Good Night Quotes Hindi/Good Night Suvichar Hindi (April 2022)
Good night message in hindi | Good Night sms hindi | Good night image hindi | Good night quotes hindi
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी / Good night message hindi👌
![]() |
good-night-quotes-in-hindi |
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे ,
खुदा न करे आप कभी उदास रहे.
हम आपके पास चाहे रहे न रहे.
आप जिन्हे चाहे वह सदा आपके पास रहे.
![]() |
heart touching good night quotes in hindi |
![]() |
positive good night quotes in hindi |
![]() |
whatsapp good night quotes in hindi |
फूलों की तनह मुस्कुराते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किन्मत से मिली है ये जिंदगी
खुद भी हसो औरों दूसरों को भी हसाते रहो.
![]() |
love romantic good night quotes in hindi |
छोटी सी, जिंदगी है हंस कर जियो
"क्योंकि" लौटकर सिर्फ यादें आती है। वक़्त नहीं।
पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें पर अपने तो
अपने होते है !!
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, हम
किसी का दिल दुखाया नही करते
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते..
सबसे बड़ी जिंदगी है।
जिंदगी से बड़ा प्यार है।
प्यार से बुड़ी दोस्ती है।
दोस्ती से बड़ा रिश्ता है।
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है।
हर दीपक आप की दहलीज पर जले,
हर फूल आपके आंगन में खिले !॥
आपका सफर हो इतना प्यारा,
हर खुशी आपके साथ साथ चलें ॥
दुनिया को हर वक़्त सिर्फ खुशी चाहिए।
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ
आप जैसे दोस्त चाहिए।
Good night।
चाँद पर है LIGHT
अब हो गयी है NIGHT
तो बंद करो tube LIGHT
और प्रेम से बोलो GoOD NIGHT.
हंसता हुआ मन और हंसता हुआ चैहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है
हमेशा हंसते रहिए और मुस्कुराते रहिए.
गुड नाईट.
कुछ लोगों का साथ पल भर होता है.
कुछ लोगों का एहसास जिंदगी भर होता है.
कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त,
नजर उठा के देख कोई है जो
तुझे याद कर के सोता है.
हम हम हैं। तुम तुम हो......
न तुम कम हो न हम कम है।
तो फिर किस बात का ग़म है।
मैसेज भेजते रहो तभी तो लगेगा
दोस्ती में दम है!
चला जा मैसेज तू बनके.
अगर सच्ची दोस्ती होगी तो
आएगा जवाब
ना आए जवाब तो मत होना उदास
सोच लेना तेरे लिए टाइम नहीं है उनके पास.
good night hindi status/ गुड नाईट स्टेट्स हिंदी
![]() |
positive good night quotes in hindi |
वसीयत नहीं होती और
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं होती..!
🙏 Good night 🙏
ना जताना जरुरी है, ना बताना जरूरी है।
सिर्फ रिश्तों को दिल से निभाना जरुरी है ।।
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती हमे जान से भी प्यारी लगती है!!
हाथो की लकीरे तो हमारी भी बहुत खास है...
तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे पास है…
![]() |
inspiration good night quotes in hindi |
दोस्तों की भीड़ में तूं खो जाएगा,
मैने कहा ! कभी जमीं पर आकर,
मेरे दोस्तों से तो मिल....
ऊपर जाना भूल जाएगा।
कभी सोचते हैं आपको गुलाब भेज दे.
कभी सोचते आपको पूरा बाग भेज दे.
जा रहे हो अगर आप सौने तो दिल करता है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दे.
शुभ हो रात्रि आपकी,
बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये आपको कोई प्यारा सा
ख्वाब,
और ख्वाब की हर ख्वाहिश पूरी हो आपकी...!!!
अच्छे लोग हमेशा साथ रहते हैं,
दिलो में भी, लफ्जो में भी,
और दुआओं में भी
और आप उन में से एक है।
सोने से पहले, थोड़ा याद करलिया करो,
कुछ और ना सही, गुडनाईट का ही कर दिया करो,
Good Night Status In Hindi/गुड नाईट स्टेटस हिंदी
मोती महंगे होते है जो गवाए नहीं जाते,
अपने तो अपने होते हैं।जो भुलाए नहीं जाते
जैसे कि आप गुड नाइट।
नहीं पता कौन सी बात आखरी हो;
नाजाने कौन सी मुलाकात आखरी हो;
याद करके इसलिए सोते हैं सब को;
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो;.
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
Good Night Shayari In Hindi/गुड नाईट शायरी हिंदी
![]() |
love good night images in hindi |
खेल ताश का हो या ज़िंदगी का, अपना
इक्का तभी दिखाना चाहिए
जब सामने बादशाह हो
चाहने से हर चीज अपनी नहीं होती,,
हर मुस्कुराहट खुशी नहीं होती!!
अरमान तो बहुत होते हैं मगर,,
कभी वक़्त तो कभी किस्मत!!
अच्छी नहीं होती,!!
सपने वो होते हैं जो सोने ना दे
और अपने वो होते हैं
जो रोने ना दें .
शुभ रात्रि दोस्त अपना ख्याल रखना
अच्छा दिल और अच्छी सोच
सब लोगों के पास नहीं होती।
और जिनके पास होती है वो लोग
दिल के बहुत खुबसूरत होते है।
जैसे कि आप.
ऐ दोस्त...
मंजिलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी मे
किसी अपने की, हम आपके अपने है
ये भूल ना जाना....
सोते हुए को जगाएंगे हम
आपकी नींदें चुराएंगे हम
हर वक्त sms करके संताएंगे हम
आपको आएगा गुस्सा लेकिन
उस गुस्से में ही सही याद तो आएंगे हम।
चाँद के लिए सितारे अनेक है..
सितारों के लिए चाँद एक है..
आपके लिए तो हजारों होंगे.
लेकिन...
हमारे लिए तो आप हजारों में एक है....
ना पैसा लगता है।
ना खर्चा लगता है
याद तो कीजिये
बड़ा अच्छा लगता हैं।
ना ढूर रहनेसे टुट जाते है
और ना पास रहेने से जुड जाते है
रिस्ते तो एहसास के वो धागे है ज्यो याद करने से
और मजबूत हो जाते है।
चाँद के लिए सितारे अनेक है..
सितारों के लिए चाँद एक है..
आपके लिए तो हजारों होंगे. लेकिन...
हमारे लिए तो आप हजारों में एक है....
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, हम
किसी का दिले दुखाया नही करते
आप और आपका अंदाज़ हमे
अच्छा लगा, वरेना हम किसी को
दोस्त बनाया नही करते..
Good night message for family / शुभ रात्रि संदेश परिवार के लिए
दिल में बसाओ आनेवाला कल
हंसो और हंसाओ जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल !!
जिंदगी मे एक ऐसे इंसांव का होना
बहुत जरूरी है।
जिसको दिल का हाल
बताने के लिए शब्दों की जरूरत ना पड़े।
हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं
हम वो हैं जो रिश्तो से प्यार करते हैं।
आप का पैगम आए या ना आए
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।
अच्छे दोस्त और अच्छे रिश्ते कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते हैं।
जैसे कि आप.
जैसे चाँद का काम है।रात में रौशनी देना,तारों का काम है। सारी रात चमकते रहना,दिल का काम है। अपनों की याद में धड़कते रहना,हमारा काम है। आपकी सलामती की दुआ करते रहना।
Good night sms for friend/ girlfriend /boyfriend.etc
चाहे जीवन में कुछ भी छोड देवा
पर मुसकुराना और उम्मीद कभी मत छोडना.
अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे अनेक हैं,
एक प्यारा सा गुड नाईट उनके लिए,
जो लाखों में एक है,
जिंदगी ऐसी ना जियो..
कि लोग 'फरियाद' करे
बल्की ऐसी जियो..
कि लोग तुम्हे 'फिर-याद' करे
इसे भी पढ़िए👌🙏😍