वाला कभी सुरखी नहीं हो सकता।



इसे भी पढ़िए 👌😍👍



Note:- if you enjoyed shri krushna quotes,lord krishna quotes in hindi,Lord Krishna Quotes in Hindi,Lord Krishna Quotes in Hindi on Love,Shri Krishna quotes in English,Krishna Quotes On Truth in Hindi,Lord Krishna Images With Quotes In Hindi,Krishna quotes on truth,Krishna thoughts On life.




Please:- do comment on lord shree krishna quotes hindi, let us know what's are your thoughts, ideas and quotes suggestions.



Note please:- if you have your own krishna status in hindi,krishna status in hindi video

krishna status in hindi attitude,krishna status in hindi video download,krishna status in hindi download,krishna status in hindi download,sharechat,krishna status in hindi 2 line,krishna status in hindi images,krishna janmashtami status then do share with us.

We would love to make your quotes, thoughts part of our article.


Thank you.

🚩Jai shree krishna🚩